सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोमोज खाने के फायदे और नुकसान | Momos khane ke fayade aur nuksan

मोमोज खाने के फायदे | Momos khane ke fayade : - मोमोज एक प्रकार का पकौड़ा है जो नेपाल, तिब्बत और पूर्वी भारत से उत्पन्न हुआ है. वे आमतौर पर मांस या सब्जियों से भरे हुए होते हैं और उबले हुए या तले हुए होते हैं. मोमोज को कई तरह के सॉस के साथ परोसा जाता है, जैसे कि चटनी, सॉस और दही. आज के इस लेख में हम जानेंगे की मोमोज खाने के क्या क्या फायदे और नुकसान ( Momos khane ke fayade aur nuksan ) है? Hindipie.blogspot.com वैसे तो मोमोज, चाउमीन, मैगी खाने से 70 किलो की तलवार नही उठ सकती, उसके लिए बाजरा खाना पड़ता है लेकिन आज के युग में मोमोज खाने वालों की संख्या बहुत बढ़ गई है. खैर आज के इस लेख में जानते है कि मोमोज खाने से क्या क्या फायदे और नुकसान है : - मोमोज को बनाने के लिए, एक आटे के घोल से एक पतली परत बनाई जाती है और फिर उस पर भराई रखी जाती है. भराई में आमतौर पर मांस, सब्जियां या दोनों का मिश्रण होता है. फिर, आटे को भराई के चारों ओर बंद कर दिया जाता है और उबला हुआ या तला हुआ जाता है. मोमोज को एक स्वादिष्ट और लोकप्रिय स्नैक माना जाता है. वे आमतौर पर भोजन के साथ या एक स्वतंत्र डिश

आसरा इस जहां का मिले न मिले लिरिक्स | Aasra es jahan ka mile na mile lyrics

आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ चाँद तारे गगन में दिखे ना दिखे। मुझको तेरा नजारा सदा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ यहाँ खुशियों हैं कम और ज्यादा है गम। जहाँ देखो वहीं है, भरम ही भरम॥ मेरी महफिल में शमां जले ना जले। मेरे दिल में उजाला तेरा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ कभी वैराग है, कभी अनुराग है। यहाँ बदले है माली, वही बाग़ है॥ मेरी चाहत की दुनिया बसे ना बसे। मेरे दिल में बसेरा सदा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ मेरी धीमी है चाल और पथ है विशाल। हर कदम पर मुसीबत, अब तू ही संभाल॥ पैर मेरे थके हैं, चले ना चले। मेरे दिल में इशारा तेरा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ चाँद तारे फलक पर (गगन में) दिखे ना दिखे। मुझको तेरा नजारा सदा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥

इमोशनल हाईजैकिंग क्या होता है? | What is Emotional hijacking ?

इमोशनल हाईजैकिंग क्या होता है? | What is emotional hijacking : - इमोशनल हाईजैकिंग (Emotional hijacking) शब्द के बारे में आपने कभी न कभी जरूर सुना होगा , लेकिन इमोशनल हाईजैकिंग क्या होती है ? इसके बारे में बहुत कम लोगों को स्पष्ट रूप से जानकारी है. इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम इमोशनल हाईजैकिंग के बारे में समझेंगे की इमोशनल हाईजैकिंग क्या होती है. इमोशनल हाईजैकिंग  (Emotional hijacking)  क्या होती है? इमोशनल हाईजैकिंग  (Emotional hijacking)  करने के क्या क्या तरीके है? इमोशनल हाईजैकिंग  (Emotional hijacking) से कैसे बचे? किसी इमोशनल सिचुएशन या घटना पर आवश्यकता से अधिक प्रतिक्रिया देना ही इमोशनल  हाईजैकिंग (Emotional hijacking) कहलाता है. ऐसा अक्सर तब होता है जब तेज भावनाएं दिमाग के सोचने वाले हिस्से पर हावी हो जाती है. इससे पहले की हम सिचुएशन को सही से समझ सके हम रिएक्ट का देते है. दरअसल इस सिचुएशन में दिमाग को खतरा अनुभव होता है , इसलिए वह ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं देने लगता है. जब इमोशनल हाईजैकिंग (Emotional hijacking) महसूस होती है तब दिल की धड़कन तेज हो जाती है और मांसपेशियों में तनाव मह

नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ - देशभक्ति गीत | Nanha munna rahi hu desh ka sipahi hu - Deshbhakti geet

नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ बोलो मेरे संग, जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द रस्ते पे चलूंगा न डर-डर के, चाहे मुझे जीना पड़े मर-मर के  मंजिल से पहले ना लूंगा कहीं दम, आगे ही आगे बढ़ाऊँगा कदम दाहिने बाएं दाहिने बाएं, थमsssssss!  नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ बोलो मेरे संग, जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द धूप में पसीना बहाऊँगा जहाँ, हरे-भरे खेत लहराएगें वहाँ धरती पे आके न पाएगें जन्म आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम  नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ बोलो मेरे संग, जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द नया है जमाना मेरी नई है डगर, देश को बनाऊँगा मशीनों का नगर भारत किसी से रहेगा नही कम , आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम  नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ बोलो मेरे संग, जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द बड़ा हो के देश का सितारा बनूंगा दुनिया की आँखो का तारा बनूंगा रखूँगा ऊँचा तिरंगा हरदम , आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम  नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ बोलो मेरे संग, जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द शांति की नगरी है मेरा ये वतन , सबको सिखाऊँगा प्यार का चलन दुनिया में गिरने न दूँगा कहीं बम , आगे ह

ये देश है वीर जवानों का - देशभक्ति गीत | Ye desh hai veer jawano ka - deshbhakti geet

ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का इस देश का यारों क्या कहना, ये देश है दुनिया का कहना यहाँ चौड़ी छाती वीरों की, यहाँ भोली शक्लें हीरों की यहाँ गाते हैं राँझे मस्ती में, मस्ती में धूमें बस्ती में पेड़ों पे बहारें झूलों की, राहों में कतारें फूलों की यहाँ हँसता है सावन बालों में, खिलती हैं कलियाँ गालों में कहीं दंगल शोख जवानों के, कहीं करतब तीर कमानों के यहाँ नित नित मेले सजते हैं, नित ढोल और ताशे बजते हैं दिलबर के लिये दिलदार हैं हम, दुश्मन के लिये तलवार हैं हम मैदा में अगर हम डट जाएं, मुश्किल है कि पीछे हट जाएं. ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का इस देश का यारों क्या कहना, ये देश है दुनिया का कहना

मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती - देशभक्ति गीत | Mere desh ki dharti sona ugle - Deshbhakti geet

मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती बैलों के गले में जब घुँघरू जीवन का राग सुनाते हैं गम कोसो दूर हो जाता है खुशियों के कंवल मुस्काते हैं सुन के रहट की आवाजें यूँ लगे कहीं शहनाई बजे आते ही मस्त बहारों के दुल्हन की तरह हर खेत सजे मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती .... मेरे देश की धरती जब चलते हैं इस धरती पे हल ममता अँगड़ाइयाँ लेती है क्यों ना पूजें इस माटी को जो जीवन का सुख देती है इस धरती पे जिसने जन्म लिया उसने ही पाया प्यार तेरा यहाँ अपना पराया कोई नहीं हैं सब पे है माँ उपकार तेरा मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती ये बाग हैं गौतम नानक का खिलते हैं अमन के फूल यहाँ गांधी, सुभाष, टैगोर, तिलक ऐसे हैं चमन के फूल यहाँ रंग हरा हरिसिंह नलवे से रंग लाल है लाल बहादुर से रंग बना बसंती भगतसिंह से रंग अमन का वीर जवाहर से मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती

ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आँख में भर लो पानी लिरिक्स -सामूहिक गीत | e mere watan ke logo jara aankh me bhar lo pani lyrics - Samuhik geet

ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा. ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा  पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए कुछ याद उन्हें भी कर लो, 2 जो लौट के घर न आए. • 2 ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आँख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुरबानी,  तुम भूल न जाओ उनको, इस लिये सुनो ये कहानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुरबानी जब घायल हुआ हिमालय, खतरे में पड़ी आजादी जब तक थी साँस लड़े वो 2,फिर अपनी लाश बिछा दी संगीन पे धर कर माथा, सो गये अमर बलिदानी जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुरबानी जब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली थे धन्य जवान वो अपने, थी धन्य वो उनकी जवानी जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुरबानी कोई सिख कोई जाट मराठा -2, कोई गुरखा कोई मदरासी- 2 सरहद पर मरने वाला -2, हर वीर था भारतवासी जो खून गिरा पर्वत पर, वो खून था हिंदुस्तानी जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुरबानी थी खून से लथपथ काया, फिर भी बन्दूक उठाके दस-दस को एक ने मारा फिर गिर गये होश गँवा के जब अन्त-समय आया तो 2 कह गए के अब मरते हैं खुश रहना

हिन्द देश के निवासी, सभी जन एक है - सामूहिक गीत | Hind desh ke nivasi sabhi jan ek hai - Samuhik geet

हिन्द देश के निवासी सभी जन एक है, रंग रूप वेश भाषा चाहे अनेक हैं । बेला गुलाब जूही चम्पा चमेली, प्यारे-प्यारे फूल गूँथे माला में एक है। हिन्द देश के निवासी सभी जन एक है, रंग रूप वेश भाषा चाहे अनेक हैं । कोयल की कूक न्यारी, पपीहे की टेर प्यारी, गा रही तराना बुलबुल, राग मगर एक है । हिन्द देश के निवासी सभी जन एक है, रंग रूप वेश भाषा चाहे अनेक हैं । गंगा-जमना, ब्रह्मपुत्र, कृष्णा, कावेरी, जाके मिल गई सागर में हुई सब एक है । हिन्द देश के निवासी सभी जन एक है, रंग रूप वेश भाषा चाहे अनेक हैं ।

जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो - सामूहिक गीत | jivan me kuch karna hai to man ke maare mat baitho - Samuhik geet

प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ चलने वाला मंजिल पाता, बैठा पीछे रहता है । ठहरा पानी सड़ने लगता, बहता निर्मल होता है पाँव मिले हैं चलने के खातिर, पाँव पसारे मत बैठो जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ तेज दौड़ने वाला खरहा, दो पाँव चलकर हार गया । धीरे-धीरे चलता कछुआ, देखो बाजी मार गया चलो कदम से कदम मिलाकर, दूर किनारे मत बैठो  आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ धरती चलती तारे चलते, चाँद रात भर चलता है । किरणों का उपहार बांटने, सूरज रोज निकलता है हवा चले तो महक बिखरे, तुम भी ठाले मत बैठो आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥

किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं - प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत | kisi ke kaam jo aaye use insan kehte hai - samuhik geet

प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं । पराया दर्द अपनाए उसे इंसान कहते हैं । कभी धनवान है कितना कभी इंसान निर्धन हैं । कभी दुःख है कभी सुख है इसी का नाम जीवन हैं । जो मुश्किल से न घबराए उसे इंसान कहते हैं । पराया दर्द........... ये दुनिया एक उलझन है, कहीं धोखा कहीं ठोकर । कोई हँस-हँस के जीता है कोई जीता है रो-रोकर । जो गिरकर फिर संभल जाए उसे इंसान कहते हैं। पराया दर्द......... अगर गलती रुलाती है तो राहें भी दिखाती हैं। मनुज गलती का पुतला है जो अक्सर हो ही जाती है। जो करले ठीक गलती को उसे इंसान कहते हैं । पराया दर्द ......... यों भरने को तो दुनिया में पशु भी पेट भरते हैं । लिए इंसान का दिल जो वे ही परमार्थ करते हैं । मनुज जो बांटकर खाए उसे इंसान कहते हैं । पराया दर्द ............

हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो - प्रार्थना | He svar ki devi maa vani me madhurta do - Prarthana

हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो। हम गीत सुनाते हैं, संगीत की शिक्षा दो । हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो। अज्ञान ग्रसित होकर, क्या गीत सुनायें हम। टूटे हुए शब्दों से, क्या स्वर को सुनाएं हम | दो ज्ञान राग माँ तुम, वाणी में मधुरता दो । हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो। सरगम का ज्ञान नहीं, शब्दों में सार नहीं । तुम्हें आज सुनाने को, मेरी मैया कुछ भी नहीं । संगीत समन्दर से, स्वर ताल हमें दे दो । हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो। भक्ति ना शक्ति है, शब्दों का ज्ञान नहीं । तुम्हे आज सुनाने को, मेरी मैया कुछ भी नहीं । गीतों के खजाने से, एक गीत हमें दे दो । हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो। हम गीत सुनाते हैं, संगीत की शिक्षा दो । हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो।

हे हँस वाहिनी माँ, हम शरण में आये हैं - प्रार्थना | He hanswahini maa hum sharan me aaye hai - prarthana

हे हँस वाहिनी माँ, हम शरण में आये हैं । घर ज्योतिर्मय कर दे, अभिलाषा लाए हैं । तुम वीणा पाणि हो, विद्या और वाणी हो । विज्ञान की हो जननी, जन जन कल्याणी हो । तव चरणों में मैया, हम शीश झुकाए हैं। हे हँस वाहिनी माँ, हम शरण में आये हैं । तेरे कर में पोथी है, तू ज्ञान की ज्योति है । विद्वान बना देती, जिस पर खुश होती है। जब कालिदास जैसे, महा कवि बन पाए हैं। हे हँस वाहिनी माँ, हम शरण में आये हैं । घर ज्योतिर्मय कर दे, अभिलाषा लाए हैं । हे हँस वाहिनी माँ, हम शरण में आये हैं ।

जयति जय जय माँ सरस्वती - प्रार्थना

जयति जय जय माँ सरस्वती, जयति वीणा धारिणी माँ  || जयति जय पद्मासन माता, जयति शुभ वरदायिनी माँ || जयति जय जय माँ सरस्वती, जयति वीणा धारिणी माँ || जगत का कल्याण कर माँ, तुम हो वीणा वादिनी माँ | जयति जय जय माँ सरस्वती, जयति वीणा धारिणी माँ || कमल आसन छोड़ कर आ, देख मेरी दुर्दशा माँ  | जयति जय जय माँ सरस्वती, जयति वीणा धारिणी माँ || ग्यान की दरिया बहा दे, हे सकल जगतारणी माँ | जयति जय जय माँ सरस्वती, जयति वीणा धारिणी माँ ||

हँस वाहिनी ऐसा वर दो - प्रार्थना

हँस वाहिनी ऐसा वर दो, अवगुण हरकर सद्गुण भर दो । पढ़ लिखकर माता हम, विद्वान बन जायेंगे, भारत से अनपढता को दूर भगायेंगे । दुखियों की सेवा दिल में भर दो। अवगुण हरकर सद्गुण भर दो । हँस वाहिनी ऐसा वर दो, अवगुण हरकर सद्गुण भर दो । झूठ और पाप के हम पास नहीं जायेंगे, अन्यायी के आगे हम शीश ना झुकायेंगे । दुशमन को सज्जन दिल से कर दो अवगुण हरकर सद्गुण भर दो । हँस वाहिनी ऐसा वर दो, अवगुण हरकर सद्गुण भर दो । भाषा का विवाद मैया देश से मिटायेंगे । हम सब एक हैं यह भावना जगायेंगे । वाणी में मैया ओजस भर दो। अवगुण हरकर सद्गुण भर दो। हँस वाहिनी ऐसा वर दो, अवगुण हरकर सद्गुण भर दो ।

माँ सरस्वती तेरे चरणों में, हम शीश झुकाने आयें है - प्रार्थना

माँ सरस्वती तेरे चरणों में, हम शीश झुकाने आयें है । दर्शन की भिक्षा लेने को, दो नयन कटोरे लाए हैं ।। अज्ञान अंधेरा दूर करो और, ज्ञान का दीप जला देना । हम ज्ञान की शिक्षा लेने को, माँ द्वार तिहारे आए हैं ।। माँ सरस्वती तेरे चरणों में, हम शीश झुकाने आयें है । हम अज्ञानी बालक तेरे, अज्ञान दोष को दूर करो । बहती सरिता विद्या की, हम उसमें नहाने आए हैं ।। हम साँझ सवेरे गुण गाते, माँ भक्ति की ज्योति जला देना ।। क्या भेंट करु उपहार नहीं, हम हाथ पसारे आए हैं ।। माँ सरस्वती तेरे चरणों में, हम शीश झुकाने आयें है । दर्शन की भिक्षा लेने को, दो नयन कटोरे लाए हैं ।।

मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान तुम्हारे चरणों में - प्रार्थना

मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान तुम्हारे चरणों में ।  यह विनती है पल पल क्षण क्षण में, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में । चाहे काँटो पे मुझे चलना हो, चाहे अग्नि में मुझे जलना हो । चाहे छोड़ के देश निकलना हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।। मिलता है.......... | चाहे बैरी कुल संसार बने, चाहे जीवन मुझ पर भार बने । चाहे मौत गले का हार बने, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।। मिलता है.............. चाहे संकट ने मुझे घेरा हो, चाहे चारों ओर अँधेरा हो । पर चित ना डगमग मेरा हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।। मिलता है... जिव्हा पर तेरा नाम रहे, तेरा ध्यान सुबह और शाम रहे। तेरी याद तो आठों याम रहे, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।। मिलता है............. True happiness is found only in your feet God. It is a request that every moment in every moment, the attention should remain at your feet. Whether I have to walk on thorns, whether I want to burn in fire. Even if you have to leave the country, the attention should remain at your feet. Get.......... | Even if the enemy becomes the whole world, even if life b

तू ही राम है, तू रहीम है प्रार्थना | Tu hi Ram hai tu Rahim hai - Prarthana

तू ही राम है, तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ। तू ही वाहे गुरु तू यीशू मसीह हर नाम में तू समा रहा। । तू ही राम है, तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ। तेरी जात पाक कुरान में, तेरा दरस वेद पुराण में । गुरु ग्रन्थजी के बखान में, तू प्रकाश अपना दिखा रहा । तू ही राम है, तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ। अरदास है कहीं कीरतन, कहीं रामधुन कहीं आवहन । विधि भेद का यह है सब रचन, तेरा भक्त तुझको बुला रहा । तू ही राम है, तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ। तू ही वाहे गुरु तू यीशू मसीह हर नाम में तू समा रहा। ।

नार्को टेस्ट (Narco test) क्या है? और नार्को टेस्ट (Narco test) कैसे किया जाता है?

नार्को टेस्ट (Narco test) क्या है? और नार्को टेस्ट (Narco test) कैसे किया जाता है? Narco Test in Hindi : आपने अक्सर सुना होगा कि आपराधिक मामलों की जांच में अपराधी से किसी बात की जानकारी लेने के लिए नार्को टेस्ट (Narco test) का सहारा लेते हैं। जब पुलिस या सुरक्षा जांच एजेंसी से जानकारी निकलवाने में असफल हो जाती है तो नार्को टेस्ट का सहारा लिया जाता है। हालाँकि पुलिस विभाग में एक कहावत है कि "पुलिस की मार के आगे, गूंगा भी पोपट की तरह बोलने लगता है", लेकिन यह कहावत कभी-कभी ठीक सिद्ध नहीं हो पाती है. ऐसी स्थिति में पुलिस अपने कुछ अन्य तरीकों का सहारा लेती है. इसी एक तरीके में शामिल है नार्को टेस्ट (Narco test).नार्को टेस्ट को नार्को एनालिसिस टेस्ट (Narco Analysis test) के नाम से भी जाना जाता है। नार्को टेस्ट की वैधानिकता पर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं लेकिन पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां शातिर अपराधियों से जानकारी निकलवाने के लिए नार्को एनालिसिस टेस्ट (Narco Analysis test) का सहारा लेते हैं. एनसीबीआई (NCBI) कहता है कि न्यायालय में नार्को टेस्ट की रिपोर्ट मान्य नहीं है

Polygraph test क्या है ? | Polygraph test in Hindi

Polygraph test क्या है ? | Polygraph test in Hindi : -  पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) को आमतौर पर 'नकली या झूठ बोलने का पता लगाने का प्रयोग' के लिए एक प्रक्रिया के रूप में जाना जाता है। कुछ लोग यह सोचते है कि पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) एक ही मशीन है , परन्तु पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) मशीन के साथ साथ बहुत से सवालों का समूह है जो किसी से पूछे जाने है. Polygraph test क्या है ? | Polygraph test in Hindi इसे विशेष रूप से 'पॉलीग्राफ इंजन' के द्वारा संचालित किया जाता है, जो विभिन्न शारीरिक प्रतिक्रियाएं जैसे दिल की धड़कन, श्वसन दर, त्वचा की संचुरण, और रक्तचाप को नापता है। यह एक अभियांत्रिक प्रक्रिया है जो मुख्य रूप से चिकित्सा विज्ञान, न्यायिक प्रक्रिया, और सुरक्षा संदर्भों में इस्तेमाल की जाती है। इस प्रक्रिया का उपयोग भाषा संक्रांति, नकली या निर्दिष्ट क्रिया जैसे आरोपों के सत्यापन में जांच के लिए किया जाता है। Polygraph test क्या है ? | Polygraph test in Hindi पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए कोर्ट से अनुमति लेने की जरूरत होती है। पॉलीग्राफ टेस्ट नार्को टेस्ट से बहुत

Parenting Tips: आपके बच्चों को भी लग गई है स्मार्टफोन की बुरी लत, तो इन आसान तरीकों से छुड़ाएं उनकी आदत

Parenting Tips बड़े से लेकर बच्चे तक सभी उम्र के लोग आजकल मोबाइल फोन (smartphone) का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में बच्चों को लगातार फोन के इस्तेमाल की वजह से इसकी बुरी लत लगती जा रही है जो उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए हानिकारक है। अगर आपका बच्चा भी इस आदत का शिकार है तो आप इन तरीकों से उनकी इस लत को छुड़वा सकते हैं। Parenting Tips: स्मार्टफोन आजकल हमारे जीवन का हिस्सा बन गए हैं, इनके बिना जीवन की कल्पना मुश्किल सी हो गई है। स्मार्टफोन के बिना एक पल बिताना भी काफी मुश्किल होता जा रहा है। बिजली-पानी बिल भुगतान, ईमेल करने, गेम खेलने से लेकर सोशल मीडिया पर दोस्तों, परिवार आदि से जुड़ने तक, हम किसी न किसी कारण से लगातार स्मार्टफोन के संंपर्क में बने ही रहते हैं। इन दिनों बड़े ही नहीं, बच्चे भी फोन के संपर्क में रहने लगे हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। Hindipie.blogsspot.com जो बच्चे स्मार्टफोन के आदी होते हैं, वे अन्य मनोरंजक गतिविधियों जैसे ड्राइंग, पेंटिंग, बोर्ड गेम खेलना, आउटडोर गेम्स खेलना , पढ़ना और अन्य शारीरिक गतिविधियों में रुचि खो देते हैं।

अंतरिक्ष यान को स्पेस में ले जाने वाला राकेट कहाँ गायब हो जाता है?

ये तो हम सभी जानते है की किसी भी उपग्रह को अंतरिक्ष में छोड़ने के लिए एक शक्तिशाली राकेट का प्रयोग किया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अंतरिक्ष यान को स्पेस में ले जाने वाला राकेट कहाँ गायब हो जाता है ? आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने का प्रयास करेंगे कि आखिर इतना बड़ा और शक्तिशाली राकेट कहा चला जाता है ? : -  Hindipie.blogspot.com जब अंतरिक्ष यान एक राकेट द्वारा प्रक्षेपित किया जाता है, तो राकेट का वाहन दो विभाजनों से गुजरता है। पहले विभाजन को "वानिंग पॉइंट" (Vanishing Point) कहा जाता है। यह उस स्थान को दर्शाता है जहां राकेट का वाहन धीरे-धीरे ध्वंस हो जाता है और नजर से अदृश्य हो जाता है। यह वानिंग पॉइंट अक्सर वायुमंडल के ऊपर होता है, जहां ग्राहक्षेत्र (Atmosphere) अंतिम रूप लेता है और अंतरिक्ष शुरू होता है। इस स्थान पर राकेट के वाहन का बहुत अधिक भार होता है और गति भी बहुत उच्च होती है, जो उसे आगे बढ़ने की क्षमता प्रदान करती है। Hindipie.blogspot.com दूसरे विभाजन को "आर्बिट" (Orbit) कहा जाता है। जब राकेट का वाहन वानिंग पॉइंट को पार कर जाता है, तो इसे आर्बि

टेलिस्कोप की खोज की रोमांचक कहानी, ये हैं दुनिया की 10 सबसे बड़ी दूरबीन

टेलिस्कोप की खोज की रोमांचक कहानी, ये हैं दुनिया की 10 सबसे बड़ी दूरबीन - विश्व की सबसे बड़ी दूरबीन / टेलिस्कोप : -   टेलिस्कोप की खोज के कारण ही आज हम ब्रह्माण्ड में होने वाली तमाम घटनाओं को देख पाते हैं। आज की इस आर्टिकल में आपके ये बतायेंगे कि आखिरकार टेलिस्कोप की शुरुवात कैसे हुई? साथ ही दुनिया में कौन-कौन से बड़े टेलीस्कोप हैं और ये काम कैसे करते हैं ? हम सबने कई बार आस-पास टेलीस्कोप का नाम जरूर सुना होगा। क्या आपको पता है कि टेलीस्कोप की शुरुआत कैसे हुई थी और ये कितनी प्रकार की होती है ? जब भी हम आसमान में देखते हैं तो हमारे मस्तिष्क में ये ख्याल जरूर आता है कि आखिरकार वैज्ञानिकों ने इसकी शुरुवात कैसे की होगी ? टेलीस्कोप या दूरबीन क्या है ? टेलीस्कोप एक ऑप्टिकल उपकरण हैं जो एक या अधिक लेंस या घुमावदार दर्पण और लेंस का उपयोग करके दूर की वस्तुओं को बड़ा दिखाता है। टेलीस्कोप शब्द का प्रयोग सबसे पहले 1611 में ग्रीक गणितज्ञ गियोवन्नी डेमिसियानी के द्वारा गैलीलियो गैलीली के एकेडेमिया देई लिन्सेई में एक भोज में प्रस्तुत किए गए उपकरणों में से एक विशेष उपकरण के लिए किया गया था।  Hindipie.bl