सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

इस मिलावट के युग मे केवल बिजली विभाग ही है जो असली माल बेचता है। यकीन नहीं हो तो हाथ लगा कर देख लो। - Funny jokes and one liners

 दिवस कमजोर का मनाया जाता है, जैसे महिला दिवस, अध्यापक दिवस, मजदूर दिवस । कभी थानेदार दिवस नहीं मनाया जाता। - हरिशंकर परसाई

*************************

पुरुषों के साथ समाज में इतना

भेदभाव है की

कविताओं तक में मछली ही जल कि 

रानी है...

मगरमच्छ का तो कहीं अता पता ही नही है...




पैसा ज्यादा हो तो लोग,

रेत देखने भी दुबई जाते हैं...


******************


"तुम्हारी आंखों में एक अजीब सा दर्द, एक सूनापन सा छुपा हुआ है जो तुम किसी से नही बता नहीं पातीं या शायद तुम्हे कोई सुनना या समझना ही नही चाहता।"

ये वो मारक लाइन है जिससे बहुत कम लड़कियां ही इनकार कर पाती है Hindipie.blogspot.com


*******************


दोस्त की किडनी में पथरी थी फिर मैंने सलाह दी तो बियर पीना शुरू किया,

केवल 3 महीने में ही उसकी पथरी निकल गई और अगले 3 साल में किडनी भी..!!


******************


रंगभेद तो हम सब में तभी पैदा हो गया था,


जब कैरम की सफ़ेद गोटी 20 की और

काली गोटी 10 की मानी जाती थी

😃


*******************


तुम किसी राजनीतिक दल से जुड़ना 


वो झूठे वादे बहुत काम आएंगे तुम्हारे


******************


मेरी  लाश पे कोई  तमाशा ना लगाया जाए,

जिसको दुख हो उसे मेरे साथ जलाया जाए ।।


*******************

पहला महबूब हरामी हो ,

तो दूसरी मोहब्बत जायज़ है Hindipie.blogspot.com


******************


पका अमरूद खाने से कब्ज ठीक होती है,यह अनुभव करने के बाद अंग्रेजों ने उसका नाम गूआवा रखा । 

सच में 😝😂


*******************


चिंता मत करो शादी के बाद पता चल जाएगा कि,

झाड़ू मारते वक़्त आगे और पोछा मारते वक़्त पीछे जाया जाता है.!!


😉😹


*******************


कॉपी कॉपी कहा चली, चली गुरु के पास।

गुरु इतने नम्बर देदे, चेला हो जाये पास।।


*******************


उसको लाइन मारने गए थे हम

देखा तो वहाँ भी लाइन लगी थी।


*******************


ए लकड़ी ए लकड़ी

क्यों पड़ी हो झाड़ में ?

आ जाओ घुस जाओ ........


*********************


इतनी आसान नही होती आशिक़ी

महबूबा का कुत्ता भी मरे तो...😆😆😆

चिल्ला-चिल्ला के रोना पड़ता है 😢🤣


********************

एक बीवी हमेशा आपसे लड़ेगी

लेकिन दो बीवीयां हमेशा

आपके लिए लड़ेगी,

दो शादियां करें जिंदगी सुकून से गुजारें 😂✌️ Hindipie.blogspot.com


*********************


काश तुम खैनी होती , तो हम रगड़कर होठों से लगा लेते


******?**************


दिल ने कि है गुस्ताखियाँ वो आँखों से रोयगा,

उसका इश्क़ में कट गया है अब वो आराम से सोयेगा.!!


*********************


हार्पिक कंपनी वाले घर में अकेली औरत देखर घुस जाते है

कभी बस स्टेंड का शौचालय भी साफ करके दिखाएं

😂


********************


अगर शादी मे 15 लाख खर्च आये और 40 वर्ष तक साथ रहे तो 1 दिन का 102₹ 73 पैसे  पड़ेगा।

फ्री बैठा था सोचा हिसाब लगा लु,😂😂


**********************


ओरत कमजोर है ये किताबों में लिखा है,,🤔  

मर्द कमजोर है ये दीवारों पे लिखा है,😐 Hindipie.blogspot.com


*******************


देश की महंगाई बनाये रखने के लिए मीडिया वाले टमाटर महँगे हो जाय तो औरतो के इंटरव्यू लेते हैं और सस्ती हो जाये तो किसानों के इन्टरव्यू लेते हैं 😂


*******************


आप मिले जो दूध बराबर, मांगी मिले जो पानी

खिंचे मिले जो खून बराबर, कह गए दास नमामि


सहज मिले सो दूध है, माँगि मिले सो पानि।

कहैं कबीर वह रक्त है, जामें खींचा-तानि॥


*******************


कुछ लोग तो चिढ़ के मारे ही पोस्ट लाइक नही करते..🙄


 उनको लगता है कहीं हम 

उनके लाइक से विधायक न बन जाये..😛😆😁


******************


सुनो 

तुम्हारी d p मे मेरा मन ऐसे खो जाता है 


जैसे इतिहास की कक्षा में कोई बच्चा सो जाता है 

🙈😂😜


*****************


एक दादी रोड पर गिर गई तो मैंने उनको उठाया,

दादी बोली बेटी, तूने मुझे

उठाया एक दिन भगवान तुझे उठाएगा😟🥺


******************


तीन ही तरह के इंसान अच्छे होते है…

एक जो मर गया हो..

दूसरा वो जो पैदा नहीं हुआ हो..

तीसरा वो जिसे हम जानते नहीं हैं...


,*****************


सुना है बहुत शौक़ रखते हो शायरी का 

पेश कीजिए  कुछ जो फेफड़ों को छू जाए 😂😂😂😂


😁


******************


पुरूष चाहता है स्त्री उसका हाथ पकड़े लेकिन स्त्री पकड़ती है उसकी नस 


और वो समय-समय पर ऐसे दबाती है कि पुरुष बिलबिला जाता है. Hindipie.blogspot.com


*****************


जिसने भी खुद को खर्च किया है दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है....


*****************


उन बेवक़ूफ़ों को आज़ाद करना मुश्किल है, जो अपने ज़ंजीरो की इज़्ज़त करते हैं।


- वॉल्टेयर

****************


अगर बीवी अध्यापिका हो तो

सबको और ज्यादा मौका मिल जाता है  कहने का "ये सब इसकी बीवी ही इसको पढ़ाती है"

😂😂😂


****************


स्वेटर कंपनी के मालिक ने

अपनी जीवनी में लिखा

मुझे अफ़सोस रहेगा, मैं शादी में ठिठुरती हुई महिलाओं के लिए कोई स्वेटर ना बना सका

😂😂


*****************


फिसल कर वक्त के फर्श पर उम्र ढल जाती है,

कई बार बिना जिए भी ज़िंदगी गुजर जाती है....


*****************


स्त्री जिस प्रेम की अपेक्षा पुरुष से करती है,

वो प्रेम केवल एक बेरोजगार और निठल्ला पुरुष ही कर सकता है...!


*******************


जीवन में हर आदमी का भरोसा करना पर जो आदमी लेवल देखकर ......गिलास बदल लें उसका भरोसा कभी मत करना


*******************


ठंड में किसी भी व्यक्ति पर ठंडा पानी डालो वह तुरंत गर्म हो जाता है चाहे तो आजमा कर देख लो

 Hindipie.blogspot.com


*****************


चुम्मा देकर सिर दर्द ठीक करने वाला इलाज....

एलोपैथी में आता है या आयुर्वेद ..?


***************


पता नहीं लोग कैसे दिन भर fb में घुसे रहते हैं..मेरा तो 10-11 घण्टों में ही दम घुटने लगता है.🙄🙄🙄


*************×**×


जितना वक़्त मैंने Facebook पर बर्बाद किया, उतना वक़्त जादू टोना सीखता तो सबके बाबू मेरे काबू में होती।

😏😌🙈🦁


******************


इस मिलावट के युग मे केवल बिजली विभाग ही है जो असली माल बेचता है। यकीन नहीं हो तो हाथ लगा कर देख लो।

😂😂😂


******************


Not invited = Don't go!

