सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Happy father's day stories | Father's day ki kahaniyan hindi me

हाल की पोस्ट

Hindi kahani - फोन नम्बर किसी को नही देना

मैं शर्ट खरीदने के लिये एक प्रतिष्ठित शो रूम के लिए गाड़ी से जा रहा था कि फोन की घण्टी बज उठी, “सर, महावीर होटल से बोल रहे हैं, हमारे यहाँ गुजराती-फ़ूड-फेस्टिवल चल रहा है। पिछली बार भी आप आये थे। आप विजिटर बुक में अच्छे कमेंट्स देकर गए थे, सर!” “देखता हूँ”, कहकर मैंने फोन बंद कर दिया। गाड़ी, थोड़ी आगे चली ही होगी कि फिर से एक कॉल आया, “सर, आपके जूते घिस गए होंगे। नए ले लीजिए।" "कौन बोल रहे हो, भाई? आपको कैसे पता चला मेरे जूते घिस गए हैं?" "सर, मैं सुंदर फुटवियर से बोल रहा हूँ। हमारी दुकान से आपने डेढ़ साल पहले जूते खरीदे थे। हमारा कंप्यूटर बता रहा है आपके जूते फट रहे होंगे या फटने ही वाले होंगे!” "भैया, क्या ये जरुरी है कि मेरे पास एक जोड़ी जूते ही हों? वक़्त-बेवक्त इस तरह फोन करना कहाँ की सभ्यता है, मेरे भाई?", कह कर मैंने फिर फोन काट दिया। मैंने फोन काटा ही था कि घण्टी वापस घनघना उठी, “सर, आपकी गाड़ी की सर्विसिंग ड्यू हो गई है, छह महीने हो गए हैं।” "भाई, आपको क्यों परेशानी हो रही है? मेरी गाड़ी की मैं सर्विसिंग करवाऊँ या न करवाऊँ? मेरी मर्ज़ी। कोई प्राइवेसी

ईदगाह Modern Eidgah

रमज़ान के पूरे तीस रोजों के बाद ईद आई है. कितना मनोहर, कितना सुहावना प्रभात है. वृक्षों पर कुछ अजीब हरियाली है, खेतों में कुछ अजीब रौनक है,जोलहे हग रहे हैं, आसमान पर कुछ अजीब लालिमा है. आज का सूर्य देखो, कितना प्यारा, कितना शीतल है, मानो संसार को ईद पे फटने की बधाई दे रहा है. गांव में कितनी हलचल है. ईदगाह जाने की तैयारियाँ हो रही हैं. किसी के कुरते में बटन नहीं है, पड़ोस के घर से सुई-तागा लाने को दौड़ा जा रहा है. किसी की सुसाइड वेस्ट से ग्रेनेड निकल गए है. किसी के जूते कड़े हो गए हैं, उनमें तेल डालने के लिए तेली जी के घर भागा जाता है. किसी की राइफल में कारतूस खत्म हो गए हैं, भाग के मौलवी के यहां से मैगज़ीन लाने जा रहा हैं . कोई बकरी के तेल लगा रहा हैं, रात को मौज लेनी हैं  जल्दी-जल्दी बैलों को सानी-पानी दे दें. ईदगाह से लौटते-लौटते दोपहर हो जाएगी. फिर उनके कबाब पराठे भी बनाने है . तीन कोस का पैदल रास्ता, फिर सैकड़ों आदमियों से मिलना,भेंट करना. दोपहर के पहले लौटना असंभव है और अगर उससे पहले ही फट गए तो हमेशा के लिए लौटना मुश्किल हो जाएगा. लड़के सबसे ज्यादा प्रसन्न हैं. किसी ने एक रोज़ा रख

Hindi kahani - खाली हाथ पिताजी के सामने

खाली हाथ प्रतिदिन की तरह आज भी मैंने शाम को ऑफिस से घर लौटने पर पोर्च में बाईक खड़ी की। बारामदे में कुर्सी पर बैठे बाबूजी आज भी एकटक मुझे ही देख रहे थे। मेरे एक हाथ में बैग था और दूसरा हाथ खाली। मैं वहीं बारामदे में उनके पास ही खाली पड़ी कुर्सी पर बैठ गया और पूछा कैसे हो ? सब ठीक तो है ना ? - हां बेटा। - - और तुम? - - अच्छा हूं। - पिछले दो वर्षों से, जब से माँ का देहांत हुआ है, यही क्रम चल रहा था। शाम को जब ऑफिस से लौटता तो बाबूजी मुझे दालान में रखी कुर्सी पर बैठे मिलते, लगता जैसे वे मेरी ही प्रतीक्षा कर रहे हों। मुझे वे एक मासूम बच्चे की तरह गेट खुलने की ही प्रतीक्षा करते हुए मिलते। इसके बाद वे बाहर घूमने चले जाते और मैं अपने कामो में व्यस्त हो जाता। आज न जाने क्यों मुझे लगा कि बाबूजी मेरे हाथो की ओर भी देखते है। क्या देखते है, मेरी समझ में न आया। अपनी टीचर की नौकरी व घर-गृहस्थी में व्यस्त प्रीति दीदी हर बार की अपेक्षा इस बार रक्षाबंधन पर एक दिन रूकने का प्रोग्राम बना कर आई थीं। मेरी पत्नी रेनू दोनों बच्चों को लेकर दोपहर में दीदी से राखी बंधवाकर अपने भाई को राखी बांधने मायके

