सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शुगर का रामबाण इलाज है इस मसाले का पानी

इस मसाले के पानी के सेवन से मिलते हैं सेहत को बहुत सारे लाभ  इस मसाले को लोग अधिकतर पराठे या सब्जी बनाने में यूज करते हैं  पोषक तत्वों से भरपूर यह मसाले का सेवन आपको कई तरह की बीमारियों से बचा भी सकता है . और इस छुपे रुस्तम मसाले का नाम है मेथी रात में मेथी को पानी में भिगो दें सुबह उठकर इस पानी को पी लें और मेथी को चबाकर खा ले इससे वजन होगा कंट्रोल अगर आप सुबह सुबह खाली पेट मेथी का पानी पीते हैं तो आपका वजन भी कंट्रोल में रहता है साथ ही मोटापा नहीं बढ़ पाता कैंसर से बचाए - मेथी मेथी में डीओसजेनिन नामक तत्व पाया जाता है जो आंतों के कैंसर से आपको बचा सकता है. किडनी की समस्याएं होती है दूर - मेथी के पानी का सेवन करने से किडनी संबंधी समस्याएं भी दूर रहती है . हार्ट के लिए है फायदेमंद - मेथी दाने के पानी का सेवन करने से हमारा ह्रदय मजबूत रहता है इसके साथ ही कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है . कब्ज करें दूर - मेथी दाने का पानी का सेवन करने से कब्ज दूर होता है और हमारा पाचन तंत्र बेहतर रहता है  एसिडिटी भी होगी दूर - मेथी के पानी का सेवन करने से एसिडिटी की समस्या से भी निजात मिल जाती है  और  डायबि

सुबह आँख खुलते ही कुछ चीजों को देखना अशुभ माना गया है , कौनसी है वो चीजें ??

सुबह आंख खुलते ही कुछ चीजों को देखना भारतीय संस्कृति में अशुभ माना गया है , ऐसा माना जाता है कि अगर कुछ खास तरह की चीजों या तस्वीरों को देखा जाए तो हमारे आने वाले समय में अशुभ घटनाएं होना शुरू हो जाता है. 1. सुबह उठकर जानवरों की आक्रामक तस्वीरें नहीं देखनी चाहिए इससे आपका पूरा दिन खराब हो सकता है और बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं. 2. हमारे घर में पड़ी हुई किसी बंद घड़ी की तरफ भी नहीं देखना चाहिए , बंद घड़ी या बुरे समय का प्रतीक मानी जाती है , ऐसा सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ऐसा करना अशुभ माना जाता है . 3. भारतीय संस्कृति में परछाई को देखना अभी अशुभ माना जाता है चाहे वह अपनी स्वयं की हो अथवा किसी और की हो. यह भी पढ़ें : -  दिमाग को अन्दर से खा जाती है ये बुरी आदतें , आज ही करे बंद पुरुषों की फर्टिलिटी पर नकारात्मक असर डालती है ये 6 चीजें

भारत की 5 वीरांगना हिन्दू रानियाँ , जिनसे घबराते थे मुग़ल और अंग्रेज

भारत का इतिहास वीरों और वीरांगनाओं की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानियों से भरा पड़ा है . किन्ही कारणों से हम भारतीय स्वयं अपने इतिहास के एक बड़े भाग को नही जान पाए है , लेकिन कोई बात नहीं हम यहाँ पर आपके लिए हमेशा कुछ नया लाने की कोशिश करते रहेंगे . आज के इस आर्टिकल में हम ऐसी भारत की 6 वीरांगना हिन्दू रानियों के बारे में जानेंगे जिनसे टक्कर लेने में मुग़ल और अंग्रेज भी घबराते थे , तो चलिए शुरू करते है : -  1. रानी दुर्गावती : - रानी दुर्गावती, भारतीय इतिहास में मध्यकालीन काल की एक प्रमुख महिला शासक थीं। वह गोंडवाना राज्य की रानी थीं और 16वीं शताब्दी में अपने समय की शक्तिशाली रानी मानी जाती थीं। रानी दुर्गावती का जन्म सन् 1524 में हुआ था और उनका निधन 24 जून 1564 को हुआ। रानी दुर्गावती का विवाह राजा दलपत शाह से हुआ था, जो जबलपुर राज्य के शासक थे। उनके पति की मृत्यु के बाद, रानी दुर्गावती ने अपने मायके के गोंडवाना राज्य का प्रशासन संभाला। रानी दुर्गावती को अपने धैर्य, साहस और न्यायप्रियता के लिए भी याद किया जाता है। 1564 में अकबर के सेनापति असफ खान ने गोंडवाना राज्य पर हमला किया। रानी दुर्ग