Not told = Don't ask!

Always remember that.

late invites = Decline!

you were never part of the plan you've suddenly bcome a convenience.

********************************

रस्सी भी है, पंखा भी है

जिम्मेदारी नही होती तो झूल जाते


हैशटैग बॉयज


******************


सास-ससुर "शर्दी" लगे, पत्नी लगे "ज़ुकाम"..

साला तो सर दर्द है, साली "राहत" बाम..!!😁

😂🤣😂

*****************


सिर्फ़ लड़कियों की पोस्ट पर लाइक कमेंट करने वालों याद रखना अंतिम संस्कार में कभी महिलाएँ नहीं जाती 😏😏😏 Hindipie.blogspot.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो - सामूहिक गीत | jivan me kuch karna hai to man ke maare mat baitho - Samuhik geet

प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ चलने वाला मंजिल पाता, बैठा पीछे रहता है । ठहरा पानी सड़ने लगता, बहता निर्मल होता है पाँव मिले हैं चलने के खातिर, पाँव पसारे मत बैठो जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ तेज दौड़ने वाला खरहा, दो पाँव चलकर हार गया । धीरे-धीरे चलता कछुआ, देखो बाजी मार गया चलो कदम से कदम मिलाकर, दूर किनारे मत बैठो  आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ धरती चलती तारे चलते, चाँद रात भर चलता है । किरणों का उपहार बांटने, सूरज रोज निकलता है हवा चले तो महक बिखरे, तुम भी ठाले मत बैठो आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥

आसरा इस जहां का मिले न मिले लिरिक्स | Aasra es jahan ka mile na mile lyrics

आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ चाँद तारे गगन में दिखे ना दिखे। मुझको तेरा नजारा सदा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ यहाँ खुशियों हैं कम और ज्यादा है गम। जहाँ देखो वहीं है, भरम ही भरम॥ मेरी महफिल में शमां जले ना जले। मेरे दिल में उजाला तेरा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ कभी वैराग है, कभी अनुराग है। यहाँ बदले है माली, वही बाग़ है॥ मेरी चाहत की दुनिया बसे ना बसे। मेरे दिल में बसेरा सदा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ मेरी धीमी है चाल और पथ है विशाल। हर कदम पर मुसीबत, अब तू ही संभाल॥ पैर मेरे थके हैं, चले ना चले। मेरे दिल में इशारा तेरा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ चाँद तारे फलक पर (गगन में) दिखे ना दिखे। मुझको तेरा नजारा सदा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥

किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं - प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत | kisi ke kaam jo aaye use insan kehte hai - samuhik geet

प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं । पराया दर्द अपनाए उसे इंसान कहते हैं । कभी धनवान है कितना कभी इंसान निर्धन हैं । कभी दुःख है कभी सुख है इसी का नाम जीवन हैं । जो मुश्किल से न घबराए उसे इंसान कहते हैं । पराया दर्द........... ये दुनिया एक उलझन है, कहीं धोखा कहीं ठोकर । कोई हँस-हँस के जीता है कोई जीता है रो-रोकर । जो गिरकर फिर संभल जाए उसे इंसान कहते हैं। पराया दर्द......... अगर गलती रुलाती है तो राहें भी दिखाती हैं। मनुज गलती का पुतला है जो अक्सर हो ही जाती है। जो करले ठीक गलती को उसे इंसान कहते हैं । पराया दर्द ......... यों भरने को तो दुनिया में पशु भी पेट भरते हैं । लिए इंसान का दिल जो वे ही परमार्थ करते हैं । मनुज जो बांटकर खाए उसे इंसान कहते हैं । पराया दर्द ............