सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मेरे पापा कहते थे बेटा मजबूत बनो क्योंकि मां बाप तो रहम खा लेंगे पर दुनिया रहम नही खाती !! - Funny jokes and funny one liner in hindi

"पानी के बिना ..जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है!"

ऐसा दूध वाले ने बताया.. 

****************

एक अंग्रेज़, भारतीय रेल के Toilet में Bisleri की बोतल देख के बेहोश हो गया।😔

Oh my God!  हम तो इसे पीते हैं



****************

रूठी बेगम, उड़ते बर्तन, सब नज़ारे देखेंगे 

चांद को घर में लाने वाले दिन में तारे देखेंगे


***2**********


अब मुझे ऐतबार नहीं है किसी की बातों पर मैं ताला लगाकर भी तीन बार खीचता हूं

Hindipie.blogspot.com

******************


जिनके दिल अच्छे होते हैं उनकी किस्मत खराब होती है


******************

मदारी अनपढ़ होता है, लेकिन पढे़-लिखों से ताली बजवाता हैं..!

यह बिकुल वैसा है है जैसे नेता जी अनपढ़ होते है

पर आईएएस ओर आईपीएस उन्हें सलाम करते है


*******************


वो तुम्हे नहाने के फायदे  गिनाएंगे लेकिन,☞😬

तुम "जल है तो कल है" पे अड़े रहना।☝🏾😆

*********************


हम कर सकें उनसे गुफ्तगू हमारे हालात कुछ ऐसे न थे....

गोलगप्पा वाला सामने से गुजर गया,और मेरे जेब में पैसे न थे..!!

#कंगाल_शायर


***************


बहुत लिखी..तेरी मोहब्बत पर शायरी...

अब तेरी करतूतों पर...किताब लिखूँगा

😅😅

****************


नाबालिग बच्चा अगर पेट के लिए काम करे, तो वह बाल अपराध है,🤔

और पैसे वाले का बच्चा सीरियल में काम करे, तो वह बाल कलाकार है.. Hindipie.blogspot.com


***************


कई दिनों तक न नहाने से हमारे शरीर पर मेल की एक परत जम जाती है

जो हमारा सर्दी से बचाव 😂 करती है


*****************

शादियों में कुछ लड़के ऐसे भी होते हैं जिन्हें कुछ भी लेने भेजो तो सीधा लड़कियों के कमरे मे ही ढूंढेंगे..। ☺️☺️

****************


अगर रजाई ओढ़ने के बाद आपको बल्ब की रोशनी 

नजर आती है तो आपको रुई बदल लेनी चाहिए।

चाणक्य बताना भूल गए थे सोंचा मैं बता दूँ। 😁😛,

****************


भाई एक ये रिलेशनशिप तो समझ मे आ गया था पर ये ओपन रिलेशनशिप क्या बला है ???

दोंनो नंगे घूमते है क्या ????


***************

दोस्तों आज जिंदगी एक बात सिखी है कि कभी भी अपनी प्रेमिका को रुलाना नहीं चाहिए क्योंकि चार लोग उसकी आसू पोंछने को तैयार रहते हैं। 

**************


एक शायरी पेश कर रहा हूँ आप सबकी लानत चाहूँगा.....

अजीब सी हालत हो गई तुझे खोने के बाद,

नींद आ जाती है मुझे सोने के बाद.!!


***************


दो घंटे के सफ़र में तीन बार उल्टी करने वाली लड़कियां भी

बाबू के साथ चाँद पर घूमने का वादा करती हैं

😂😂😂😂😂😂

Hindipie.blogspot.com

****************

कुछ लड़कियों को मूंछ वाले लड़के पसंद नही आते है...

जबकि ऐसी लड़कियों की खुद की मूंछे होती है..

****************


तुम्हारे मकान के बाज़ू में आज भी साइकिल की चैन उतर जाती है..!

****************


मैं हर आधे घंटे.में पोस्ट चेक ना करु

.तो..ऎसा लगता है.जैसे

.देश का विकास रुक गया हो.🤣🤣


****************


मेरा बचपन बहुत ही संघर्ष पूर्ण और दुरुहताओं से युक्त था, 

स्कूल जाता था तो टीचर पीटते थे और नहीं जाता था तो घरवाले।


😐😢


**************


रोक कर बैठा हूँ दारू को..! कि तुम प्यार में धोखा दो तो पीना शुरु करूँ..!


*************


मर्द की कामयाबी के पीछे माँ के सिवा कोई दूसरी औरत नही होती 

क्योंकि दूसरी औरत हमेशा एक कामयाब मर्द ढूँढूती है


****************


ठंड में रजाई छोड़ना महबूब छोड़ने के बराबर है..!!


***************


ठन्ड में...

जिनकी शादी हो गयी वो बधाई के पात्र हैं....

जिनकी नहीं हुई वो रजाई के पात्र है... Hindipie.blogspot.com


****************


आती वो मेरे कंधे तक भी नहीं,

और चढी हमेशा सर पर रहती है.!!


****************


मेरा ईयरफोन एक side से बंद हो गया था..

फिर उस को खोल कर मैंने कुछ कलाकारी की.. अब दोनों बंद हैं..

****************


पंख पक्षियों पर ही अच्छे लगते है मनुष्यों को लगते ही। उनकी बर्बादी की शुरुआत हो जाती है।

****************


ऐसी सर्दी है कि सूरज भी दुहाई मांगे,

जो हो परदेश में वो किस से रजाई मांगे...।।

राहत साहब


******************

इश्क दारु सा चढ़ा है... मैं सिगरेट सा जल रहा हूँ... तन्हाईयाँ चखने की तरह खत्म हो गयी... ज़िंदगी नशे में झूम रही और तुम पूछते हो साहब वीकेंड पर कहाँ है..?

*****************


मेरे पापा कहते थे

बेटा मजबूत बनो क्योंकि मां बाप तो रहम खा लेंगे पर दुनिया रहम नही

खाती !! Hindipie.blogspot.com


****************


प्रेमिका और पत्नी में बस इतना सा अंतर है 

एक आँख झुका कर शॉपिंग करवा लेती है और एक आँख दिखा कर 


**************


मेरा पडोसी हमेशा मेरी दुबली काया देखकर कहता था कुछ खाया कर,

मैंने उसके 10 हजार खा लिए......

अब पूरे गाँव में पंचायत करता फिर रहा है ..


***************


वाशिंग मशीन में कपड़ों के चक्कर देखकर एक बात तो समझ में आ गई जो चक्करों में पड़ेगा

उसकी धुलाई तो जरूर होयेगी।


***************


ज़िन्दगी में आपकी जेब में जब तक लक्ष्मीकांत है

तब तक आप सबके प्यारेलाल हैं।


***************


चालान की दहशत कुछ इस कदर बढ़ गयी है  

 कि कमोड पर बैठते ही पहले सीट बेल्ट ढूंढता हूं।


****************


कलेजा बैठ जाता है जब किसी के घर जाओ और रसोई से हलवे की खुशबू आ रही हो, लेकिन वो.....😏नाश्ते में बिस्कुट परोस दे🙈


****************

Hindipie.blogspot.com

आज उस लौंडे को भी चलान के डर से गाड़ी घुमाते हुए देखा

जिसके स्टेटस पर लिखा हुआ था हम वहां खड़े होते हैं जहां मैटर बड़े होते हैं.!


******************

हॉट स्टार पर Liger मूवी देखी है अभी. अनन्या पांडेय की ओवरएक्टिंग और बेशिरपैर की स्टोरी के बाद भी जीवित हूँ. कल सिटी स्केन करवाऊंगा. दुआ कीजियेगा दिमाग के सारे पुर्जे सही सलामत निकलें!


*******************


जॉइंट फैमिली में बहुत ही ताकत होती है...

कल गर्लफ्रेंड के चाचा,ताऊ, पापा,भैया सब मिलने आए थे

😥😥😍 Hindipie.blogspot.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो - सामूहिक गीत | jivan me kuch karna hai to man ke maare mat baitho - Samuhik geet

प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ चलने वाला मंजिल पाता, बैठा पीछे रहता है । ठहरा पानी सड़ने लगता, बहता निर्मल होता है पाँव मिले हैं चलने के खातिर, पाँव पसारे मत बैठो जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ तेज दौड़ने वाला खरहा, दो पाँव चलकर हार गया । धीरे-धीरे चलता कछुआ, देखो बाजी मार गया चलो कदम से कदम मिलाकर, दूर किनारे मत बैठो  आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ धरती चलती तारे चलते, चाँद रात भर चलता है । किरणों का उपहार बांटने, सूरज रोज निकलता है हवा चले तो महक बिखरे, तुम भी ठाले मत बैठो आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥

Happy father's day top 10 stories in hindi stories | Father's day ki kahaniyan hindi me

हर पिता असाधारण होता है, क्योंकि उनके संघर्ष, जिजीविषा और अनुभव के आगे हर चुनौती छोटी है । इस लेख में है आपके लिए father's day पर 10 कहानियां लेकर आए है जो आपको जरूर पसंद आएंगी। 1. सम्मान का संकल्प बात उन दिनों की है. जब मुझे आठवीं के रिजल्ट के बाद बाद भविष्य के लिए नौवीं कक्षा में किस सब्जेक्ट कार चुनना है, यह तय करना था। लापरवाही के चलते मैं यह डिसाइड नहीं कर सका कि कौन-सी ब्रांच में एडमिशन लेना है। इसी बीच एडमिशन की डेट निकल जाने का पता चला तो मैं दौड़ा-दौड़ा स्कूल गया। अध्यापक से बात की तो उन्होंने कहा, तारीख निकल चुकी है। अब तुम्हारा एडमिशन नहीं हो सकता। मैंने स्कूल के प्रिंसिपल से अनुरोध किया तो वो भी बोले, तुम लेट हो गए। मैंने कहा, ठीक है। पर मैं पिताजी को क्या जवाब दूंगा ? मेरी तो हिम्मत भी नहीं होगी। मैं उन्हें भेजता हूं। आप ही उन्हें बता देना। यह सुनते ही प्रिंसिपल बोले, 'अरे, उन्हें मत भेजना।' मैं मायूस होकर घर पहुंचा तो पिताजी मेरा इंतजार ही कर रहे थे। उन्होंने पूछा एडमिशन हुआ क्या? मैंने कहा, प्रिंसिपल साहब से आप ही पूछ लीजिए। इस पर पिताजी मेरा हाथ पकड़कर स्कूल...

तृप्ति डिमरी की जीवनी - Tripti dimri ki jivni in Hindi

तृप्ति डिमरी ने अपने फिल्मी करियर में अपनी पहचान बनाने के लिए कई संघर्ष किए हैं। उनकी खासियत है कि वे प्रामाणिक और भावनात्मक रूप से गहरी भूमिकाओं को प्राथमिकता देती हैं। यहां उनकी जीवनी के कुछ और पहलू दिए गए हैं। प्रारंभिक जीवन तृप्ति का जन्म 23 फरवरी 1994 को हुआ। उनका परिवार उत्तराखंड से है, लेकिन उनका पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। बचपन से ही उन्हें अभिनय और कला के प्रति रुचि थी। वे न केवल पढ़ाई में बल्कि सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय थीं। करियर की शुरुआत पोस्टर बॉयज (2017): इस फिल्म में तृप्ति का किरदार छोटा था, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय कौशल से ध्यान आकर्षित किया। लैला मजनू (2018): इम्तियाज अली द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में तृप्ति ने लैला का किरदार निभाया। उनकी मासूमियत और गहराई से भरी अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बुलबुल (2020): नेटफ्लिक्स की इस फिल्म ने तृप्ति के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इसमें उन्होंने एक रहस्यमय और सशक्त महिला का किरदार निभाया। प्रसिद्धि और प्रशंसा तृप्ति को उनकी फिल्मों के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं। फिल्मफेयर ...