हँस वाहिनी ऐसा वर दो, अवगुण हरकर सद्गुण भर दो ।
पढ़ लिखकर माता हम, विद्वान बन जायेंगे,
भारत से अनपढता को दूर भगायेंगे ।
दुखियों की सेवा दिल में भर दो।
अवगुण हरकर सद्गुण भर दो ।
हँस वाहिनी ऐसा वर दो, अवगुण हरकर सद्गुण भर दो ।
झूठ और पाप के हम पास नहीं जायेंगे,
अन्यायी के आगे हम शीश ना झुकायेंगे ।
दुशमन को सज्जन दिल से कर दो
अवगुण हरकर सद्गुण भर दो ।
हँस वाहिनी ऐसा वर दो, अवगुण हरकर सद्गुण भर दो ।
भाषा का विवाद मैया देश से मिटायेंगे ।
हम सब एक हैं यह भावना जगायेंगे ।
वाणी में मैया ओजस भर दो।
अवगुण हरकर सद्गुण भर दो।
हँस वाहिनी ऐसा वर दो, अवगुण हरकर सद्गुण भर दो ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें