सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Polygraph test क्या है ? | Polygraph test in Hindi

Polygraph test क्या है ? | Polygraph test in Hindi : - 



पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) को आमतौर पर 'नकली या झूठ बोलने का पता लगाने का प्रयोग' के लिए एक प्रक्रिया के रूप में जाना जाता है। कुछ लोग यह सोचते है कि पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) एक ही मशीन है , परन्तु पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) मशीन के साथ साथ बहुत से सवालों का समूह है जो किसी से पूछे जाने है.


Polygraph test क्या है ? | Polygraph test in Hindi
Polygraph test क्या है ? | Polygraph test in Hindi


इसे विशेष रूप से 'पॉलीग्राफ इंजन' के द्वारा संचालित किया जाता है, जो विभिन्न शारीरिक प्रतिक्रियाएं जैसे दिल की धड़कन, श्वसन दर, त्वचा की संचुरण, और रक्तचाप को नापता है। यह एक अभियांत्रिक प्रक्रिया है जो मुख्य रूप से चिकित्सा विज्ञान, न्यायिक प्रक्रिया, और सुरक्षा संदर्भों में इस्तेमाल की जाती है। इस प्रक्रिया का उपयोग भाषा संक्रांति, नकली या निर्दिष्ट क्रिया जैसे आरोपों के सत्यापन में जांच के लिए किया जाता है।


Polygraph test क्या है ? | Polygraph test in Hindi
Polygraph test क्या है ? | Polygraph test in Hindi


पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए कोर्ट से अनुमति लेने की जरूरत होती है। पॉलीग्राफ टेस्ट नार्को टेस्ट से बहुत अलग होता है। इसमें आरोपी को बेहोशी का इंजेक्शन नहीं दिया जाता है, बल्कि कार्डियो कफ जैसी मशीनें लगाई जाती हैं। इन मशीनों के जरिए ब्लड प्रेशर, नब्ज, सांस, पसीना, ब्लड फ्लो को मापा जाता है। इसके बाद आरोपी से सवाल पूछे जाते हैं। झूठ बोलने पर वो घबरा जाता है, जिसे मशीन पकड़ लेती है।

सुप्रीम कोर्ट के अनुसार पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) में आरोपी की कही गई बातों को सबूत नहीं माना जाना चाहिए, बल्कि यह सिर्फ सबूत जुटाने के लिए एक साधन होता है। इसे ऐसे समझिए कि यदि पॉलीग्राफ टेस्ट में कोई हत्या आरोपी हत्या (मर्डर) में इस्तेमाल हथियारों की लोकेशन बताता है, तो उसे सबूत नहीं माना जा सकता। लेकिन, यदि आरोपी के बताए जगह से हथियार बरामद हो जाता है तो उसे जरूर सबूत माना जा सकता है।


Polygraph test क्या है ? | Polygraph test in Hindi
Polygraph test क्या है ? | Polygraph test in Hindi


साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा था कि हमें यह समझना चाहिए कि इस तरह के टेस्ट के जरिए किसी व्यक्ति की मानसिक प्रक्रियाओं या मस्तिष्क में जबरन घुसपैठ करना भी मानवीय गरिमा और उसके निजी स्वतंत्रता (Privacy) के अधिकारों के खिलाफ है। ऐसे में ज्यादा गंभीर मामलों में ही कोर्ट की इजाजत से इस तरह की जांच होनी चाहिए।

एक पॉलीग्राफ मशीन में सेंसर लगे हुए बहुत सारे कंपोनेंट होते हैं। इन सभी सेन्सर्स को एक साथ मेजर करके किसी व्यक्ति के "साइकोलॉजिकल रिस्पॉन्स" का पता लगाया जाता है। इसे ऐसे समझिए कि किसी व्यक्ति को झूठ बोलते समय कुछ घबराहट होती है, तो ये मशीन तुरंत उसे पकड़ लेती है।

इस Polygraph test मशीन के 4 प्रमुख हिस्से होते है : - 

  1. न्यूमोग्राफ या रेसपिरेटरी रेट (Respiratory Rate) : - व्यक्ति के सांस लेने के पैटर्न को रिकॉर्ड करके और सांस लेने की गतिविधि में बदलाव का पता लगाता है।
  2. कार्डियोवास्कुलर रिकॉर्डर : - यह किसी व्यक्ति की दिल की गति पल्स रेट (Pulse Rate) और ब्लड प्रेशर को रिकॉर्ड करता है।
  3. गैल्वेनोमीटर या गैलवैनिक स्किन रिस्पॉन्स (Galvanic Skin Response) : - यह मशीन स्किन पर आने वाले पसीने की ग्रंथि में बदलाव को नोटिस करती है।
  4. रिकॉर्डिंग डिवाइस : - यह पॉलीग्राफ मशीन के सभी सेंसर से मिलने वाले डेटा को रिकॉर्ड करके उसका विश्लेषण करता है।

इस Polygraph test जांच में इन दो तरह के टेस्ट होते हैं…

कंट्रोल क्वेश्चन टेस्ट : - सबसे पहले व्यक्ति को पॉलीग्राफ मशीन से जोड़ने के बाद उससे सामान्य सवाल पूछे जाते हैं। इन सवालों के जवाब हां या ना में पूछे जाते हैं। ऐसा यह जांचने के लिए किया जाता है कि जब वह किसी सामान्य सवाल का जवाब देता है और जब उस घटना से जुड़े कठिन सवाल का जवाब देता है तो उसके शरीर की प्रतिक्रिया कैसी होती है। इस समय व्यक्ति के सांस लेने की गति यानी ब्रीदिंग रेट, व्यक्ति का पल्स रेट, ब्लड प्रेशर और शरीर से निकलने वाले पसीने से यह पता चलता है कि कोई व्यक्ति सही बोल रहा है या झूठ बोल रहा है।

गिल्टी नॉलेज टेस्ट : - इसमें एक सवाल के कई जवाब होते हैं। सारे सवाल आरोपी के अपराध से जुड़े होते हैं। इस सवाल का आरोपी सही जवाब देगा तो उसकी हार्ट पल्स रेट सामान्य होगी, लेकिन जैसे ही वह झूठ बोलने की कोशिश करता है। उसकी हार्ट बीट, उसके दिमाग के सोचने के तरीके आदि से मशीन में पता लग जाता है कि वह कुछ छिपा रहा है।




इस प्रक्रिया में व्यक्ति को विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का सामना करना पड़ता है, जिनमें उसके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बारे में पूछा जाता है। पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान, विशेषज्ञ टेस्टर द्वारा व्यक्ति के शरीर के विभिन्न बायोलॉजिकल परिवर्तनों को मॉनिटर करते हैं और इन परिवर्तनों के आधार पर व्यक्ति के दिमाग में चल रहे programme का पता लगाते हैं।

क्या पॉलीग्राफ टेस्ट में सच को छिपाया जा सकता है  ?

अमेरिका की साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के मुताबिक, पूछताछ के दौरान शरीर में होने वाले बदलाव या घबराहट से यह तय नहीं किया जा सकता कि आरोपी कुछ छिपा रहा है या झूठ बोल रहा है। हालांकि यह सच को पता करने का एक माध्यम जरूर हो सकता है।

वंडरपोलिस की एक रिसर्च से ये पता चला है कि अगर कोई व्यक्ति अपने इमोशन को कंट्रोल में रख सकता है तो इस जांच से उस पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ता है।

अगर आरोपी के दिए सही जवाब को एक्सपर्ट गलत बताकर उस पर दबाव बनाने लगते हैं तो वह नर्वस होने लगता है। आमतौर पर उसके नर्वस होने पर ही ये मान लिया जाता है कि वह झूठ बोल रहा है। हालांकि कई मामलों में इस जांच के जरिए असली अपराधी को भी पकड़ा गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रश्मिरथी - वर्षों तक वन में घूम-घूम कविता - रामधारी सिंह दिनकर

