सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लड़कियों का रोना तब ही सच्चा मानो जब आंखों के साथ साथ नाक से भी पानी बहने लगे... -Jokes in hindi | funny jokes part #4

बेहद सलीके से दिल तोड़ने का आदी है,

ये इश्क़ बड़ा सुलझा हुआ आतंकवादी है...

*****************

बाप मना नहीं करता बेटी को ऊंची उड़ान से...

बस डरता है की बाज बहुत है आसमान में...।

************************


सारे जानवर “लिव इन रिलेशनशिप” में ही रहते हैं, 

“वैवाहिक व्यवस्था” मनुष्यों को सभ्य बनाती है....



****************

कुछ लोग तो सुबह उठकर घूमने इसलिए नही जाते है की जब धरती घूम रही है तो अपने को घूमने की जरूरत क्या है.....

**************

शादी के बाद अकसर ये मसले हो जाते है,


बीवी मोटी और मर्द टकले हो जाते हैं.. 

***************

ये लड़कियां इतना टाइट जीन्स कैसे पहन लेती हैं, 
हम पहनते हैं तो जीन्स उतारते वक्त साला कच्छा भी साथ मे निकल जाता है 😪😹

***************

वजन कम करने की सोच रहा था......

- कि गाजर के हलुवे ने मुझे देखा,,

फिर मैंने गाजर के हलुवे को देखा.....

फिर क्या.... गाजर के हलुवे

का वजन कम हो गया,,,,!

***************

मैं SBI बैंक गया था कुछ काम से ... और 4 घण्टे बाद मुझे अहसास हुआ कि ...

विजय माल्या ने इनके साथ ठीक ही किया !

***************

अब तो बस अगर ललकियों का पर्स छीनकर भागूं तभी ललकियां पीछे भागेंगी. 🏃‍♂🏃‍♂🏃‍♂
वरना इस जन्म में अब तो कुछ होने से रहा. 😪😣😪


***************

लड़कियों  का रोना  तब ही सच्चा मानो



जब आंखों के साथ साथ नाक से भी पानी बहने लगे...
😝😝
****************

आज का ज्ञान:-

अगर दो लोग लड़ रहें हों तो,

आपका फर्ज बनता है..

की,

नीचे बैठ जाओ ताकि पीछे वाले को भी दिखे..
😝
******************

"सर्फ एक्सेल" वाले कहते हैं कि...
दाग अच्छे हैं,

तो सालों "सर्फ" बनाया ही क्यों जब
दाग अच्छे हैं तो.!
😝😝
*************

इंस्टाग्राम अभिनेत्रियों की अत्यंत चिकनी जांघे देखकर सोचता हूँ कि इन्हें नहाते हुए कितनी परेशानी होती होगी.. बार-बार साबुन फिसल कर फर्श पर गिर जाता होगा..

***************

कमा के इतनी दोलत भी मैं अपनी माँ को दे ना पाया,

के जितने सिक्कों से माँ मेरी नज़र उतारा करती थी.....

***************

रिश्तेदारों ने तो कब का मुंह फेर लिया है...
.
बस बैंक वाले ही हैं, जो खुद कॉल करके उधार के लिए पूछते हैं...
😂

*************

जरुरी नहीं कुत्ता ही वफादार निकले, 
वक़्त आने पर आपका वफादार भी कुत्ता निकल सकता है ।

**************

जिस पर सब विषयो  
को संभालने की जिम्मेदारी होती है 
वो कॉपी अक़्सर रफ़ बन जाती है

**************

मछली पूरा समय पानी मे रहती है बावजूद इसके उसमे से बदबू आती है...
सर्दियों में न नहाने के कारण यदि आपमे से भी बदबू आये तो मछली का उदाहरण देना...

*************

कपड़े की दुकान में आया हूँ, एक लड़की कह रही है "सिंपल बताओ पर थोड़ा हेवी बताओ" कोई बतायेगा इसका क्या मतलब है? ?

************

ये वक्त की नजाकत और बदलते दौर की मजबूरी है..
लड़की को कराटे और लड़कों को पराठे सिखाना बहुत जरूरी है..

************

कमीनो...
जिसके साथ फ़्यूचर देख रहे हो ना...... 
एक दिन Dp भी नही दिखेगी उसकी.....

