सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सबरीमाला केस क्या है ? सबरीमाला मंदिर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी | Sabarimala mandir in hindi

विश्व के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है भारत के केरल में स्थित प्रसिद्द सबरीमाला का मंदिर। यहाँ पर भगवान अयप्पा की पूजा होती है. यहां पर प्रतिदिन कई लाख लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। सन 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश करने की अनुमति दे दी. इससे पहले इस पवित्र मंदिर में महिलाएं नहीं जाती थी. यह मंदिर लगभग 800 साल पुराना है. इस मंदिर में ये मान्यता पिछले काफी समय से चल रही थी कि महिलाओं को मंदिर के अन्दर प्रवेश ना करने दिया जाए, इसके पीछे कुछ धार्मिक मान्यताए भी थी। आइये जानते हैं इस मंदिर के इतिहास और वर्तमान स्थिति के बारे में : - कौन थे भगवान अयप्पा ?  भगवान अयप्पा पिता शिव और माता मोहिनी की संतान हैं। इसी मान्यता है कि भगवान विष्णु का मोहिनी रूप देखकर भगवान शिव का वीर्यपात हो गया था। उनके वीर्य को "पारद" कहा गया और उनके वीर्य से ही "सस्तव" नामक पुत्र का जन्म का हुआ, जिन्हें अयप्पा कहा गया। शिव और विष्णु से उत्पन होने के कारण उनको 'हरिहरपुत्र' भी कहा जाता है। इनके अतिरिक्त भगवान अयप्पा को अयप्पन, शास्ता, मणिकांता न...

समुद्री डाकुओं की एक आंख पर काली पट्टी क्यों बंधी होती है?

आपने अपने जीवन में ऐसी फोटोस अवश्य देखी होंगी जिसमें समुद्री डाकू या पाइरेट्स के एक आंख पर पट्टी बंधी होती है। क्या आपने कभी सोचा है कि वह एक आंख पर पट्टी क्यों बांधते हैं ? असल में पहले मैं भी यही सोचता था कि वह एक आंख से अंधे हैं , इस कारण से वह पट्टी मानते हैं । परंतु वास्तव में ऐसा नहीं है। समुद्री डाकू अपनी एक आंख पर पट्टी क्यों बनते हैं? इसके बारे में इस आर्टिकल में बताएंगे। दरअसल इस सब के पीछे विज्ञान का खेल छुपा हुआ है। समुद्री डाकुओं को अधिकतर समुंदर के बीच ही अपना जीवन काटना पड़ता है, और बार बार जहाज के ऊपर आकर चारों तरफ देखते रहना पड़ता है, साथ ही जहाज के अंदर भी जाना पड़ता है, जहां पर अंधेरा होता है। परंतु जब हम दोनों आंखों से उजाले को देखते हैं और फिर जब अचानक अंधेरे में जाते हैं, तो हमें कुछ क्षण के लिए कुछ भी दिखाई नहीं पड़ता है, इसलिए समुद्री डाकू अपनी एक आंख को बचा कर रखते हैं। जिस पर उजाले का कोई प्रभाव नहीं पड़ता और अंधेरे में जाने पर उस पट्टी को हटाकर अपनी आंख खोल देते हैं। जिसकी वजह से उन्हें अंधेरे में एक हाथ से सब क...

