सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शहर की दवा और गाँव की हवा बराबर होती है।

तुम अपने दरवाजे पे लिखवा क्यों नहीं देती,

हमारे यहाँ सभी प्रकार के दिल तोड़े जाते हैं।

****************************

हम हार्डवेयर थे, हार्डवेयर ही रह गए
वो सॉफ्टवेयर थी, अपडेट होती रही😂
बाद में किसी और ने उसे install कर लिया

******************************

ब्रेकअप तभी करें, 

जब आपके पास बैकअप हो..
😝😝😝


********************

आने वाली पीढियां शराब सिगरेट के दुष्परिणामों के साथ
साथ 

अपने बच्चों को ये भी सिखाएंगी की बेटा
 दूसरों का
रिचार्ज करवाना बहुत गलत आदत है Hindipie.blogspot.com

*********************

दोस्त दो प्रकार के होते है, एक वो जो सुदामा को भी अपना मित्र बना ले एक वो जो अच्छे भले को सुदामा बना दें..😂👻
*********************

अगर ट्रेन में टिकट न लो तो चना बेकने बाला भी टीटी नजर आता है

**********************

एक लड़की को नापसंद पुरुष का प्रेम भी हवस लगता है,
जबकि पसंद आने वाले पुरुष की हवस में भी प्रेम नजर आता है

***********************

धूप में बाप जलता है
चूल्हे पर माँ जलती है..
तब जाकर कहीँ 
औलाद पलती है...

***********************

जब किस्मत ही खराब हो तो
सूरज नाम के बंन्दे की जिंदगी में 
ज्योति नाम की बंन्दी भी 
अंधेरा कर जाती है....

**********************

पूरा Play Store ढूंढ लिया पर वो, 
Game नहीं मिला जो उसने मेरे साथ खेला था...!!! Hindipie.blogspot.com

*********************

नैना तो हम भी लड़ा ले 

पर कोई मैना मिले तो सही

*********************

आहिस्ता आहिस्ता बढ़ रही है चेहरे की लकीरें.,
.
.
शायद नादानी और तजुर्बे में बटवारा हो रहा हैं...!!

*********************

सोफे पर आप जितनी देर आरम और सुकून से बैठते हैं,
बस
उतनी ही तेजी से पापा की नजरों में गिरते चले जाते हैं...

😐😐😒😔😔😔

**********************

सपने में "Sorry -Sorry" बोलना गर्लफ्रेंड के मिलने के लक्षण हैं क्या?
अनुभवी लोग सलाह दे...

🤔🤔😂😂

**********************

इश्क की गलियों में आओगे तो चर्चे जरूर होंगे...
रिचार्ज पिज्जा चॉकलेट के खर्चे जरूर होंगे... Hindipie.blogspot.com

**********************

तुम जिसकी वजह से दारू
पी रहे हो.....
.
.
.

वो किसी ओर की वजह से
 अचार खा रही है...
😜

**********************


जनता जिसे चुनती है वो 'संसद में मिलते है 
और
भगवान जिसे चुनते है वो सत्संग मे मिलते है।

हमें तो ना जनता ने चुना है ना भगवान ने,
सो इसलिए हम फेसबुक व ट्विटर पर ही मिलते है...

********************


इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के....
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के!

- फख्त, एक एहसास!!! Hindipie.blogspot.com

**********************

प्रेम में पड़ा हुआ पुरुष हमेशा पड़ा ही रहता है...

उसकी आँख फिर ब्रेकअप के बाद ही खुलती है....

**********************

पुराने युगों मे जंगली रास्तों में राहगीरों को पेडों के पीछे छुपकर लूटने वाले डकैत ही..
.

.

.
कलयुग मे ट्रैफिक हवलदार बने है

**********************

ना रख उम्मीद- ए - वफ़ा किसी परिंदे से इक़बाल
जब पर निकल आते है तो अपना आशियाना भूल जाते है।

***********************

इश्क के नशे में कभी बेकाबू मत हो जाना...
एक बार बाबा बन जाना बाबू मत हो जाना...

***********************

5 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद भी अगर आपकी शादी नही होती है तो समझ लीजिए की आप 5 साल के लिए संविदा पर अतिथि बॉय फ्रेंड थे...इश्क़ सम्बलन योजना

************************

शहर की दवा और गाँव की हवा बराबर होती है। Hindipie.blogspot.com

************************

अगर लौंडे से बाइक स्टार्ट न हो रहा हो और पीछे जाम लग गया हो
तो बाइक स्टार्ट होने के बाद उसकी स्पीड भीड़ के द्वारा दी जा रही गाली के समानुपाती होती है...😂😂😂

*************************

 लोग पता नही बिन पत्नी कैसे रह लेते हैं ? 


