सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

इस होली बस इतना..."मलाल " रह गया...!!! तेरे गाल रह गये कोरे, मेरे हाथों मे गुलाल रह गया…!!! - funny jokes & One liners in hindi #2

  funny jokes & One liners: -  कल शाम को सोचा था, 2 पेग मार के 10 बजे तक घर पहुँच जाऊंगा ये पेग और टाइम कब आपस में बदल गए.. पता ही नहीं चला funny jokes & One liners: -  इस होली बस इतना..."मलाल " रह गया...!!! तेरे गाल रह गये कोरे मेरे हाथों मे गुलाल रह गया…!!!   funny jokes & One liners: -  तू हँस, तू मुस्कुरा और रोना कम कर दे जिंदा हैं तू, जिन्दगी की नाक में दम कर दे। Hindipie.blogspot.com   funny jokes & One liners: -  मेरा एक दोस्त मुझे मैथ्स का खुदा मानता है...... क्योंकि 🤘🏻. एक बार मैने उसे इस तरह समझाया था🤓. एक बार मैने उससे पूछा 2/3 और 3/2 में कौन संख्या अधिक है. वह उत्तर नहीं दे सका.😟. फिर मैंने पूछा दो बोतल में तीन आदमी या तीन बोतल में दो आदमी... किसमें ज्यादा मिलेगा.🤔. उसने सही सही जवाब दे दिया.🍷.😄🤭   funny jokes & One liners: -  मोहल्ले में एक दो भाभी  ऐसी जरूर होती है जो "सबका साथ सबका विकास " पर पूरा ध्यान रखती है 😂😂😂😂😂😂😂  Hindipie.blogspot.com funny jokes & One liners: -  शुक्र है जानवरो में खाना पकाने का रिवाज नही

कुछ पुरुष तो इतने ढीट प्रकृति के होते हैं कि, शादी के बाद भी खुश रहते हैं.!! - funny One liners in Hindi

funny jokes & One liners: -  "एक दिन शिकायत तुम्हें ‘वक़्त’और ‘ज़माने’ से नहीं...’ख़ुद’ से होगी, कि ‘ज़िंदगी’ सामने थी और तुम ‘दुनिया’ में उलझे रहे।” funny jokes & One liners: -   हम जज़्बात भी निकाल कर रख दें तो कोई नहीं पूछता और वो नेल पॉलिश और सैंडल पर भी ट्वीट कर दे तो जनसभा इकठ्ठी हो जाती है!   funny jokes & One liners: -   यदि कोई लड़का आईने के सामने खड़े होकर मुस्कुराने लगे तो समझ जाना चाहिए कि, उसे कोई कन्या चने के झाड़ पर चढा रही है..!! 😝😂😝😂 funny jokes & One liners: -   लड़की: मुझे पक्षी बहुत पसंद है.. लड़का: मेरे सभी दोस्त मुझे उल्लू ही बोलते हैं...   funny jokes & One liners: -   प्रेम ही पूजा है... क्योंकि प्रेम ने पूजा के नाम की फेक आईडी बनाई है... funny jokes & One liners: -   मैडम ने 12 बजे गैस धीमी करके कुकर चढ़ाया और कहा कि  सीटियां गिनते रहना, और 4 बज जाएं तब गैस बंद कर देना। अभी तक 147 बार सीटियां बज चुकी है, और अभी तो 4 बजने मे समय भी है, लेकिन सीटियां बजनी भी बंद हो गयी हैं और अभी काफी समय बाकी है। समझ में नहीं आ रहा है कि अब क्या

शर्त लगाओगे - Funny jokes and one liner

आयकर अधिकारी ने एक वृद्ध करदाता को अपने कार्यालय में बुलाया करदाता ठीक समय पर पहुंच गया, अपने वकील के साथ... वकिल न जाने क्यों बेहद असंमजस में नजर आ रहा था   आयकर अधिकारी : आप तो रिटायर हो चुके हैं, हमें पता चला है कि आप बड़े ठाट- बाट से रहते हैं, काम धंधा कुछ नहीं इसके लिए पैसे कहां से आते हैं..जनाब,...? 😎 करदाता : महराज छोटे मोटे जुएं में जीतता रहता हूं 😌 आयकर अधिकारी : हमें यकीन नहीं बेवकूफ मत बनाओ  करदाता : मैं साबित कर सकता हूं। क्या आप एक Demo देखना चाहते हैं....? 😎 आयकर अधिकारी : चलो अच्छी बात है, जरा हम भी देखें शुरू हो जाइए 😀 करदाता : एक हज़ार रुपए की शर्त लगाने के लिए क्या आप तैयार हैं....? 😀 मैं यह दावा कर रहा हूं कि मैं अपनी ही एक आंख को अपने दांतों से काट सकता हूं 😀 आयकर अधिकारी : क्या......? नामुमकिन, लग गई शर्त! 😎 करदाता अपनी शीशे की एक कृत्रिम आंख निकालकर,  अपने दांतों से काटा.,.... Hindipie.blogspot.com हकबकाये आयकर अधिकारी ने हार मान ली और एक हज़ार रुपया उस वृद्ध करदाता को दिया 😎 करदाता : अब दो हज़ार की शर्त लगाने के लिए तैयार हो.....? 😀  मैं अपनी दूसरी आंख को भी

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का कुत्ता - Funny jokes and one liner

 कुत्तों से याद आया.... दीवाली के पटाखों से कौन डरते है, बड़े लोगों के कुत्ते, वरना मोतिया शेरुआ तो पटाखों के रंगीनियों संग उछल कूद मस्ती करता है. बराक ओबामा राष्ट्रपति के रूप में भारत आये हुये थे. सुरक्षा पूरी चाक चौबंद. यहां की सुरक्षा थी ही और उनके अपने सुरक्षा के लाव लश्कर भी थे. आसमान तक सील था. उनके स्वान दस्ता में दो कुतिया भी थी, मने वेल टैलेंटेड. सूंघ सांघ के अग्रिम खतरों को सूचित करने वाली. ओबामा जहां जाते, श्वानों का दस्ता पहले भली भांति जांच कर आता तब हरी झंडी मिलने पर ओबामा जाते. एक रात दस्ते में से एक कुतिया अपने ट्रेनर की आंखों में धूल झोंक कर कुछ देर के फरार हो गयी. किसी को पता भी नही चला. सब आराम कर रहे थे. थोड़ी देर बाद कुतिया वापस आकर अपने दरबे में चली गयी. सबकुछ सामान्य सा था. हंगामा तब हुआ जब बराक वापस चले गये. विदेशी दौरे के बाद अमरीका में पहुंचने पर श्वान दस्ते की स्वास्थ्य जांच हुई तो कुतिया 'उम्मीद' से थी. भोकाल मच गया... कब ? कहां ? कैसे ? बेचारे ट्रेनर को जवाब नही सूझ रहा था और अंततः उसे नौकरी भी गंवानी पड़ी. आखिर विश्व के सबसे ताकतवर व्यक्ति की सुरक्षा