वर्षों तक वन में घूम-घूम, बाधा-विघ्नों को चूम-चूम,   सह धूप-घाम, पानी-पत्थर, पांडव आये कुछ और निखर। सौभाग्य न सब दिन सोता है, देखें, आगे क्या होता है। मैत्री की राह बताने को, सबको सुमार्ग पर लाने को, दुर्योधन को समझाने को, भीषण विध्वंस बचाने को, भगवान् हस्तिनापुर आये, पांडव का संदेशा लाये। 'दो न्याय अगर तो आधा दो, पर, इसमें भी यदि बाधा हो, तो दे दो केवल पाँच ग्राम, रक्खो अपनी धरती तमाम। हम वहीं खुशी से खायेंगे, परिजन पर असि न उठायेंगे! दुर्योधन वह भी दे ना सका, आशिष समाज की ले न सका, उलटे, हरि को बाँधने चला, जो था असाध्य, साधने चला। जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। हरि ने भीषण हुंकार किया, अपना स्वरूप-विस्तार किया, डगमग-डगमग दिग्गज डोले, भगवान् कुपित होकर बोले- 'जंजीर बढ़ा कर साध मुझे, हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे। यह देख, गगन मुझमें लय है, यह देख, पवन मुझमें लय है, मुझमें विलीन झंकार सकल, मुझमें लय है संसार सकल। अमरत्व फूलता है मुझमें, संहार झूलता है मुझमें। 'उदयाचल मेरा दीप्त भाल, भूमंडल वक्षस्थल विशाल, भुज परिधि-बन्ध को घेरे हैं, मैनाक-मेरु पग मेरे हैं। दिप...

Hindi jokes new - Hindi chutkule aur One liner 2024

  Hindi jokes new - आजकल लोग बेहद स्वार्थी हो गए हैं। पेन मांगों तो ढक्कन निकल के देते हैं,  अब मेरे पास 38 पेन है बिना ढक्कन के। ****** Hindi jokes new  -  मैटर होने से पहले ही, मैटर सॉल्व किये बैठे हैं,  होशियार लोग हैं वो... जो अपने ही कास्ट में प्यार किये बैठे हैं! ***** Hindi jokes new  -  काश मैं spiderman होता , तो उसको अपने जाल में फ़ांस लेता ****** Hindi jokes new  -  घोड़े और नौजवान युद्धों की शान हुआ करते थे, आज दोनों ही शादियों में नाचते नज़र आते है। ****** Hindi jokes new  -  मोहब्बत में गोली नही मेरी जाती  बल्कि गोली खा के मारी जाती है। ****** Hindi jokes new  -  बंद दुकान के बाहर बैठे दो बूढ़े आपस में बातें करते हुए हंस-हंस कर लोट-पोट हो रहे थे कि एक जिज्ञासु राहगीर ने उनसे इतना खुश होने की वजह पूछी...? एक बूढ़े ने बामुश्किल अपनी हंसी पर काबू पाते हुए कहा "हमारे पास इस देश की समस्याओं को हल करने की एक शानदार योजना है, और वह योजना यह है कि सारी प्रजा को जेल में डाल दिया जाए और उन सबके साथ एक गधा भी जेल में...

इस होली बस इतना..."मलाल " रह गया...!!! तेरे गाल रह गये कोरे, मेरे हाथों मे गुलाल रह गया…!!! - funny jokes & One liners in hindi #2

  funny jokes & One liners: -  कल शाम को सोचा था, 2 पेग मार के 10 बजे तक घर पहुँच जाऊंगा ये पेग और टाइम कब आपस में बदल गए.. पता ही नहीं चला funny jokes & One liners: -  इस होली बस इतना..."मलाल " रह गया...!!! तेरे गाल रह गये कोरे मेरे हाथों मे गुलाल रह गया…!!!   funny jokes & One liners: -  तू हँस, तू मुस्कुरा और रोना कम कर दे जिंदा हैं तू, जिन्दगी की नाक में दम कर दे। Hindipie.blogspot.com   funny jokes & One liners: -  मेरा एक दोस्त मुझे मैथ्स का खुदा मानता है...... क्योंकि 🤘🏻. एक बार मैने उसे इस तरह समझाया था🤓. एक बार मैने उससे पूछा 2/3 और 3/2 में कौन संख्या अधिक है. वह उत्तर नहीं दे सका.😟. फिर मैंने पूछा दो बोतल में तीन आदमी या तीन बोतल में दो आदमी... किसमें ज्यादा मिलेगा.🤔. उसने सही सही जवाब दे दिया.🍷.😄🤭   funny jokes & One liners: -  मोहल्ले में एक दो भाभी  ऐसी जरूर होती है जो "सबका साथ सबका विकास " पर पूरा ध्यान रखती है 😂😂😂😂😂😂😂  Hindipie.blogspot.com funny jokes & One liners: -  शुक्...