पालक से भी ज्यादा आयरन देते हैं ये 8 फूड्स

हमारे शरीर में कई प्रकार के तत्व की आवश्यकता होती है जिसमें से कुछ तत्वों की ज्यादा मात्रा में तथा कुछ तत्व की सूक्ष्म मात्रा ही शरीर के लिए काफी होती है। जीन सूक्ष्म तत्वों की हमारे शरीर में आवश्यकता होती है उनमें से आयरन (लोहा) भी एक महत्वपूर्ण तत्व है जिसके बिना हमारा शरीर कमजोर हो सकता है और दूसरी बीमारियां हमें जकड़ सकती हैं। आयरन हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है और इसकी कमी होने के कारण आयरन डेफिशियेंसी एनीमिया का कारण बन सकता है। अंजीर: - सूखे हुए अंजीर में खूब मात्रा में आयरन पाया जाता है, जो शरीर की रोजाना की आयरन पूर्ति करने में मदद करता है। टोफू: - जिन लोगों को शरीर में आयरन की कमी है, उन्हें टोफू अपनी डाइट में शामिल कर लेना चाहिए। टोफू का प्रचलन हमारे यहां कुछ कम है लेकिन इसे उपयोग में जरूर लेना चाहिए। फलियां: - शरीर में आयरन की कमी के खतरे को कम करने के लिए सभी तरह की फलियों को अपनी डाइट में शामिल कर लेना चाहिए। ओट्स: - एनीमिया के मरीजों को अपनी डाइट में ओट्स भी शामिल कर लेने चाहिए, जिनमें अच्छी मात्रा में आयरन पाया जाता है। ...

शाकाहारियों के लिए विटामिन B12 से भरपूर फूड्स ये है , इन्हें जरूर खाए

विटामिन B12 हमारे शारीर के लिए बहुत ही जरूरी तत्वों में से एक है , एनी सभी विटामिन या पोषक तत्व तो सामान्य खान पान से हमारे शारीर को मिल जाते है परन्तु B12 इतनी आसानी और सुगमता से हमें नहीं मिल पाटा है , विशेषकर शाकाहारी भोजन करने वालों के लिए ये दुर्लभ हो जाता है . परन्तु आज हम इस लेख में कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएँगे जिनका सेवन या उपभोग करने से आपके शारीर को भरपूर मात्र में विटामिन B12 मिल सकेगा . जैसा की आप जानते है विटामिन B12 बॉडी के कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए जरुरी तत्व है , मुख्य रूप से विटामिन B12 एनिमल बेस्ड फूड्स में ही अधिक पाया जाता है . इसकी कमी से वजन का घटना, एनीमिया (खून की कमी ), कब्ज , डिमेंशिया , थकान आदि होता है। शाकाहारियों को विटामिन बी12 के लिए डाइट में दही शामिल करना चाहिए. पनीर के सेवन से भी इस विटामिन की कमी को दूर किया जा सकता है. सब्जियों में पालक, मशरूम, आलू में भी विटामिन बी 12 होता है. छोले भी विटामिन बी12 का बेहतर सोर्स है. इसमें प्रोटीन, फाइबर भी होते हैं. फोर्टिफाइड सीरियल्स ...

शुगर का रामबाण इलाज है इस मसाले का पानी

इस मसाले के पानी के सेवन से मिलते हैं सेहत को बहुत सारे लाभ  इस मसाले को लोग अधिकतर पराठे या सब्जी बनाने में यूज करते हैं  पोषक तत्वों से भरपूर यह मसाले का सेवन आपको कई तरह की बीमारियों से बचा भी सकता है . और इस छुपे रुस्तम मसाले का नाम है मेथी रात में मेथी को पानी में भिगो दें सुबह उठकर इस पानी को पी लें और मेथी को चबाकर खा ले इससे वजन होगा कंट्रोल अगर आप सुबह सुबह खाली पेट मेथी का पानी पीते हैं तो आपका वजन भी कंट्रोल में रहता है साथ ही मोटापा नहीं बढ़ पाता कैंसर से बचाए - मेथी मेथी में डीओसजेनिन नामक तत्व पाया जाता है जो आंतों के कैंसर से आपको बचा सकता है. किडनी की समस्याएं होती है दूर - मेथी के पानी का सेवन करने से किडनी संबंधी समस्याएं भी दूर रहती है . हार्ट के लिए है फायदेमंद - मेथी दाने के पानी का सेवन करने से हमारा ह्रदय मजबूत रहता है इसके साथ ही कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है . कब्ज करें दूर - मेथी दाने का पानी का सेवन करने से कब्ज दूर होता है और हमारा पाचन तंत्र बेहतर रहता है  एसिडिटी भी होगी दूर - मेथी के पानी का सेवन करने से एसिडिटी की समस्या से भी निजात मिल जाती...

सुबह आँख खुलते ही कुछ चीजों को देखना अशुभ माना गया है , कौनसी है वो चीजें ??

सुबह आंख खुलते ही कुछ चीजों को देखना भारतीय संस्कृति में अशुभ माना गया है , ऐसा माना जाता है कि अगर कुछ खास तरह की चीजों या तस्वीरों को देखा जाए तो हमारे आने वाले समय में अशुभ घटनाएं होना शुरू हो जाता है. 1. सुबह उठकर जानवरों की आक्रामक तस्वीरें नहीं देखनी चाहिए इससे आपका पूरा दिन खराब हो सकता है और बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं. 2. हमारे घर में पड़ी हुई किसी बंद घड़ी की तरफ भी नहीं देखना चाहिए , बंद घड़ी या बुरे समय का प्रतीक मानी जाती है , ऐसा सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ऐसा करना अशुभ माना जाता है . 3. भारतीय संस्कृति में परछाई को देखना अभी अशुभ माना जाता है चाहे वह अपनी स्वयं की हो अथवा किसी और की हो. यह भी पढ़ें : -  दिमाग को अन्दर से खा जाती है ये बुरी आदतें , आज ही करे बंद पुरुषों की फर्टिलिटी पर नकारात्मक असर डालती है ये 6 चीजें

भारत की 5 वीरांगना हिन्दू रानियाँ , जिनसे घबराते थे मुग़ल और अंग्रेज

भारत का इतिहास वीरों और वीरांगनाओं की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानियों से भरा पड़ा है . किन्ही कारणों से हम भारतीय स्वयं अपने इतिहास के एक बड़े भाग को नही जान पाए है , लेकिन कोई बात नहीं हम यहाँ पर आपके लिए हमेशा कुछ नया लाने की कोशिश करते रहेंगे . आज के इस आर्टिकल में हम ऐसी भारत की 6 वीरांगना हिन्दू रानियों के बारे में जानेंगे जिनसे टक्कर लेने में मुग़ल और अंग्रेज भी घबराते थे , तो चलिए शुरू करते है : -  1. रानी दुर्गावती : - रानी दुर्गावती, भारतीय इतिहास में मध्यकालीन काल की एक प्रमुख महिला शासक थीं। वह गोंडवाना राज्य की रानी थीं और 16वीं शताब्दी में अपने समय की शक्तिशाली रानी मानी जाती थीं। रानी दुर्गावती का जन्म सन् 1524 में हुआ था और उनका निधन 24 जून 1564 को हुआ। रानी दुर्गावती का विवाह राजा दलपत शाह से हुआ था, जो जबलपुर राज्य के शासक थे। उनके पति की मृत्यु के बाद, रानी दुर्गावती ने अपने मायके के गोंडवाना राज्य का प्रशासन संभाला। रानी दुर्गावती को अपने धैर्य, साहस और न्यायप्रियता के लिए भी याद किया जाता है। 1564 में अकबर के सेनापति असफ खान ने गोंडवाना राज्य पर हमला किया। र...

दिमाग को अन्दर से खा जाती है ये बुरी आदतें , आज ही करे बंद - These bad habits eat the mind from inside, stop it today

दिमाग शरीर का महत्वपूर्ण अंग है शरीर कितना भी सुंदर क्यों ना हो लेकिन दिमाग में गड़बड़ी आपकी खूबसूरती को फीका कर देती है , इसलिए हमें अपने अंदर ऐसी आदतों को बिल्कुल जगह नहीं देनी चाहिए , जिससे दिल और दिमाग पर बुरा असर पड़े. क्योंकि एक बार कोई नकारात्मक सोच आपके मन पर हावी हो जाती है तो उस से निकलना बहुत मुश्किल होता है और यह अंदर ही अंदर आपको खोखला कर देती है। आज आपको कुछ ऐसी गलत आदतों के बारे में बताएंगे जिनको आज ही आपको अपने जीवन से निकाल देना चाहिए : -  सोशल मीडिया : - आजकल लोग सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते हैं ज्यादातर समय आप अपने फोन के साथ ही गुजारते हैं जिसके कारण आप की शारीरिक गतिविधियां कम हो गई है दिनभर स्क्रीन को देखते रहने की आदत दिमाग को कमजोर बना सकती है. Hindipie.blogspot.com बहुत ज्यादा नेगेटिव न्यूज़ देखना : - भी आपके दिमाग पर बहुत बुरा असर डालता है इससे आपके अंदर नकारात्मकता और गुस्सा बढ़ जाता है , इसलिए जहां तक हो सके नेगेटिव न्यूज़ या नकारात्मक टीवी शो नहीं देखें.  Hindipie.blogspot.com लोगों से बातचीत कम करना : - इसके अलावा लोगों से बातचीत कम करना , लोगो...

दुनिया की एकमात्र जीव प्रजाति जहां मादा नहीं नर होते हैं प्रेगनेंट, जानिए क्या है पूरा माजरा ?

संसार मे जलीय जीवों की लाखों प्रजातियां होती हैं. एक प्राणी तो ऐसा है जिसमें मादा नहीं, बल्कि नर गर्भधारण करते हैं. क्या आप उस जीव के बारे में जानते हैं जहां फीमेल नहीं बल्कि मेल प्रेगनेंट होते हैं? आइए आज जान लीजिए.. सी हॉर्स (SeaHorse) वो जलीय जीव हैं जिनमें मादा नहीं, बल्कि नर गर्भधारण करते हैं और बच्चे को जन्म देते हैं. हिंदी में SeaHorse को समुद्री घोड़े या अश्वमीन कहते हैं. कहीं-कहीं इन्हें सीहोर या पाइपफिश भी कहते हैं. हिंदी में SeaHorse को समुद्री घोड़े या अश्वमीन कहते हैं. कहीं-कहीं इन्हें सीहोर या पाइपफिश भी कहते हैं. अश्वमीन असल में एक विचित्र प्रकार की मछली होती हैं, जो समुद्र में रहती हैं, ये हिप्पोकैम्पस जीनस में आती हैं. नर अश्वमीन अपने बढ़ते भ्रूणों को अपनी पूंछ में लगी एक थैली में सेते हैं. यह थैली मादा स्तनधारियों के गर्भाशय के समान होती है. SeaHorse का सिर घोड़े के सिर से मिलता-जुलता है, इसलिए इसे समुद्री घोड़ा कहते हैं. इसका शरीर चिकना होता है. पूँछ सांप जैसी होती है. आपको जानकार हैरानी होगी कि यूनानियों द्वारा इस छोटे जीव को "समुद्र राक्षस" कहा जाता था. स...

पुरुषों की फर्टिलिटी पर नकारात्मक असर डालती है ये 6 चीजें - These 6 things negatively affect the fertility of men

पुरुषों में इनफर्टिलिटी  पुरुषों में कई कारणों से इनफर्टिलिटी की समस्या हो जाती है, इस समस्या के लिए कुछ ख़राब आदतें भी जिम्मेदार होती है ,निम्न आदतों से कम होती है फर्टिलिटी : -  आज हम आपकों उन गलत आदतों या गलत कारणों के बारे में बताएँगे जिनके कारण पुरुषों में इनफर्टिलिटी की समस्या उत्पन्न हो जाती है : -  नशीले पदार्थों का सेवन : - तम्बाकू और एल्कोहल (शराब) जैसी चीजों का सेवन करने से वीर्य की क्वालिटी ख़राब होती जाती है और साथ ही स्पर्म काउंट भी कम हो जाता है , पुरुषों के वीर्य में सामान्य तौर प्रति मिलीलीटर स्पर्म काउंट 1.5 करोड़ से लेकर 3.9 करोड़ होता है। प्रति मिलीलीटर स्पर्म काउंट 1.5 करोड़ से कम होने पर इसका सही इलाज जरूरी हो जाता है। इसके अलावा इरेक्टाइल disfnction भी हो जाता है. मोटापा : - विशेषज्ञों के अनुसार मोटे लोगों के सीमेन की गुणवत्ता कम होती है , ऐसा उनके स्पर्म के डीएनए के अधिक मात्रा में डैमेज होने के कारण होता है. अनियमित दिनचर्या : - अनियमित दिनचर्या और ख़राब खानपान की वजह से भी स्पर्म की क्वालिटी पर बुरा और नकारात्मक असर पड़ता है. जिसके कारण निरंतर फ...