पुलिस के सिपाही की छुट्टी की दरख्वास्त - Funny jokes and one liner

पुलिस का एक सिपाही अपनी छुट्टी की दरख़्वास्त लेकर थानाध्यक्ष के पास गया और बोला,  😎 "सर, मेरी पत्नी गर्भवती है और घरेलू कामकाज करने में असमर्थ है। ऐसे में मेरा उसके साथ होना बहुत ज़रूरी है।" 🙄 थानाध्यक्ष ने कहा, "अरे, क्या बात करते हो। कल शाम को ही तो तुम्हारी बीवी का फोन आया था।  वह कह रही थी कि तुम जब भी घर जाते हो तो घर का कोई कामकाज नहीं करते बल्कि सारा दिन दोस्तों के साथ आवारागर्दी करते हो  और तो और रोज़ दारू पीकर हंगामा भी करते हो।  उसने तो ख़ासतौर से गुज़ारिश की थी कि तुम्हे किसी भी हालत में छुट्टी न दी जाए, इसलिए तुम्हारी छुट्टी नामंज़ूर की जाती है।" 🙄 सिपाही उदास हो गया और "ठीक है सर" कहकर जाने लगा। 😉 दरवाज़े के पास पहुँचकर वह रुका, मुड़ा और फिर वापिस आकर धीरे - से बोला,  😎 "सर, मुझे कुछ और भी कहना है।" 😘 थानाध्यक्ष: "हाँ, बोलो!" 😉 सिपाही: 'सर, आपको नहीं लगता कि दुनिया में अपने विभाग में एक से बढ़कर एक झूठे, मक्कार धूर्त हैं ?"* थानाध्यक्ष: "क्या मतलब तुम्हारा ?" 😉 कॉन्स्टेबल: "सर, मेरी तो अभी शादी ही नह

रूस के बारे में रोचक तथ्य क्या हैं, जो हम भारतीयों को नहीं पता? | interesting facts about russia

रूस एक ऐसा देश है जो यूरोप और एशिया के बीच स्थित है। यह दुनिया का सबसे बड़ा देश है जिसकी कुल भूमि क्षेत्रफल लगभग 17.1 मिलियन वर्ग किलोमीटर है। रूस की राजधानी मॉस्को है और यह एक फेडरल संघीय गणतंत्र है जिसमें 85 सबसे कम स्तरीय सबडिवीजन शामिल हैं। इसकी आधिकारिक भाषा रूसी है। रशिया USA से करीब दोगुना बड़ा है. रशिया इतना बड़ा है कि यहाँ पर 11 अलग-अलग टाइम जोन है. रूस का कुल क्षेत्रफल प्लूटो ग्रह से अधिक है. रूस की लम्बाई-चौड़ाई करीब 10,000 किलोमीटर है जोकि चन्द्रमा के व्यास का लगभग तीन गुना है. Hindipie.blogspot.com Russia के पास प्राकृतिक संसाधनों का खजाना है. रूस के पास जितना पेट्रोलियम, खनिज तत्व आदि है, उसका मूल्य करीब 75 ट्रिलियन डॉलर से भी अधिक है. रूस में तेल की इतनी सरी पाइपलाइन फैली हुई हैं कि उससे दुनिया को 6 बार लपेटा जा सकता है. यह भी पढ़े : -  आयुर्वेद में वर्णित स्वर्ण (सोना) बनाने की कला दुनिया में Natural Gas का सबसे बड़ा स्रोत रूस के पास है. रूस प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर भी है. दुनिया में कोयले का दूसरा सबसे बड़ा भंडार रूस के पास है. पेट्रोलियम के क्षेत्र में 8 वां सबस

दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए - सामूहिक गीत (samuhik geet)

दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए - सामूहिक गीत (samuhik geet) Hindipie.blogspot.com मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू, तेरा सब कुछ मैं, मेरा सब कुछ तू, आ आ आ…. हर करम अपना करेंगे, हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है, जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए, Hindipie.blogspot.com दिल दिया है, जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए, हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है, जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए, हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है, जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए, Hindipie.blogspot.com तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा, तू मेरा अभिमान है, ऐ वतन महबूब मेरे तुझपे दिल कुर्बान है, ऐ वतन महबूब मेरे तुझपे दिल कुर्बान है, हम जिएंगे और मरेंगे, ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है, जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है, जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, हम वतन, हम नाम हैं, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, हम वतन, हम नाम हैं, जो करे इनको जुदा मजहब नहीं इल्जाम है, हम जिएंगे और मरेंगे, ऐ वतन तेरे लिए, Hindipie.blogspot.com दिल दिया है, जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए, तेरी गलियों में