मेरा दिल तो इतना कच्चा है कि, अगर पड़ोसन भी मायके चली जाए तो मेरा मन नही लगता...

***************************************


सबसे संतुष्ट गंजा आदमी होता है ,
क्योंकि एक तो उसकी कोई माँग नहीं होती और दूसरा कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता !

***************×***********

लड़को का दिल भी छिपकली की पूंछ की तरह होता है...
जितनी बार टूटता है नया आ जाता है..

************************

जिस दिन धरती से छिपकली और कॉकरोच ख़त्म हो जायेंगे,

उस दिन से धरती पर स्त्रियों का पूर्ण रूप से शासन होगा..!!

😝😂😝😂

***************************


हमारी शख्सियत का अंदाजा तुम क्या लगाओगे हम दुनिया को अपने ट्रिगर पर रखते हैं...
.
.
.
.
ऐसा स्टेटस डालने वाले लड़के मोहल्ले में पटाखों की आवाज सुनकर पेैंट में मुत देते हैं..!!

😃😃😃😂😂😂

*************************

परीक्षा में पास होने के लिए साल भर पढ़ता है हर कोई
परीक्षा के दो दिन पहले पढ़ के पास होता है कोई कोई Hindipie.blogspot.com

************************

आजकल दादा जी दादू बन गए हैं,

नानाजी नानू बन गए हैं, चाचाजी चाचु बन गए हैं, और जीजाजी भी जीजू बन गए हैं,


लेकिन फूफा " अपनी हरकतों से फूफा ही रह गए, वो "फूफू" नही बन पाए

*************************

"Man is a social (media) animal."
- आज के अरस्तू
************************

हमे तो सिगरेट ने लुटा 
बीड़ी में कहा दम था 🚬

हमारी कस्ती भी वही डूबी
जहा विश्की का ड्रम था🥃

हम फिर भी बाहर निकल आए
क्यू कि हमे बीयर पीने का मन था 🍺
😜😜😜

************************

अच्छी पत्निया वे होती है जो पतियों को "अच्छी तरह सताती हैं" ...  

और बुरी पत्नियां वे होती हैं जो पतियों को "बुरी तरह सताती हैं" ...

सताती दोनों ही है। Hindipie.blogspot.com

**********************

इश्क में मैं ऐसा इतिहास बना जाऊंगा...
मेला बाबू भूखा रह जाये मैं तो थाना थाउँगा...

**********************

जिस तख्त पर आज तेरा शुमार है
वो बस कुछ पल का खुमार है - #कोहिनूर

हर मोटा इंसान अक्सर यही सोचता है कि 
ऐसा क्या खाऊँ जिससे कि पतला हो जाऊँ 

ध्यान दीजिए … सोचता वो खाने का ही है 😆😆😆

************************

जो आदमी अंडरवियर फटते ही नया खरीद लेता है समझ लो उसके बाहर अवैध संबंध है

और जो आदमी महीनों तक छेद वाली फटी हुई पुरानी अंडरवियर बेझिजक पहन लेता है वह असली चरित्रवान पुरुष है

ज्ञान समाप्त

***********************

लड़कियों से अच्छे तो ड्रीम 11 वाले है
कम से कम पहले ही बता देते है की ये एक प्रकार का जोखिम है कृपया सोच समझ कर खेले!🤣🤣

************************

कभी कभी दूर रहने से भी प्यार बढ़ता है

ऐसा बोलकर वो ऐसे गायब हुई कि दुबारा मिली ही नही..😣😅🤣 Hindipie.blogspot.com

*************************
😁😁😁😁
मेरी अंग्रेजी तो शुरू से इतनी कमजोर थी

 मुझे लगता था कि कारपेंटर

वो होता है जो कार को पेंट करता है
😝😝

**************************

जरा सा पैर क्या फिसला इल्जाम उसी चप्पल पर लगाया सबने...
महीनों तपती जमीन और कांटों से बचाया था जिसने...

***************************

बंद अलमारी में पुस्तकों ने आत्महत्या कर ली,
और सुसाइड नोट में आरोपी का नाम  "मोबाइल"  लिखा !