दिमाग को अन्दर से खा जाती है ये बुरी आदतें , आज ही करे बंद - These bad habits eat the mind from inside, stop it today

दिमाग शरीर का महत्वपूर्ण अंग है शरीर कितना भी सुंदर क्यों ना हो लेकिन दिमाग में गड़बड़ी आपकी खूबसूरती को फीका कर देती है , इसलिए हमें अपने अंदर ऐसी आदतों को बिल्कुल जगह नहीं देनी चाहिए , जिससे दिल और दिमाग पर बुरा असर पड़े. क्योंकि एक बार कोई नकारात्मक सोच आपके मन पर हावी हो जाती है तो उस से निकलना बहुत मुश्किल होता है और यह अंदर ही अंदर आपको खोखला कर देती है। आज आपको कुछ ऐसी गलत आदतों के बारे में बताएंगे जिनको आज ही आपको अपने जीवन से निकाल देना चाहिए : -  सोशल मीडिया : - आजकल लोग सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते हैं ज्यादातर समय आप अपने फोन के साथ ही गुजारते हैं जिसके कारण आप की शारीरिक गतिविधियां कम हो गई है दिनभर स्क्रीन को देखते रहने की आदत दिमाग को कमजोर बना सकती है. Hindipie.blogspot.com बहुत ज्यादा नेगेटिव न्यूज़ देखना : - भी आपके दिमाग पर बहुत बुरा असर डालता है इससे आपके अंदर नकारात्मकता और गुस्सा बढ़ जाता है , इसलिए जहां तक हो सके नेगेटिव न्यूज़ या नकारात्मक टीवी शो नहीं देखें.  Hindipie.blogspot.com लोगों से बातचीत कम करना : - इसके अलावा लोगों से बातचीत कम करना , लोगों से कटा

दुनिया की एकमात्र जीव प्रजाति जहां मादा नहीं नर होते हैं प्रेगनेंट, जानिए क्या है पूरा माजरा ?

संसार मे जलीय जीवों की लाखों प्रजातियां होती हैं. एक प्राणी तो ऐसा है जिसमें मादा नहीं, बल्कि नर गर्भधारण करते हैं. क्या आप उस जीव के बारे में जानते हैं जहां फीमेल नहीं बल्कि मेल प्रेगनेंट होते हैं? आइए आज जान लीजिए.. सी हॉर्स (SeaHorse) वो जलीय जीव हैं जिनमें मादा नहीं, बल्कि नर गर्भधारण करते हैं और बच्चे को जन्म देते हैं. हिंदी में SeaHorse को समुद्री घोड़े या अश्वमीन कहते हैं. कहीं-कहीं इन्हें सीहोर या पाइपफिश भी कहते हैं. हिंदी में SeaHorse को समुद्री घोड़े या अश्वमीन कहते हैं. कहीं-कहीं इन्हें सीहोर या पाइपफिश भी कहते हैं. अश्वमीन असल में एक विचित्र प्रकार की मछली होती हैं, जो समुद्र में रहती हैं, ये हिप्पोकैम्पस जीनस में आती हैं. नर अश्वमीन अपने बढ़ते भ्रूणों को अपनी पूंछ में लगी एक थैली में सेते हैं. यह थैली मादा स्तनधारियों के गर्भाशय के समान होती है. SeaHorse का सिर घोड़े के सिर से मिलता-जुलता है, इसलिए इसे समुद्री घोड़ा कहते हैं. इसका शरीर चिकना होता है. पूँछ सांप जैसी होती है. आपको जानकार हैरानी होगी कि यूनानियों द्वारा इस छोटे जीव को "समुद्र राक्षस" कहा जाता था. स

पुरुषों की फर्टिलिटी पर नकारात्मक असर डालती है ये 6 चीजें - These 6 things negatively affect the fertility of men

पुरुषों में इनफर्टिलिटी  पुरुषों में कई कारणों से इनफर्टिलिटी की समस्या हो जाती है, इस समस्या के लिए कुछ ख़राब आदतें भी जिम्मेदार होती है ,निम्न आदतों से कम होती है फर्टिलिटी : -  आज हम आपकों उन गलत आदतों या गलत कारणों के बारे में बताएँगे जिनके कारण पुरुषों में इनफर्टिलिटी की समस्या उत्पन्न हो जाती है : -  नशीले पदार्थों का सेवन : - तम्बाकू और एल्कोहल (शराब) जैसी चीजों का सेवन करने से वीर्य की क्वालिटी ख़राब होती जाती है और साथ ही स्पर्म काउंट भी कम हो जाता है , पुरुषों के वीर्य में सामान्य तौर प्रति मिलीलीटर स्पर्म काउंट 1.5 करोड़ से लेकर 3.9 करोड़ होता है। प्रति मिलीलीटर स्पर्म काउंट 1.5 करोड़ से कम होने पर इसका सही इलाज जरूरी हो जाता है। इसके अलावा इरेक्टाइल disfnction भी हो जाता है. मोटापा : - विशेषज्ञों के अनुसार मोटे लोगों के सीमेन की गुणवत्ता कम होती है , ऐसा उनके स्पर्म के डीएनए के अधिक मात्रा में डैमेज होने के कारण होता है. अनियमित दिनचर्या : - अनियमित दिनचर्या और ख़राब खानपान की वजह से भी स्पर्म की क्वालिटी पर बुरा और नकारात्मक असर पड़ता है. जिसके कारण निरंतर फर्टिलिटी कम होती जा

Poison और Venom... दोनों होते तो जहर ही हैं, लेकिन इनके बीच है बड़ा अंतर ! क्या आप जानते है ?

वैसे तो Poison और Venom दोनों शब्द जहर के लिए ही इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन दोनों के मायने अलग अलग हैं. इनके बीच में एक बड़ा अंतर होता है. आइए आज उसे समझते हैं. दुनिया में अलग-अलग प्रजाति के जीव और वनस्पतियां उपलब्ध हैं. सबके गुणधर्म और उपयोगिता भी अलग-अलग होती हैं. कुछ जानवरों से हमें खाने से संबंधित चीजें मिलती हैं, तो कुछ का इस्तेमाल हम अपने कार्यों को करवाने के लिए करते हैं. इसी तरह तमाम वनस्पतियों का भी हमारे जीवन में अलग-अलग महत्व है. जहां एक तरफ कुछ जीव और वनस्पतियां हमारे लिए उपयोगी होती हैं. वहीं, कुछ जीव और वनस्पतियां ऐसे भी होते हैं, जिनसे हमारी मौत तक भी हो सकती है. इस प्रकार के जीव या तो खूंखार होते हैं या फिर जहरीले होते हैं. जीवों के मामले में जहर के लिए अंग्रेजी भाषा में दो शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं, पहला है Poison और दूसरा है Venom. इन दोनों में काफी अंतर होता है, क्या आप जानते हैं ? Poison और Venom में अंतर : - वैसे तो Poison और Venom दोनों ही शब्द जहर के लिए ही इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन दोनों के मायने अलग हैं. इनके बीचमें  एक बड़ा अंतर होता है. लाइव साइंस की रि

