सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

इस मिलावट के युग मे केवल बिजली विभाग ही है जो असली माल बेचता है। यकीन नहीं हो तो हाथ लगा कर देख लो। - Funny jokes and one liners

 दिवस कमजोर का मनाया जाता है, जैसे महिला दिवस, अध्यापक दिवस, मजदूर दिवस । कभी थानेदार दिवस नहीं मनाया जाता। - हरिशंकर परसाई

*************************

पुरुषों के साथ समाज में इतना

भेदभाव है की

कविताओं तक में मछली ही जल कि 

रानी है...

मगरमच्छ का तो कहीं अता पता ही नही है...




पैसा ज्यादा हो तो लोग,

रेत देखने भी दुबई जाते हैं...


******************


"तुम्हारी आंखों में एक अजीब सा दर्द, एक सूनापन सा छुपा हुआ है जो तुम किसी से नही बता नहीं पातीं या शायद तुम्हे कोई सुनना या समझना ही नही चाहता।"

ये वो मारक लाइन है जिससे बहुत कम लड़कियां ही इनकार कर पाती है Hindipie.blogspot.com


*******************


दोस्त की किडनी में पथरी थी फिर मैंने सलाह दी तो बियर पीना शुरू किया,

केवल 3 महीने में ही उसकी पथरी निकल गई और अगले 3 साल में किडनी भी..!!


******************


रंगभेद तो हम सब में तभी पैदा हो गया था,


जब कैरम की सफ़ेद गोटी 20 की और

काली गोटी 10 की मानी जाती थी

😃


*******************


तुम किसी राजनीतिक दल से जुड़ना 


वो झूठे वादे बहुत काम आएंगे तुम्हारे


******************


मेरी  लाश पे कोई  तमाशा ना लगाया जाए,

जिसको दुख हो उसे मेरे साथ जलाया जाए ।।


*******************

पहला महबूब हरामी हो ,

तो दूसरी मोहब्बत जायज़ है Hindipie.blogspot.com


******************


पका अमरूद खाने से कब्ज ठीक होती है,यह अनुभव करने के बाद अंग्रेजों ने उसका नाम गूआवा रखा । 

सच में 😝😂


*******************


चिंता मत करो शादी के बाद पता चल जाएगा कि,

झाड़ू मारते वक़्त आगे और पोछा मारते वक़्त पीछे जाया जाता है.!!


😉😹


*******************


कॉपी कॉपी कहा चली, चली गुरु के पास।

गुरु इतने नम्बर देदे, चेला हो जाये पास।।


*******************


उसको लाइन मारने गए थे हम

देखा तो वहाँ भी लाइन लगी थी।


*******************


ए लकड़ी ए लकड़ी

क्यों पड़ी हो झाड़ में ?

आ जाओ घुस जाओ ........


*********************


इतनी आसान नही होती आशिक़ी

महबूबा का कुत्ता भी मरे तो...😆😆😆

चिल्ला-चिल्ला के रोना पड़ता है 😢🤣


********************

एक बीवी हमेशा आपसे लड़ेगी

लेकिन दो बीवीयां हमेशा

आपके लिए लड़ेगी,

दो शादियां करें जिंदगी सुकून से गुजारें 😂✌️ Hindipie.blogspot.com


*********************


काश तुम खैनी होती , तो हम रगड़कर होठों से लगा लेते


******?**************


दिल ने कि है गुस्ताखियाँ वो आँखों से रोयगा,

उसका इश्क़ में कट गया है अब वो आराम से सोयेगा.!!


*********************


हार्पिक कंपनी वाले घर में अकेली औरत देखर घुस जाते है

कभी बस स्टेंड का शौचालय भी साफ करके दिखाएं

😂


********************


अगर शादी मे 15 लाख खर्च आये और 40 वर्ष तक साथ रहे तो 1 दिन का 102₹ 73 पैसे  पड़ेगा।

फ्री बैठा था सोचा हिसाब लगा लु,😂😂


**********************


ओरत कमजोर है ये किताबों में लिखा है,,🤔  

मर्द कमजोर है ये दीवारों पे लिखा है,😐 Hindipie.blogspot.com


*******************


देश की महंगाई बनाये रखने के लिए मीडिया वाले टमाटर महँगे हो जाय तो औरतो के इंटरव्यू लेते हैं और सस्ती हो जाये तो किसानों के इन्टरव्यू लेते हैं 😂


*******************


आप मिले जो दूध बराबर, मांगी मिले जो पानी

खिंचे मिले जो खून बराबर, कह गए दास नमामि


सहज मिले सो दूध है, माँगि मिले सो पानि।

कहैं कबीर वह रक्त है, जामें खींचा-तानि॥


*******************


कुछ लोग तो चिढ़ के मारे ही पोस्ट लाइक नही करते..🙄


 उनको लगता है कहीं हम 

उनके लाइक से विधायक न बन जाये..😛😆😁


******************


सुनो 

तुम्हारी d p मे मेरा मन ऐसे खो जाता है 


जैसे इतिहास की कक्षा में कोई बच्चा सो जाता है 

🙈😂😜


*****************


एक दादी रोड पर गिर गई तो मैंने उनको उठाया,

दादी बोली बेटी, तूने मुझे

उठाया एक दिन भगवान तुझे उठाएगा😟🥺


******************


तीन ही तरह के इंसान अच्छे होते है…

एक जो मर गया हो..

दूसरा वो जो पैदा नहीं हुआ हो..

तीसरा वो जिसे हम जानते नहीं हैं...


,*****************


सुना है बहुत शौक़ रखते हो शायरी का 

पेश कीजिए  कुछ जो फेफड़ों को छू जाए 😂😂😂😂


😁


******************


पुरूष चाहता है स्त्री उसका हाथ पकड़े लेकिन स्त्री पकड़ती है उसकी नस 


और वो समय-समय पर ऐसे दबाती है कि पुरुष बिलबिला जाता है. Hindipie.blogspot.com


*****************


जिसने भी खुद को खर्च किया है दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है....


*****************


उन बेवक़ूफ़ों को आज़ाद करना मुश्किल है, जो अपने ज़ंजीरो की इज़्ज़त करते हैं।


- वॉल्टेयर

****************


अगर बीवी अध्यापिका हो तो

सबको और ज्यादा मौका मिल जाता है  कहने का "ये सब इसकी बीवी ही इसको पढ़ाती है"

😂😂😂


****************


स्वेटर कंपनी के मालिक ने

अपनी जीवनी में लिखा

मुझे अफ़सोस रहेगा, मैं शादी में ठिठुरती हुई महिलाओं के लिए कोई स्वेटर ना बना सका

😂😂


*****************


फिसल कर वक्त के फर्श पर उम्र ढल जाती है,

कई बार बिना जिए भी ज़िंदगी गुजर जाती है....


*****************


स्त्री जिस प्रेम की अपेक्षा पुरुष से करती है,

वो प्रेम केवल एक बेरोजगार और निठल्ला पुरुष ही कर सकता है...!


*******************


जीवन में हर आदमी का भरोसा करना पर जो आदमी लेवल देखकर ......गिलास बदल लें उसका भरोसा कभी मत करना


*******************


ठंड में किसी भी व्यक्ति पर ठंडा पानी डालो वह तुरंत गर्म हो जाता है चाहे तो आजमा कर देख लो

 Hindipie.blogspot.com


*****************


चुम्मा देकर सिर दर्द ठीक करने वाला इलाज....

एलोपैथी में आता है या आयुर्वेद ..?


***************


पता नहीं लोग कैसे दिन भर fb में घुसे रहते हैं..मेरा तो 10-11 घण्टों में ही दम घुटने लगता है.🙄🙄🙄


*************×**×


जितना वक़्त मैंने Facebook पर बर्बाद किया, उतना वक़्त जादू टोना सीखता तो सबके बाबू मेरे काबू में होती।

😏😌🙈🦁


******************


इस मिलावट के युग मे केवल बिजली विभाग ही है जो असली माल बेचता है। यकीन नहीं हो तो हाथ लगा कर देख लो।

😂😂😂


******************


Not invited = Don't go!

Not told = Don't ask!

Always remember that.

late invites = Decline!

you were never part of the plan you've suddenly bcome a convenience.

********************************

रस्सी भी है, पंखा भी है

जिम्मेदारी नही होती तो झूल जाते


हैशटैग बॉयज


******************


सास-ससुर "शर्दी" लगे, पत्नी लगे "ज़ुकाम"..

साला तो सर दर्द है, साली "राहत" बाम..!!😁

😂🤣😂

*****************


सिर्फ़ लड़कियों की पोस्ट पर लाइक कमेंट करने वालों याद रखना अंतिम संस्कार में कभी महिलाएँ नहीं जाती 😏😏😏 Hindipie.blogspot.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तृप्ति डिमरी की जीवनी - Tripti dimri ki jivni in Hindi

तृप्ति डिमरी ने अपने फिल्मी करियर में अपनी पहचान बनाने के लिए कई संघर्ष किए हैं। उनकी खासियत है कि वे प्रामाणिक और भावनात्मक रूप से गहरी भूमिकाओं को प्राथमिकता देती हैं। यहां उनकी जीवनी के कुछ और पहलू दिए गए हैं। प्रारंभिक जीवन तृप्ति का जन्म 23 फरवरी 1994 को हुआ। उनका परिवार उत्तराखंड से है, लेकिन उनका पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। बचपन से ही उन्हें अभिनय और कला के प्रति रुचि थी। वे न केवल पढ़ाई में बल्कि सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय थीं। करियर की शुरुआत पोस्टर बॉयज (2017): इस फिल्म में तृप्ति का किरदार छोटा था, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय कौशल से ध्यान आकर्षित किया। लैला मजनू (2018): इम्तियाज अली द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में तृप्ति ने लैला का किरदार निभाया। उनकी मासूमियत और गहराई से भरी अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बुलबुल (2020): नेटफ्लिक्स की इस फिल्म ने तृप्ति के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इसमें उन्होंने एक रहस्यमय और सशक्त महिला का किरदार निभाया। प्रसिद्धि और प्रशंसा तृप्ति को उनकी फिल्मों के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं। फिल्मफेयर ...

रश्मिरथी - वर्षों तक वन में घूम-घूम कविता - रामधारी सिंह दिनकर

वर्षों तक वन में घूम-घूम, बाधा-विघ्नों को चूम-चूम,   सह धूप-घाम, पानी-पत्थर, पांडव आये कुछ और निखर। सौभाग्य न सब दिन सोता है, देखें, आगे क्या होता है। मैत्री की राह बताने को, सबको सुमार्ग पर लाने को, दुर्योधन को समझाने को, भीषण विध्वंस बचाने को, भगवान् हस्तिनापुर आये, पांडव का संदेशा लाये। 'दो न्याय अगर तो आधा दो, पर, इसमें भी यदि बाधा हो, तो दे दो केवल पाँच ग्राम, रक्खो अपनी धरती तमाम। हम वहीं खुशी से खायेंगे, परिजन पर असि न उठायेंगे! दुर्योधन वह भी दे ना सका, आशिष समाज की ले न सका, उलटे, हरि को बाँधने चला, जो था असाध्य, साधने चला। जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। हरि ने भीषण हुंकार किया, अपना स्वरूप-विस्तार किया, डगमग-डगमग दिग्गज डोले, भगवान् कुपित होकर बोले- 'जंजीर बढ़ा कर साध मुझे, हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे। यह देख, गगन मुझमें लय है, यह देख, पवन मुझमें लय है, मुझमें विलीन झंकार सकल, मुझमें लय है संसार सकल। अमरत्व फूलता है मुझमें, संहार झूलता है मुझमें। 'उदयाचल मेरा दीप्त भाल, भूमंडल वक्षस्थल विशाल, भुज परिधि-बन्ध को घेरे हैं, मैनाक-मेरु पग मेरे हैं। दिप...

इस होली बस इतना..."मलाल " रह गया...!!! तेरे गाल रह गये कोरे, मेरे हाथों मे गुलाल रह गया…!!! - funny jokes & One liners in hindi #2

  funny jokes & One liners: -  कल शाम को सोचा था, 2 पेग मार के 10 बजे तक घर पहुँच जाऊंगा ये पेग और टाइम कब आपस में बदल गए.. पता ही नहीं चला funny jokes & One liners: -  इस होली बस इतना..."मलाल " रह गया...!!! तेरे गाल रह गये कोरे मेरे हाथों मे गुलाल रह गया…!!!   funny jokes & One liners: -  तू हँस, तू मुस्कुरा और रोना कम कर दे जिंदा हैं तू, जिन्दगी की नाक में दम कर दे। Hindipie.blogspot.com   funny jokes & One liners: -  मेरा एक दोस्त मुझे मैथ्स का खुदा मानता है...... क्योंकि 🤘🏻. एक बार मैने उसे इस तरह समझाया था🤓. एक बार मैने उससे पूछा 2/3 और 3/2 में कौन संख्या अधिक है. वह उत्तर नहीं दे सका.😟. फिर मैंने पूछा दो बोतल में तीन आदमी या तीन बोतल में दो आदमी... किसमें ज्यादा मिलेगा.🤔. उसने सही सही जवाब दे दिया.🍷.😄🤭   funny jokes & One liners: -  मोहल्ले में एक दो भाभी  ऐसी जरूर होती है जो "सबका साथ सबका विकास " पर पूरा ध्यान रखती है 😂😂😂😂😂😂😂  Hindipie.blogspot.com funny jokes & One liners: -  शुक्...