***************************

भरोसा इस कदर उठ गया है लोगों का मुझ से... 😔

कि अब बच्चे भी चॉकलेट और कुरकुरे का पैकेट खुलवाने नही आते 😒🙄

***************************

प्यार एक पूँजीवादी विचार है, लड़कियों के सपनों में राजकुमार आते हैं, मज़दूर नहीं।

***************************

सूरज पूरब से ही निकलता है..

जबकि चाँद का क्या है..

वो ब्यूटी पार्लर से भी निकल सकता है Hindipie.blogspot.com

*************************


वो स्त्री है अपनी रोजी रोटी के लिए आंटा गूंथने में जल की जगह गुलाब जल भी डाल सकती है

**************************

महिलाओं को 30 वर्ष की उम्र तक पहुंचने में 55/60 साल लग जाते है....

***************************

कचरे के ढेर की भी जगह बदलती है , आप तो फिर भी इंसान है, आपका भी समय आएगा और उसके लिए खुद को तैयार रखो

**************?***********

मर्द लिखते हैं हमेशा औरतों को अपनी शायरीयों मे 
खुबसूरत और हसींन
लेकिन औरत ने जब भी लिखा मर्द को नशेड़ी, बदमाश, आवारा, नामर्द और धोखेबाज़ ही लिखा

***************************

महिलाएं बहुत जिद्दी होती है शोले फ़िल्म में  वीरू ने बसंती को गब्बर के सामने नाचने से मना किया था वो फिर भी नाची थी....

***************************

असफलताएँ उन लड़को का रास्ता कभी नही रोक सकती
 
 जो बचपन मे साईकिल की चेन उतरते ही तुरंत उल्टा पैडल मारकर चेन चढा लिया करते थे।🤣🤣🤣🤣🤣

****************************

फेसबुक से विमुख होकर स्टारमेकर नाम की एक गायन एप्लिकेशन पर चला गया था वहां गत 6 माह में 1500 से अधिक गाने ग़ा लिए....
मेरी इच्छा थी कि मैँ सोनू निगम बनूंगा लेकिन आज जब खुद के गाये सुनता हूँ तो पाता हूँ कि सोनू निगम तो दूर मैं नगर निगम भी नही बन पाया....

***************************

आज भी तेरी एक आहट पर..!!

धडकनें बेकाबू हो जाती हैं....!!!!

*******************************

Closeup का भी उपयोग करके देख लिया ना ही कोई Close आई ना ही दांत साफ हुआ😒

********************×××××××

शादी से पहले का "बाबू"
शादी के बाद...
कब "बाबूलाल" बन जाता है पता ही नहीं चलता Hindipie.blogspot.com
😂😂😂😂😂😂

**************************

तुम जिसे हररोज़ Dairy milk और kit kat चॉकलेट खिला रहे हो ना

देखना वहीं तुम्हें एक दिन टिंडे, लौकी और करेले की सब्ज़ी खाने पर मज़बूर करेगी 🤣🤣

***************************

सुनो...
अगर मैं मक्खन लिखकर पोस्ट करूँ
तो तुम फिसल कर मेरे इनबॉक्स में गिर जाना😌

***************************

पहले मैं अब्यूज मतलब सिर्फ गाली समझता था। फिर एक लड़की मेरें dm में घुसी अब मैं इमोशनल अब्यूज, वर्बल अब्यूज , साइबर अब्यूज , मेंटल अब्यूज ....जैसे छप्पन अब्यूजों से परिचित हूं।

*************************

बहुत से लड़के शादी करने से डरते हैं, कहते है की बीवी बर्तन धुलवायेगी 
अरे पागलों 10 मिनट मे धुल जाते हैं 😁😁😝😝🤣🤣🤣🤣
************************

*पशु आहार पर लिखा था स्वादिष्ट और जायकेदार!!* 
🤔🤔🤔🤔🤔
न जाने किसने चखकर बताया होगा ....❓Hindipie.blogspot.com

********************

अगर भूलना ही था तो मुझे भूल जाती,

ये सोफे पर सुई रखकर क्यों भूल गई 😓

**************************

शादीशुदा आदमी तो व्हाट्सएप्प पर "तेरी तकदीर में न सही पर तारीखों में तो May तेरह हूं" वाला पोस्ट भी नहीं कर सकता😑😑😑
**************†************


जिस घर में लौकी की सब्ज़ी नहीं बनती वो घर अलौकिक होता है।

****************†*******

प्यार करने वालों को कभी हार्ट अटैक नहीं आता 
.
.
.
.
क्योंकि की उनका दिल किसी और के पास होता है 😆😂😂😂😂😂😆

**†******************

खाते में रकम तीन अंको में हैं और Atm पिन चार अंको में....