मेरे पापा कहते थे बेटा मजबूत बनो क्योंकि मां बाप तो रहम खा लेंगे पर दुनिया रहम नही खाती !! - Funny jokes and funny one liner in hindi

"पानी के बिना ..जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है!" ऐसा दूध वाले ने बताया..  **************** एक अंग्रेज़, भारतीय रेल के Toilet में Bisleri की बोतल देख के बेहोश हो गया।😔 Oh my God!  हम तो इसे पीते हैं **************** रूठी बेगम, उड़ते बर्तन, सब नज़ारे देखेंगे  चांद को घर में लाने वाले दिन में तारे देखेंगे ***2********** अब मुझे ऐतबार नहीं है किसी की बातों पर मैं ताला लगाकर भी तीन बार खीचता हूं Hindipie.blogspot.com ****************** जिनके दिल अच्छे होते हैं उनकी किस्मत खराब होती है ****************** मदारी अनपढ़ होता है, लेकिन पढे़-लिखों से ताली बजवाता हैं..! यह बिकुल वैसा है है जैसे नेता जी अनपढ़ होते है पर आईएएस ओर आईपीएस उन्हें सलाम करते है ******************* वो तुम्हे नहाने के फायदे  गिनाएंगे लेकिन,☞😬 तुम "जल है तो कल है" पे अड़े रहना।☝🏾😆 ********************* हम कर सकें उनसे गुफ्तगू हमारे हालात कुछ ऐसे न थे.... गोलगप्पा वाला सामने से गुजर गया,और मेरे जेब में पैसे न थे..!! #कंगाल_शायर *************** बहुत लिखी..तेरी मोहब्बत पर शायरी... अब तेरी करतूतों पर...क

इस मिलावट के युग मे केवल बिजली विभाग ही है जो असली माल बेचता है। यकीन नहीं हो तो हाथ लगा कर देख लो। - Funny jokes and one liners

 दिवस कमजोर का मनाया जाता है, जैसे महिला दिवस, अध्यापक दिवस, मजदूर दिवस । कभी थानेदार दिवस नहीं मनाया जाता। - हरिशंकर परसाई ************************* पुरुषों के साथ समाज में इतना भेदभाव है की कविताओं तक में मछली ही जल कि  रानी है... मगरमच्छ का तो कहीं अता पता ही नही है... पैसा ज्यादा हो तो लोग, रेत देखने भी दुबई जाते हैं... ****************** "तुम्हारी आंखों में एक अजीब सा दर्द, एक सूनापन सा छुपा हुआ है जो तुम किसी से नही बता नहीं पातीं या शायद तुम्हे कोई सुनना या समझना ही नही चाहता।" ये वो मारक लाइन है जिससे बहुत कम लड़कियां ही इनकार कर पाती है Hindipie.blogspot.com ******************* दोस्त की किडनी में पथरी थी फिर मैंने सलाह दी तो बियर पीना शुरू किया, केवल 3 महीने में ही उसकी पथरी निकल गई और अगले 3 साल में किडनी भी..!! ****************** रंगभेद तो हम सब में तभी पैदा हो गया था, जब कैरम की सफ़ेद गोटी 20 की और काली गोटी 10 की मानी जाती थी 😃 ******************* तुम किसी राजनीतिक दल से जुड़ना  वो झूठे वादे बहुत काम आएंगे तुम्हारे ****************** मेरी  लाश पे कोई  तमाशा ना लग

उसके दिल में भी वैसी ही भीड़ है जैसे रविवार को नाई की दुकान में होती है। - Funny jokes and one liners

अगर बेवफाओ के सर पर सिंग होते तो कुछ लड़कियां बारहसिंगा होती... ******************************** काश! कि तुम इतवार होती, हफ्ते में तो एक बार मुलाकात होती..! *************************** मैं खाता हूँ लिपस्टिक उसकी वो खाती है गुटखा मेरा, हमारा प्यार भी बहुत रंगीन है साहब। **************************** शादी के लिए सरकारी नौकरी का कोटा  और.. सुबह हल्का होने के लिए लोटा ज़िंदगी में बहुत मायने रखता है.... Hindipie.blogspot.com ******************************* गर्लफ्रेंड के साथ आइस्क्रीम खाने का सबसे बड़ा नुकसान ये है कि आइस्क्रीम के कप का ढक्कन बिना चाटे फेंकना पड़ता है... दर्जी अब सलवारों में जेब लगाने लगे हैं। लड़कियों को यहां तक आने में ज़माने लगे हैं।। ~ भास्कर कविश माली चाहे कितना भी चौकन्ना हो फूल और तितली में रिश्ता हो जाता है ************** जिस दिन से शूर्पनखा की नाक कटी है, औरतों ने यह तय कर लिया है कि वे प्रेम का प्रस्ताव पुरुषों की तरफ़ से आने देंगी, खुद पहल नहीं करेंगी। ~ गोपालप्रसाद व्यास *************** हसीनों से मिलें नज़रें अट्रैक्शन हो भी सकता है,  चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो

लड़कियों का रोना तब ही सच्चा मानो जब आंखों के साथ साथ नाक से भी पानी बहने लगे... -Jokes in hindi | funny jokes part #4

बेहद सलीके से दिल तोड़ने का आदी है, ये इश्क़ बड़ा सुलझा हुआ आतंकवादी है... ***************** बाप मना नहीं करता बेटी को ऊंची उड़ान से... बस डरता है की बाज बहुत है आसमान में...। ************************ सारे जानवर “लिव इन रिलेशनशिप” में ही रहते हैं,  “वैवाहिक व्यवस्था” मनुष्यों को सभ्य बनाती है.... **************** कुछ लोग तो सुबह उठकर घूमने इसलिए नही जाते है की जब धरती घूम रही है तो अपने को घूमने की जरूरत क्या है..... ************** शादी के बाद अकसर ये मसले हो जाते है, बीवी मोटी और मर्द टकले हो जाते हैं..  *************** ये लड़कियां इतना टाइट जीन्स कैसे पहन लेती हैं,  हम पहनते हैं तो जीन्स उतारते वक्त साला कच्छा भी साथ मे निकल जाता है 😪😹 *************** वजन कम करने की सोच रहा था...... - कि गाजर के हलुवे ने मुझे देखा,, फिर मैंने गाजर के हलुवे को देखा..... फिर क्या.... गाजर के हलुवे का वजन कम हो गया,,,,! *************** मैं SBI बैंक गया था कुछ काम से ... और 4 घण्टे बाद मुझे अहसास हुआ कि ... विजय माल्या ने इनके साथ ठीक ही किया ! *************** अब तो बस अगर ललकियों का पर्स छीनकर भागूं त

कई विवाह समारोहों में सूक्ष्मता से की गई रिसर्च का रिज़ल्ट - Funny jokes and one liner in hindi

 1: हर बारात में सात आठ महिलाऐं और कन्याएं खुले बाल रखती हैं, जिन्हें गर्दन टेढ़ी करके कभी आगे तो कभी पीछे करने का प्रयास करती है। दरअसल उन्हें पता ही नहीं होता कितने प्नतिशत बाल आगे और कितने प्रतिशत पीछे रखने है ? 2 : "ये देश है वीर जवानों का" इस गीत पर वही लोग नाचते हैं, जिन्हें नाचना नहीं आता या जिनसे जबरन नाचने की मनुहार की जाती है। अधिकांश नर्तक 45 की उमर के उपर होते हैं। 3 : सभी महिलाओं के स्टेप समान होते हैं बस देखने वालों को अलग अलग लगता है  4: महिलाओं की स्कीन 'सर्दीप्रूफ' होती है सन्दर्भ : बैकलेस, स्लीव लेस 5 : पटाखों की सबसे बड़ी लड़ी, लड़की के घर के बाहर ही फोड़ी जाती है। 6 : स्टेज पर भले ही हनी सिंह हो पर बारात गन्तव्य तक पहुँचने पर गाना राजेन्द्र कुमार ही गाएगा 'बहारों फूल बरसाओ मेरा मेहबूब आया है' । 7: जो आदमी लगातार मुंह में पान गुटखा दबा रखे समझो वह 'फील गुड' में है मतलब उसने दारू पी रखी है। 8 : बहुत सी बारातों में दूल्हे का सबसे विश्वास पात्र दोस्त वही होता है, जिसके पास दारू वाले कार की चाबी हो । बारात के लास्ट में चलने वाली वैन का संचालन

