क्या आपने कभी सोचा है कि वह एक आंख पर पट्टी क्यों बांधते हैं ?
असल में पहले मैं भी यही सोचता था कि वह एक आंख से अंधे हैं , इस कारण से वह पट्टी मानते हैं । परंतु वास्तव में ऐसा नहीं है।
समुद्री डाकू अपनी एक आंख पर पट्टी क्यों बनते हैं?
इसके बारे में इस आर्टिकल में बताएंगे। दरअसल इस सब के पीछे विज्ञान का खेल छुपा हुआ है।
समुद्री डाकुओं को अधिकतर समुंदर के बीच ही अपना जीवन काटना पड़ता है, और बार बार जहाज के ऊपर आकर चारों तरफ देखते रहना पड़ता है, साथ ही जहाज के अंदर भी जाना पड़ता है, जहां पर अंधेरा होता है।
परंतु जब हम दोनों आंखों से उजाले को देखते हैं और फिर जब अचानक अंधेरे में जाते हैं, तो हमें कुछ क्षण के लिए कुछ भी दिखाई नहीं पड़ता है, इसलिए समुद्री डाकू अपनी एक आंख को बचा कर रखते हैं। जिस पर उजाले का कोई प्रभाव नहीं पड़ता और अंधेरे में जाने पर उस पट्टी को हटाकर अपनी आंख खोल देते हैं। जिसकी वजह से उन्हें अंधेरे में एक हाथ से सब कुछ दिखाई देने लगता है, और थोड़ी देर बाद दूसरी आंख भी सामान्य हो जाती है।
यही कारण है कि वह अपनी एक आंख पर पट्टी मानते हैं।
यह एक बार "बेयर ग्रिल्स" ने भी अपने शो "Man vs wild" में भी बताया था। जब आप रात को जंगल या कही और भी लाइट जलाकर सफर कर रहे हो तो अपनी एक आंख को ढककर रखे ताकि अंधेरे की तरफ देखने हो तो आप सही से देख सके।
अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर और कमेंट जरुर करें और अपने दोस्तों के साथ जरूर बाटे।
धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें