विश्व के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है भारत के केरल में स्थित प्रसिद्द सबरीमाला का मंदिर। यहाँ पर भगवान अयप्पा की पूजा होती है. यहां पर प्रतिदिन कई लाख लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। सन 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश करने की अनुमति दे दी. इससे पहले इस पवित्र मंदिर में महिलाएं नहीं जाती थी. यह मंदिर लगभग 800 साल पुराना है. इस मंदिर में ये मान्यता पिछले काफी समय से चल रही थी कि महिलाओं को मंदिर के अन्दर प्रवेश ना करने दिया जाए, इसके पीछे कुछ धार्मिक मान्यताए भी थी। आइये जानते हैं इस मंदिर के इतिहास और वर्तमान स्थिति के बारे में : - कौन थे भगवान अयप्पा ? भगवान अयप्पा पिता शिव और माता मोहिनी की संतान हैं। इसी मान्यता है कि भगवान विष्णु का मोहिनी रूप देखकर भगवान शिव का वीर्यपात हो गया था। उनके वीर्य को "पारद" कहा गया और उनके वीर्य से ही "सस्तव" नामक पुत्र का जन्म का हुआ, जिन्हें अयप्पा कहा गया। शिव और विष्णु से उत्पन होने के कारण उनको 'हरिहरपुत्र' भी कहा जाता है। इनके अतिरिक्त भगवान अयप्पा को अयप्पन, शास्ता, मणिकांता न...
Unique knowledge for all