शरण मे आये है हम तुम्हारी, दया करो हे दयालु भगवन

शरण में आये हैं हम तुम्हारी, दया करो हे दयालु भगवन, सम्हालो बिगड़ी दशा हमारी, दया करो हे दयालु भगवन, शरण में आये हैं हम तुम्हारी, दया करो हे दयालु भगवन, सम्हालो बिगड़ी दशा हमारी, दया करो हे दयालु भगवन, न हम में बल है, न हम में शक्ति, न हम में साधन, न हम में भक्ति, तुम्हारे दर के हैं हम भिखारी, दया करो हे दयालु भगवन, शरण में आये हैं हम तुम्हारी, दया करो हे दयालु भगवन, जो तुम पिता हो, तो हम हैं बालक, जो तुम हो स्वामी, तो हम हैं सेवक, जो तुम हो ठाकुर, तो हम पुजारी,दया करो हे दयालु भगवन, शरण में आये हैं हम तुम्हारी, दया करो हे दयालु भगवन, भले जो हैं हम, तो हैं तुम्हारे, बुरे जो हैं हम, तो हैं तुम्हारे,तुम्हारे हो कर भी हम दुखारी,दया करो हे दयालु भगवन, शरण में आये हैं हम तुम्हारी, दया करो हे दयालु भगवन, शरण में आये हैं हम तुम्हारी, दया करो हे दयालु भगवन, सम्हालो बिगड़ी दशा हमारी, दया करो हे दयालु भगवन, sharn me aaye hai hum tumhari daya karo he dayalu bhagwan sharan me aaye hain ham tumhaari, daya karo he dayaalu bhagavan, samhaalo bigadi dsha hamaari, daya karo he dayaalu bhagavann na ham

Hindi kahaniyan - गर्भवती महिला के पेट में बैल का सिंग

यह रुहानीयत भरी सत्य घटना एक अचंभित और रौंगटे खड़े कर देने वाले अनुभव के बारे में है जो आरंभ से अंत तक एक साँस में पढ़ने लायक है। जो मन गदगद हो जाए वैसे बताती है कि ईश्वर द्वारा भेजे गए  गुरू कब और किस रूप में प्रकट होते हैं यह कहना बहुत मुश्किल है। मैंने अपनी पहली नौकरी अलीबाग के अस्पताल में शुरू की। आने वाला प्रत्येक केस मेरी पुस्तकों से बढ़कर मुझे नया ज्ञान देता। प्रत्येक मरीज मुझे कुछ ना कुछ सिखाता। ऐसे ही एक दिन दोपहर में एक महिला आई। विवाह के 11 वर्ष बाद गर्भवती हुई। पर क्या हुआ? अलीबाग के सड़कों पर आवारा घूमते साँड ने उसे पेट में सींग मार दिया । अस्पताल में उसे लाने के बाद पहली नजर टपमें घाव देखने पर पेट का एक हिस्सा जख्मी था और गर्भाशय की दीवार के दरार से एक शिशु का हाथ बाहर झाँक रहा था मानों कह रहा हो कि मुझे बचा लो। एक क्षण में दिमाग में इतनी सारी बातें घूम गईं। माँ की जान बच सकती थी क्योंकि पेट का घाव गंभीर नहीं था। लेकिन गर्भाशय की दीवार को सिलना वो भी बालक का हाथ अंदर करके असंभव जान पड़ता था। परिवार ने स्पष्ट कह दिया कि माँ की जान बचाना जरूरी है। लेकिन मैं उस

Hindi kahaniyan - हैंडसम नौजवान

तृप्ति काफी देर से देख रही थी पापा जबसे ऑफिस से लौटे हैं, मम्मी से पता नहीं क्या बातें किए जा रहे हैं, मुझे कुछ समझ भी नहीं आ रहा, कान लगा तो रही हूं, पर कुछ पल्ले नहीं पड़ा, थोड़ी देर बाद दोनो मेरे कमरे में आए और बोले, "पापा के दोस्त हैं न श्याम अंकल, उन्होंने तुम्हारा हाथ मांगा है अपने बेटे राजीव के लिए, दोनो के चेहरे से खुशी टपकी सी पड़ रही थी राजीव बैंक मैनेजर था, मैने काफी टाइम से उसे देखा तो नहीं था, पर काफी पुरानी पारिवारिक मित्रता थी दोनो परिवारों में। बात तो मेरे भी खुश होने की थी, पर मैं खुश क्यों नहीं हो पा रही थी, कारण भी मैं जानती थी, अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में जबसे उसके, भाई अरविंद को देखा, तबसे, दिलो दिमाग पर वही छाया हुआ था, उसका भी मुझे बार बार देखना, कहीं न कहीं मुझे बहुत खुशी दे रहा था, सच कहूं तो हमारी जोड़ी जैसे उपर से बनकर आई हो, ऐसी जोड़ी थी हमारी, मेरी सहेली भी मुझे चिढ़ाने लगी थी, जल्दी ही तुझे अपनी भाभी बनाकर लाऊंगी, थोड़ा इंतजार कर। मैं तो मन ही मन कल्पनाओं में उसे अपना बना चुकी थी, दिन रात उसी के ख्यालों में गुम रहने लगी थी, ऐसे में राजीव