शहर की दवा और गाँव की हवा बराबर होती है।

तुम अपने दरवाजे पे लिखवा क्यों नहीं देती, हमारे यहाँ सभी प्रकार के दिल तोड़े जाते हैं। **************************** हम हार्डवेयर थे, हार्डवेयर ही रह गए वो सॉफ्टवेयर थी, अपडेट होती रही😂 बाद में किसी और ने उसे install कर लिया ****************************** ब्रेकअप तभी करें,  जब आपके पास बैकअप हो.. 😝😝😝 ******************** आने वाली पीढियां शराब सिगरेट के दुष्परिणामों के साथ साथ  अपने बच्चों को ये भी सिखाएंगी की बेटा  दूसरों का रिचार्ज करवाना बहुत गलत आदत है  Hindipie.blogspot.com ********************* दोस्त दो प्रकार के होते है, एक वो जो सुदामा को भी अपना मित्र बना ले एक वो जो अच्छे भले को सुदामा बना दें..😂👻 ********************* अगर ट्रेन में टिकट न लो तो चना बेकने बाला भी टीटी नजर आता है ********************** एक लड़की को नापसंद पुरुष का प्रेम भी हवस लगता है, जबकि पसंद आने वाले पुरुष की हवस में भी प्रेम नजर आता है *********************** धूप में बाप जलता है चूल्हे पर माँ जलती है.. तब जाकर कहीँ  औलाद पलती है... *********************** जब किस्मत ही खराब हो तो सूरज नाम के बंन्दे की ज

मोहल्ले में एक दो भाभी ऐसी जरूर होती है जो "सबका साथ सबका विकास " पर पूरा ध्यान रखती है - Funny jokes and funny one liner

 इंसान को समय के साथ बदल जाना चाहिए, अब मुझे ही देख लीजिये गर्मियों में मैं रोज नहाता था..!! * चूम लेती है लटक कर कभी चेहरा, कभी लब.. तुम ने जुल्फों को बहोत सर पर चढ़ा रखा है..! वो स्माईल भी देगी.. वो झप्पी भी देगी.. तुम अपना बटवा भरा रखना.. वो पप्पी भी देगी ************** अकेले हम ही नही शामिल इस जुर्म में, Hindipie.blogspot.com नजरें जब मिलीं थी तो " बत्तीसी" तुमने भी दिखाई थी ************** हम कुछ इस तरह उसकी कदर करते रहे..  आशिक तो न बने धीरे से उसके ब्रदर बनते रहे... *************** आज डॉक्टर के पास गया व कहा कि लगता है मेरी बॉडी में विटामिन D कम हो गया है... डॉक्टर ने कहा तुझे कैसे पता की विटामिन D ही कम हुआ है...  मेने कहा 2 दिन से मुझे दस्त हो गए है D for विटामिन D व D for दस्त... **************** हमारे ज़माने में oral का मतलब exam होता था  ***************** चाहने वाले कम हो जाए तो चलेगा लेकिन... जलने वालो की संख्या बढती रहनी चाहिए **************** भाई दस्त के साथ अगर खांसी हो जाए तो खांसने के लिए भी कमोड पर बैठना पड़ता है। **************** जब दिल न लगे दिलदार हमारी ग