**************

Makeup से संतुष्ट न हो तो वो आईने पर कपड़ा मारती हैं.

वो स्त्री हैं साहब हार कहा मानती है...
😝😝

***************

जिंदगी की हालत इस कदर खराब है कि यदि कोई कुत्ता भी भोंकता है तो लगता है कि सलाह दे रहा है..

***************

वो वक्त की तरह था...
कभी मिला ही नही...
***************

जीवन में मुश्किलो को ऐसे नज़रअंदाज़ कीजिये जैसे….गोलगप्पे वाले को उसके गंदे हाथो से आलू मसलते हुए नज़रअंदाज़ करते हैं

****************
खाली  जेब  वाला  मर्द
दुनिया  की  हर  औरत  की निगाह  में  बदसूरत  होता  है

😕

***************

चाहूं तो लड़कियों की लाइन लगा दूं 
लेकिन 
घर वाले कहते हैं कि गोलगप्पे का बिजनेस ठीक नहीं है
😜😜😜

****************

भाई रेस्टोरेंट में गया वहां लिखा था "प्लेट में हाथ ना धोये"...


फिर मैने बडी मुश्किल से गिलास मे घुसाकर हाथ धोये...

*****************

बाल विवाह ही ठीक था साला....
अब तो विवाह तक बाल ही नही बचते है....

****************

तेरे बिना मोहब्बत में सन्नाटा है 😍
तू ही मेरी चाय ☕तू ही मेरा पराठा है।

****************

सांस घुट रही है दोस्तो
लगता है कोई चाहने वाली...
.
प्रोफ़ाइल में गला दबा रही है

अरे..छोड़ जलकुकडी...😢😕😂

******************

एक मजबूत महिला को अपनाने से मत डरिये, क्योंकि जब  बुरा वक्त आएगा वह तुम्हारा इकलौता हथियार होगी।

*****************

मुझसे तुम्हारा खर्चा उठाया नहीं जाएगा,

प्रिये तुम मेकअप की जगह आटा पोत लेना

*****************

धर्म की शिक्षा अगर लोमड़ी से लोगे तो मुर्गी चुराना भी पुण्य का काम माना जाएगा...

****************

तू नगर निगम की जेसीबी,
मैं हूँ अवैध निर्माण प्रिये,

जब जब देखूं मैं तुझको,
थर-थर कांपे प्राण प्रिये।

*****************

पूरे स्कूल के लड़कों में झगड़े करवाती थी और
.
.
.
उसका नाम था एकता 🤣

******************

मिडिल क्लास आदमी से मेरा निवेदन है कि अगर आप घर बनाने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपने बजट से 2 गुना पैसा अपने पास इकट्ठा कर लें..
वरना हो सकता है की घर बनाते बनाते आपका घर ही बिक जाए..😐

******************

ज़िन्दगी इस स्थिति में है कि,

'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल' गाना भी अच्छा लगने लगा है.

*****************

जी तो रहा हूं लेकिन,जिंदगी झंड लग रही है

दो कंबल ओढ़ कर सोया हूं,फिर भी ठंड लग रही है....!😂😂


*****************

जुबां तो खोल नजर तो मिला जवाब तो दे,

मैं कितनी बार तेरी गली में कुटा हूँ हिसाब तो दे।

**********************

जो लोग मोजे धोकर नही पहनते है वे कभी कामयाब नही होते है....

क्योंकि कामयाबी जब भी उनके कदम चूमने आती है वहीं बेहोश हो जाती है....

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तृप्ति डिमरी की जीवनी - Tripti dimri ki jivni in Hindi

