सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मोहल्ले में एक दो भाभी ऐसी जरूर होती है जो "सबका साथ सबका विकास " पर पूरा ध्यान रखती है - Funny jokes and funny one liner

 इंसान को समय के साथ बदल जाना चाहिए, अब मुझे ही देख लीजिये गर्मियों में मैं रोज नहाता था..!!


* चूम लेती है लटक कर कभी चेहरा, कभी लब..

तुम ने जुल्फों को बहोत सर पर चढ़ा रखा है..!

वो स्माईल भी देगी.. वो झप्पी भी देगी..
तुम अपना बटवा भरा रखना.. वो पप्पी भी देगी




**************

अकेले हम ही नही शामिल इस जुर्म में,


नजरें जब मिलीं थी तो " बत्तीसी" तुमने भी दिखाई थी

**************

हम कुछ इस तरह उसकी कदर करते

रहे..  आशिक तो न बने धीरे से उसके ब्रदर बनते रहे...

***************

आज डॉक्टर के पास गया व कहा कि लगता है मेरी बॉडी में विटामिन D कम हो गया है... डॉक्टर ने कहा तुझे कैसे पता की विटामिन D ही कम हुआ

है... 

मेने कहा 2 दिन से मुझे दस्त हो गए है D for विटामिन D व D for दस्त...

****************

हमारे ज़माने में oral का मतलब exam होता था 

*****************

चाहने वाले कम हो जाए तो चलेगा

लेकिन... जलने वालो की संख्या बढती रहनी चाहिए

****************

भाई दस्त के साथ अगर खांसी हो जाए

तो खांसने के लिए भी कमोड पर बैठना पड़ता है।

****************

जब दिल न लगे दिलदार हमारी गली आ जाना ..

इस गीत में प्रेमिका अपने बाबू को कूटवाना चाहती हैं

****************

महिलाओं के पैरों के

मौजे में अँगूठा अलग से दिया जाता हैं, पुरुषों को आखिर ये कौन सी सुविधा है, जिससे हम

पुरुष वंचित हैं।

*****************

अगर मैं रामायण या महाभारत काल में पैदा हुआ होता तो,

मेरी करतूतों की वजह से अब तक

हजार - दो हजार श्राप तो मिल

ही गए होते।

***********************

कभी कभी तो मुझे लगता है ...

हम अंग्रेजों से नही... अंग्रेज हमसे

आजाद हुए हैं 

**********************

मेरे शहर में क्यूं इतना धुआं छाया है,

लगता है फिर किसी

झोपली वाले आशिक ने प्रेम पत्र जलाया है ..

*****************

इतिहास गवाह है, कर्ण के बाद केवल वकील ही ऐसा व्यक्ति है जो यह जानते हुए भी कि आप गलत हो आपका अंतिम समय तक साथ देता है।

******************

न उम्र की सीमा हो न हो जन्मों का बंधन...
यहां कवि कहना चाहता है कि कोई भी हो सब चलेगी...

*******************

ठंड भी कितना रोमेंटिक मौसम है ना ,

गर्लफ्रेंड से गरम गरम बातें करो तो मना नहीं करती ..!!

😂😂😂😂 Hindipie.blogspot.com

*******************

जब भी घर वालो को बोलता हूं कि सर्दी बढ़ गई है, नया कम्बल निकाल के दे देते है, 
पता नही , इशारा कब समझेंगे...🤣

*******************

कुछ दोस्त दवा के बराबर होते हैं ..!❤️

******************

मजबूरी में बोला गया झूठ 
भगवान भी माफ कर देता है...
इसलिए महिलाओं की तारीफ़ करने में 
बिल्कुल भी ना हिचकिचाएं...

******************

मुझे एक बात समझ में नहीं आती है की जब अपन सब चांद पर बस जायेंगे तो करवा चौथ कैसे मनाएंगे....

******************


लड़का होना भी कहाँ आसान है साहब,
आधे से ज्यादा सपने तो दूसरों के पूरे करने पड़ते है Hindipie.blogspot.com

******************

औरत अमूमन मर्द की बराबरी चाहती है... लेकिन जरा सी भी मूछें निकल आएं तो... भागम भाग पार्लर पहुंच जाती है..!

*******************

जिस मर्द का दिल प्रेम से भरा रहता है...
उस घर की कामवाली बाई के मालकिन बनने के अवसर 10 गुना अधिक होते है...

*****************×**

मैंने उसको इतना देखा, इतना देखा , इतना देखा

 जितना देखा जा सकता था
 
लेकिन फिर भी दो आँखों से कितना देखा जा सकता था

**********************

दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा... कुकुर बना के छोड़ा 😌

**********************

देखा जाए तो अपने देश मे सेक्स एजुकेशन की जरूरत नही, क्योंकि एक उम्र तक आते आते हमारे दोस्त ही हमे सबकुछ सीखा पढ़ा देते है... जिंदगी की हर बात हम स्कूल में ही सीखे... ऐसा जरूरी नहीं...!