अजीब विडम्बना हैं😓 ...... Hindipie.blogspot.com

*******************

पहले पप्पू के पास Iphone नहीं था.. 🥲


फिर मौसी ने सलाह दी किडनी बेचकर ले लो.. 🤪

अब पप्पू के पास 2 - 2 Iphone हैं पर मौसी नहीं है.. 🥲🥲

भगवान मौसी जी की आत्मा को शांति दे.. 🥺🥺

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो - सामूहिक गीत | jivan me kuch karna hai to man ke maare mat baitho - Samuhik geet

प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ चलने वाला मंजिल पाता, बैठा पीछे रहता है । ठहरा पानी सड़ने लगता, बहता निर्मल होता है पाँव मिले हैं चलने के खातिर, पाँव पसारे मत बैठो जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ तेज दौड़ने वाला खरहा, दो पाँव चलकर हार गया । धीरे-धीरे चलता कछुआ, देखो बाजी मार गया चलो कदम से कदम मिलाकर, दूर किनारे मत बैठो  आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ धरती चलती तारे चलते, चाँद रात भर चलता है । किरणों का उपहार बांटने, सूरज रोज निकलता है हवा चले तो महक बिखरे, तुम भी ठाले मत बैठो आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥

Happy father's day top 10 stories in hindi stories | Father's day ki kahaniyan hindi me

हर पिता असाधारण होता है, क्योंकि उनके संघर्ष, जिजीविषा और अनुभव के आगे हर चुनौती छोटी है । इस लेख में है आपके लिए father's day पर 10 कहानियां लेकर आए है जो आपको जरूर पसंद आएंगी। 1. सम्मान का संकल्प बात उन दिनों की है. जब मुझे आठवीं के रिजल्ट के बाद बाद भविष्य के लिए नौवीं कक्षा में किस सब्जेक्ट कार चुनना है, यह तय करना था। लापरवाही के चलते मैं यह डिसाइड नहीं कर सका कि कौन-सी ब्रांच में एडमिशन लेना है। इसी बीच एडमिशन की डेट निकल जाने का पता चला तो मैं दौड़ा-दौड़ा स्कूल गया। अध्यापक से बात की तो उन्होंने कहा, तारीख निकल चुकी है। अब तुम्हारा एडमिशन नहीं हो सकता। मैंने स्कूल के प्रिंसिपल से अनुरोध किया तो वो भी बोले, तुम लेट हो गए। मैंने कहा, ठीक है। पर मैं पिताजी को क्या जवाब दूंगा ? मेरी तो हिम्मत भी नहीं होगी। मैं उन्हें भेजता हूं। आप ही उन्हें बता देना। यह सुनते ही प्रिंसिपल बोले, 'अरे, उन्हें मत भेजना।' मैं मायूस होकर घर पहुंचा तो पिताजी मेरा इंतजार ही कर रहे थे। उन्होंने पूछा एडमिशन हुआ क्या? मैंने कहा, प्रिंसिपल साहब से आप ही पूछ लीजिए। इस पर पिताजी मेरा हाथ पकड़कर स्कूल...

तृप्ति डिमरी की जीवनी - Tripti dimri ki jivni in Hindi

तृप्ति डिमरी ने अपने फिल्मी करियर में अपनी पहचान बनाने के लिए कई संघर्ष किए हैं। उनकी खासियत है कि वे प्रामाणिक और भावनात्मक रूप से गहरी भूमिकाओं को प्राथमिकता देती हैं। यहां उनकी जीवनी के कुछ और पहलू दिए गए हैं। प्रारंभिक जीवन तृप्ति का जन्म 23 फरवरी 1994 को हुआ। उनका परिवार उत्तराखंड से है, लेकिन उनका पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। बचपन से ही उन्हें अभिनय और कला के प्रति रुचि थी। वे न केवल पढ़ाई में बल्कि सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय थीं। करियर की शुरुआत पोस्टर बॉयज (2017): इस फिल्म में तृप्ति का किरदार छोटा था, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय कौशल से ध्यान आकर्षित किया। लैला मजनू (2018): इम्तियाज अली द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में तृप्ति ने लैला का किरदार निभाया। उनकी मासूमियत और गहराई से भरी अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बुलबुल (2020): नेटफ्लिक्स की इस फिल्म ने तृप्ति के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इसमें उन्होंने एक रहस्यमय और सशक्त महिला का किरदार निभाया। प्रसिद्धि और प्रशंसा तृप्ति को उनकी फिल्मों के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं। फिल्मफेयर ...