Poison और Venom... दोनों होते तो जहर ही हैं, लेकिन इनके बीच है बड़ा अंतर ! क्या आप जानते है ?

वैसे तो Poison और Venom दोनों शब्द जहर के लिए ही इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन दोनों के मायने अलग अलग हैं. इनके बीच में एक बड़ा अंतर होता है. आइए आज उसे समझते हैं. दुनिया में अलग-अलग प्रजाति के जीव और वनस्पतियां उपलब्ध हैं. सबके गुणधर्म और उपयोगिता भी अलग-अलग होती हैं. कुछ जानवरों से हमें खाने से संबंधित चीजें मिलती हैं, तो कुछ का इस्तेमाल हम अपने कार्यों को करवाने के लिए करते हैं. इसी तरह तमाम वनस्पतियों का भी हमारे जीवन में अलग-अलग महत्व है. जहां एक तरफ कुछ जीव और वनस्पतियां हमारे लिए उपयोगी होती हैं. वहीं, कुछ जीव और वनस्पतियां ऐसे भी होते हैं, जिनसे हमारी मौत तक भी हो सकती है. इस प्रकार के जीव या तो खूंखार होते हैं या फिर जहरीले होते हैं. जीवों के मामले में जहर के लिए अंग्रेजी भाषा में दो शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं, पहला है Poison और दूसरा है Venom. इन दोनों में काफी अंतर होता है, क्या आप जानते हैं ? Poison और Venom में अंतर : - वैसे तो Poison और Venom दोनों ही शब्द जहर के लिए ही इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन दोनों के मायने अलग हैं. इनके बीचमें  एक बड़ा अंतर होता है. लाइव साइंस क...

मेरे पापा कहते थे बेटा मजबूत बनो क्योंकि मां बाप तो रहम खा लेंगे पर दुनिया रहम नही खाती !! - Funny jokes and funny one liner in hindi

"पानी के बिना ..जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है!" ऐसा दूध वाले ने बताया..  **************** एक अंग्रेज़, भारतीय रेल के Toilet में Bisleri की बोतल देख के बेहोश हो गया।😔 Oh my God!  हम तो इसे पीते हैं **************** रूठी बेगम, उड़ते बर्तन, सब नज़ारे देखेंगे  चांद को घर में लाने वाले दिन में तारे देखेंगे ***2********** अब मुझे ऐतबार नहीं है किसी की बातों पर मैं ताला लगाकर भी तीन बार खीचता हूं Hindipie.blogspot.com ****************** जिनके दिल अच्छे होते हैं उनकी किस्मत खराब होती है ****************** मदारी अनपढ़ होता है, लेकिन पढे़-लिखों से ताली बजवाता हैं..! यह बिकुल वैसा है है जैसे नेता जी अनपढ़ होते है पर आईएएस ओर आईपीएस उन्हें सलाम करते है ******************* वो तुम्हे नहाने के फायदे  गिनाएंगे लेकिन,☞😬 तुम "जल है तो कल है" पे अड़े रहना।☝🏾😆 ********************* हम कर सकें उनसे गुफ्तगू हमारे हालात कुछ ऐसे न थे.... गोलगप्पा वाला सामने से गुजर गया,और मेरे जेब में पैसे न थे..!! #कंगाल_शायर *************** बहुत लिखी..तेरी मोहब्बत पर शायरी... अब तेरी करतूतों पर...क...