**********************

एक बात आज तक नही समझ आई कि ये हॉरर फिल्म वाले bossdk  दरवाजों में तेल क्यों नही डालते है...

*********************** Hindipie.blogspot.com

लड़कियां चाहे जितना मर्जी पढ़ लिख ले और पैसा कमा ले
लेकिन कभी बड़ा "आदमी" नही बन सकती..

***********************

आपको पता है 
आत्माराम नाम के लड़के की शांति से शादी हो गई..
इस तरह आत्मा को
शांति मिली...

***********************

जितने गिरे हुए लोग मिले 
अगर उतने गिरे हुए पैसे  मिलते 
तो आज अमेरिका में मेरा भी फ्लैट होता...

**********************

अगर लड़का बहस में लड़की से जीत रहा है.
😂
तो समझ लीजिए ब्रेकअप तय है... Hindipie.blogspot.com


********************

नए कमरों में अब चीजें पुरानी कौन रखता है 
परिंदों के लिए प्यालों में पानी कौन रखता है..

एक हम हैं जो सम्भाले हैं विरासत को, 
वरना सलीके से बुजर्गो की निशानी कौन रखता है ।।

*******************

इतिहास गवाह है 
जब जब लड़को की लड़कियों से करीबी बड़ी है....
तब तब लड़को में गरीबी बड़ी है...

******************

काश इंसान मे भी "साइड मिरर" लगा होता ...
तो पीठ पीछे वार करने वालो से बचा होता ...

*******************

विद्या ददाति सरकारी नौकरी !
सरकारी नौकरी ददाति सुंदर पत्नी !!

*******************

बजट है मेरा अल्टो का, तेरे ऑडी वाले ठाठ प्रिये..

तुम बुलेट ट्रेन हो मोदी की, मैं पटरी पे बैठा जाट प्रिये...!😍😜😘

*******************

Hum लड़के तारे तोड़ लाने के बदले बर्तन धोने का वादा करे तो लड़कीया ज्यादा इम्प्रेस होंगी। 😁😜🤣

******************

इश्क वालो को फुर्सत ही कहां, जो वो गम लिखेंगे....

कलम इधर लाओ, बेवफाओ के बारे में हम लिखेंगे 😐😐 Hindipie.blogspot.com

*******************

बहुत   टैलेंटेड  होते  है  वो 🤵 लड़के  
 
जो  गर्लफ्रेंड 👩  से  भी  पैसे  उधार  
माँग  लेते  है  😂😂😂
*****************

बगीचे में बगीचा बगीचे में बन्दर
मेरा बाबू मेरे दिल के अन्दर......❤️

****************

मेरी कचरे वाली गाड़ी में कचरा डालते वक़्त एक आंटी जी ने मुझे इस अदा से देखा मानों गाड़ी में कचरा नहीं फूल डाल रही हो 😍😂

*****************

इस बार ऐसी ठंडी पड़ेगी की तलाक दिलाने वाले वकील भूखे मर जाएंगे😁🤭😂

*****************

टॉयलेट में लड़की से चैट कर रहा लड़का तब तक कमोड से उठने की नही सोचता है जब तक उस हरामी के पैरो पर लकवा न लग जाये...

*******×***××*********

यदि आपकी सरकारी नोकरी है तो आपको न तो किसी फेयरनेस क्रीम की जरूरत है न ही जिम जाने की...
यदि आपकी शक्ल बैंगन जैसी है तो भी शाही पनीर आपका इंतजार कर रहा है...

*************************

1मिठाई की दुकान के बाहर लिखी हुई कुछ मधुर प्यारी  पंक्तियाँ .....

👉 यहां आपकी पड़ोसन जैसी मीठी ☺ "मिठॉइयॉं...

और 

आपकी पत्नी से भी तीखा  "नमकीन" मिलेगा...

😆😜😉😝😂
👏👏👏

********************

कभी कभी तो मुझे लगता है BC उत्तरप्रदेश ने जितने बाहुबली नेता दिए है उतने तो अमरीका ने होलिवुड को विलेंन भी नहि दिए है 😂😂😂😂😂 Hindipie.blogspot.com

*********************

कुछ 💃Ladies इतनी ज्यादा कंजूस होती है,

कि जिंदगी भर अपना दिल किसी को नहीं देती !!
😅😜🤓😀🤣
***********************


तुम मर्सीडीज की लग्जरी गाड़ी सी, मैं हूं नैनो की कार प्रिये।

तुम कलक्टर हो किसी जिले की, मैं लौंडा बेरोजगार प्रिये।।
😐😐😒😒

********************

मेरा खोपड़ा उस समय भन्ना गया जब एक ट्रक के पीछे लिखा देखा कुत्ते से सावधान...
जबकि कुत्तो को खुद के ऊपर लिखना चाहिए ट्रकों से सावधान...
********************

कोई नहीं देगा तेरा साथ, यहां तुझे लड़ना भी खुद है और सम्हलना भी खुद है...!


********************

कि अब आराम-ए-दिल कहाँ तक किया जाए
 समझ नही आता कि अब क्या किया जाए...

हमें आदत नही हैं गैरों में जीने की 
ऐसे अपनो में भी कहाँ तक जिया जाए...

तबीयत बिगाड़ देता हैं ज़्यादा मीठे का शौक़
बेहतर हैं ऐसे शक़्स से किनारा किया जाए...

********************

नौकरी वालों की बस दो उम्मीदें
या तो तनख्वाह आ जाये या इतवार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो - सामूहिक गीत | jivan me kuch karna hai to man ke maare mat baitho - Samuhik geet

प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ चलने वाला मंजिल पाता, बैठा पीछे रहता है । ठहरा पानी सड़ने लगता, बहता निर्मल होता है पाँव मिले हैं चलने के खातिर, पाँव पसारे मत बैठो जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ तेज दौड़ने वाला खरहा, दो पाँव चलकर हार गया । धीरे-धीरे चलता कछुआ, देखो बाजी मार गया चलो कदम से कदम मिलाकर, दूर किनारे मत बैठो  आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ धरती चलती तारे चलते, चाँद रात भर चलता है । किरणों का उपहार बांटने, सूरज रोज निकलता है हवा चले तो महक बिखरे, तुम भी ठाले मत बैठो आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥

Happy father's day top 10 stories in hindi stories | Father's day ki kahaniyan hindi me

हर पिता असाधारण होता है, क्योंकि उनके संघर्ष, जिजीविषा और अनुभव के आगे हर चुनौती छोटी है । इस लेख में है आपके लिए father's day पर 10 कहानियां लेकर आए है जो आपको जरूर पसंद आएंगी। 1. सम्मान का संकल्प बात उन दिनों की है. जब मुझे आठवीं के रिजल्ट के बाद बाद भविष्य के लिए नौवीं कक्षा में किस सब्जेक्ट कार चुनना है, यह तय करना था। लापरवाही के चलते मैं यह डिसाइड नहीं कर सका कि कौन-सी ब्रांच में एडमिशन लेना है। इसी बीच एडमिशन की डेट निकल जाने का पता चला तो मैं दौड़ा-दौड़ा स्कूल गया। अध्यापक से बात की तो उन्होंने कहा, तारीख निकल चुकी है। अब तुम्हारा एडमिशन नहीं हो सकता। मैंने स्कूल के प्रिंसिपल से अनुरोध किया तो वो भी बोले, तुम लेट हो गए। मैंने कहा, ठीक है। पर मैं पिताजी को क्या जवाब दूंगा ? मेरी तो हिम्मत भी नहीं होगी। मैं उन्हें भेजता हूं। आप ही उन्हें बता देना। यह सुनते ही प्रिंसिपल बोले, 'अरे, उन्हें मत भेजना।' मैं मायूस होकर घर पहुंचा तो पिताजी मेरा इंतजार ही कर रहे थे। उन्होंने पूछा एडमिशन हुआ क्या? मैंने कहा, प्रिंसिपल साहब से आप ही पूछ लीजिए। इस पर पिताजी मेरा हाथ पकड़कर स्कूल...

तृप्ति डिमरी की जीवनी - Tripti dimri ki jivni in Hindi

तृप्ति डिमरी ने अपने फिल्मी करियर में अपनी पहचान बनाने के लिए कई संघर्ष किए हैं। उनकी खासियत है कि वे प्रामाणिक और भावनात्मक रूप से गहरी भूमिकाओं को प्राथमिकता देती हैं। यहां उनकी जीवनी के कुछ और पहलू दिए गए हैं। प्रारंभिक जीवन तृप्ति का जन्म 23 फरवरी 1994 को हुआ। उनका परिवार उत्तराखंड से है, लेकिन उनका पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। बचपन से ही उन्हें अभिनय और कला के प्रति रुचि थी। वे न केवल पढ़ाई में बल्कि सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय थीं। करियर की शुरुआत पोस्टर बॉयज (2017): इस फिल्म में तृप्ति का किरदार छोटा था, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय कौशल से ध्यान आकर्षित किया। लैला मजनू (2018): इम्तियाज अली द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में तृप्ति ने लैला का किरदार निभाया। उनकी मासूमियत और गहराई से भरी अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बुलबुल (2020): नेटफ्लिक्स की इस फिल्म ने तृप्ति के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इसमें उन्होंने एक रहस्यमय और सशक्त महिला का किरदार निभाया। प्रसिद्धि और प्रशंसा तृप्ति को उनकी फिल्मों के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं। फिल्मफेयर ...