सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

इस होली बस इतना..."मलाल " रह गया...!!! तेरे गाल रह गये कोरे, मेरे हाथों मे गुलाल रह गया…!!! - funny jokes & One liners in hindi #2

 funny jokes & One liners: - कल शाम को सोचा था, 2 पेग मार के 10 बजे तक घर पहुँच जाऊंगा ये पेग और टाइम कब आपस में

बदल गए.. पता ही नहीं चला

funny jokes & One liners: - इस होली बस इतना..."मलाल " रह गया...!!!

तेरे गाल रह गये कोरे मेरे हाथों मे गुलाल रह गया…!!!


 funny jokes & One liners: - तू हँस, तू मुस्कुरा
और
रोना कम कर दे

जिंदा हैं तू, जिन्दगी की नाक में
दम कर दे। Hindipie.blogspot.com


 funny jokes & One liners: - मेरा एक दोस्त मुझे मैथ्स का खुदा मानता है...... क्योंकि 🤘🏻.

एक बार मैने उसे इस तरह समझाया था🤓.

एक बार मैने उससे पूछा 2/3 और 3/2 में कौन संख्या अधिक है. वह उत्तर नहीं दे सका.😟.

फिर मैंने पूछा

दो बोतल में तीन आदमी या तीन बोतल में दो आदमी... किसमें ज्यादा मिलेगा.🤔.

उसने सही सही जवाब दे दिया.🍷.😄🤭

 funny jokes & One liners: - मोहल्ले में एक दो भाभी  ऐसी जरूर होती है

जो "सबका साथ सबका विकास " पर पूरा ध्यान रखती है

😂😂😂😂😂😂😂 Hindipie.blogspot.com

funny jokes & One liners: - शुक्र है जानवरो में खाना पकाने का रिवाज नही है...
वरना हाथियों की बहू तो खाना पका पका कर मर जाती...

"कौवों के श्राप देने से हंस मरा नहीं करते" 

 funny jokes & One liners: - चूम लेती है लटक कर कभी चेहरा, कभी लब..
तुम ने जुल्फों को बहोत सर पर चढ़ा रखा है..!!.......

funny jokes & One liners: - मेरा खोपड़ा उस समय भन्ना गया जब एक ट्रक के पीछे लिखा देखा कुत्ते से सावधान...
जबकि कुत्तो को खुद के ऊपर लिखना चाहिए ट्रकों से सावधान...

funny jokes & One liners: - कोई नहीं देगा तेरा साथ, यहां तुझे लड़ना भी खुद है और सम्हलना भी खुद है...!

funny jokes & One liners: - अगर लड़का काला हो और सरकारी नौकरी से लगा हो,
तो वह लड़कियों के लिए काला नहीं चॉकलेटी होता है..😂

~आधुनिक ज्ञान Hindipie.blogspot.com

funny jokes & One liners: - कंडोम कम्पनियां जितने फ्रूट कंडोमो में डाल रही है, 
अगर उनका आधा भी गरीबो में बांट दे 
तो यह देश सेहत के मामले में नम्बर वन हो जाये 🤐

 funny jokes & One liners: - हीरोइन से शादी लोग सिर्फ नाम के
लिए ही करते है, बाकी तो उनको
पता ही होता है चम्मच तो कड़ाई मे ही
घुमाना  है !😉😂


funny jokes & One liners: - अगर आपका कोई दोस्त "टकला" है
तो उसे व्हाट्स एप्प पर अंग्रेजी में "takla" ही लिखे, गंजा नही, क्योंकि गंजा की स्पेलिंग से आप फस सकते हैं
अगर आपने व्हाट्स एप्प पर पूछा कि "ganja aa gaya kya..." गंजा आ गया क्या.?
दोस्त ने उत्तर दिया "हा" गया तू भी आजा, आपसे पहले NCB वाले पहुच जाएंगे.


funny jokes & One liners: - होम्योपैथी दवायें का अलग ही लफड़ा है 4 गोली निकालो, 6 निकलती है और 

2 वापस डालो 4 चली जाती है....😂

 funny jokes & One liners: - “या तो हमें मुकम्मल चालाकियां सिखाई जाएं,
या फिर मासूमों की अलग बस्तियां बसाई जाएं.“ Hindipie.blogspot.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो - सामूहिक गीत | jivan me kuch karna hai to man ke maare mat baitho - Samuhik geet

प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ चलने वाला मंजिल पाता, बैठा पीछे रहता है । ठहरा पानी सड़ने लगता, बहता निर्मल होता है पाँव मिले हैं चलने के खातिर, पाँव पसारे मत बैठो जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ तेज दौड़ने वाला खरहा, दो पाँव चलकर हार गया । धीरे-धीरे चलता कछुआ, देखो बाजी मार गया चलो कदम से कदम मिलाकर, दूर किनारे मत बैठो  आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ धरती चलती तारे चलते, चाँद रात भर चलता है । किरणों का उपहार बांटने, सूरज रोज निकलता है हवा चले तो महक बिखरे, तुम भी ठाले मत बैठो आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥

आसरा इस जहां का मिले न मिले लिरिक्स | Aasra es jahan ka mile na mile lyrics

आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ चाँद तारे गगन में दिखे ना दिखे। मुझको तेरा नजारा सदा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ यहाँ खुशियों हैं कम और ज्यादा है गम। जहाँ देखो वहीं है, भरम ही भरम॥ मेरी महफिल में शमां जले ना जले। मेरे दिल में उजाला तेरा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ कभी वैराग है, कभी अनुराग है। यहाँ बदले है माली, वही बाग़ है॥ मेरी चाहत की दुनिया बसे ना बसे। मेरे दिल में बसेरा सदा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ मेरी धीमी है चाल और पथ है विशाल। हर कदम पर मुसीबत, अब तू ही संभाल॥ पैर मेरे थके हैं, चले ना चले। मेरे दिल में इशारा तेरा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ चाँद तारे फलक पर (गगन में) दिखे ना दिखे। मुझको तेरा नजारा सदा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥

किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं - प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत | kisi ke kaam jo aaye use insan kehte hai - samuhik geet

प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं । पराया दर्द अपनाए उसे इंसान कहते हैं । कभी धनवान है कितना कभी इंसान निर्धन हैं । कभी दुःख है कभी सुख है इसी का नाम जीवन हैं । जो मुश्किल से न घबराए उसे इंसान कहते हैं । पराया दर्द........... ये दुनिया एक उलझन है, कहीं धोखा कहीं ठोकर । कोई हँस-हँस के जीता है कोई जीता है रो-रोकर । जो गिरकर फिर संभल जाए उसे इंसान कहते हैं। पराया दर्द......... अगर गलती रुलाती है तो राहें भी दिखाती हैं। मनुज गलती का पुतला है जो अक्सर हो ही जाती है। जो करले ठीक गलती को उसे इंसान कहते हैं । पराया दर्द ......... यों भरने को तो दुनिया में पशु भी पेट भरते हैं । लिए इंसान का दिल जो वे ही परमार्थ करते हैं । मनुज जो बांटकर खाए उसे इंसान कहते हैं । पराया दर्द ............