तृप्ति डिमरी ने अपने फिल्मी करियर में अपनी पहचान बनाने के लिए कई संघर्ष किए हैं। उनकी खासियत है कि वे प्रामाणिक और भावनात्मक रूप से गहरी भूमिकाओं को प्राथमिकता देती हैं। यहां उनकी जीवनी के कुछ और पहलू दिए गए हैं। प्रारंभिक जीवन तृप्ति का जन्म 23 फरवरी 1994 को हुआ। उनका परिवार उत्तराखंड से है, लेकिन उनका पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। बचपन से ही उन्हें अभिनय और कला के प्रति रुचि थी। वे न केवल पढ़ाई में बल्कि सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय थीं। करियर की शुरुआत पोस्टर बॉयज (2017): इस फिल्म में तृप्ति का किरदार छोटा था, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय कौशल से ध्यान आकर्षित किया। लैला मजनू (2018): इम्तियाज अली द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में तृप्ति ने लैला का किरदार निभाया। उनकी मासूमियत और गहराई से भरी अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बुलबुल (2020): नेटफ्लिक्स की इस फिल्म ने तृप्ति के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इसमें उन्होंने एक रहस्यमय और सशक्त महिला का किरदार निभाया। प्रसिद्धि और प्रशंसा तृप्ति को उनकी फिल्मों के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं। फिल्मफेयर ...

रश्मिरथी - वर्षों तक वन में घूम-घूम कविता - रामधारी सिंह दिनकर

वर्षों तक वन में घूम-घूम, बाधा-विघ्नों को चूम-चूम,   सह धूप-घाम, पानी-पत्थर, पांडव आये कुछ और निखर। सौभाग्य न सब दिन सोता है, देखें, आगे क्या होता है। मैत्री की राह बताने को, सबको सुमार्ग पर लाने को, दुर्योधन को समझाने को, भीषण विध्वंस बचाने को, भगवान् हस्तिनापुर आये, पांडव का संदेशा लाये। 'दो न्याय अगर तो आधा दो, पर, इसमें भी यदि बाधा हो, तो दे दो केवल पाँच ग्राम, रक्खो अपनी धरती तमाम। हम वहीं खुशी से खायेंगे, परिजन पर असि न उठायेंगे! दुर्योधन वह भी दे ना सका, आशिष समाज की ले न सका, उलटे, हरि को बाँधने चला, जो था असाध्य, साधने चला। जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। हरि ने भीषण हुंकार किया, अपना स्वरूप-विस्तार किया, डगमग-डगमग दिग्गज डोले, भगवान् कुपित होकर बोले- 'जंजीर बढ़ा कर साध मुझे, हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे। यह देख, गगन मुझमें लय है, यह देख, पवन मुझमें लय है, मुझमें विलीन झंकार सकल, मुझमें लय है संसार सकल। अमरत्व फूलता है मुझमें, संहार झूलता है मुझमें। 'उदयाचल मेरा दीप्त भाल, भूमंडल वक्षस्थल विशाल, भुज परिधि-बन्ध को घेरे हैं, मैनाक-मेरु पग मेरे हैं। दिप...

इस होली बस इतना..."मलाल " रह गया...!!! तेरे गाल रह गये कोरे, मेरे हाथों मे गुलाल रह गया…!!! - funny jokes & One liners in hindi #2

  funny jokes & One liners: -  कल शाम को सोचा था, 2 पेग मार के 10 बजे तक घर पहुँच जाऊंगा ये पेग और टाइम कब आपस में बदल गए.. पता ही नहीं चला funny jokes & One liners: -  इस होली बस इतना..."मलाल " रह गया...!!! तेरे गाल रह गये कोरे मेरे हाथों मे गुलाल रह गया…!!!   funny jokes & One liners: -  तू हँस, तू मुस्कुरा और रोना कम कर दे जिंदा हैं तू, जिन्दगी की नाक में दम कर दे। Hindipie.blogspot.com   funny jokes & One liners: -  मेरा एक दोस्त मुझे मैथ्स का खुदा मानता है...... क्योंकि 🤘🏻. एक बार मैने उसे इस तरह समझाया था🤓. एक बार मैने उससे पूछा 2/3 और 3/2 में कौन संख्या अधिक है. वह उत्तर नहीं दे सका.😟. फिर मैंने पूछा दो बोतल में तीन आदमी या तीन बोतल में दो आदमी... किसमें ज्यादा मिलेगा.🤔. उसने सही सही जवाब दे दिया.🍷.😄🤭   funny jokes & One liners: -  मोहल्ले में एक दो भाभी  ऐसी जरूर होती है जो "सबका साथ सबका विकास " पर पूरा ध्यान रखती है 😂😂😂😂😂😂😂  Hindipie.blogspot.com funny jokes & One liners: -  शुक्...