सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindi jokes and funny one liner 2024 - हिंदी जोक्स और चुटकुले 2024

इस लेख में 2024 के लिए बिल्कुल नए हिंदी जोक्स , चुटकुले और फनी one liner का कलेक्शन किया गया है, जो आपको जरूर पसंद आएगा और अगर पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर करे .

Hindi jokes and funny one liner 2024 - हिंदी जोक्स और चुटकुले 2024


जब मेरे हाथ मे कलम होगी तब मैं इश्क़ पर लिखूँगा,


लड़कों ने सिर्फ जिस्म चाहा ...इस बात को झूठ लिखूँगा..


****************


हर दोस्त को हर राज मत सुनाओ,


दोस्त के भी दोस्त होते हैं।


***************


सोचता हु दोस्तों पर मुक़दमा कर दू,

इसी बहाने तारिख पर मुलाकात तो होगी।


***************


धीरे धीरे समझ में आ रहा है कि डिग्री को गोल करके क्यों देते हैं?


***************


आज का युवा बादाम की क्रीम लगाता है,

बादाम का तेल लगाता है,

बादाम का बॉडी लोशन लगाता है

और खाता है गुटखा.


**************


ज़िंदगी में एक गर्ल फ्रेंड होना भी बहुत जरूरी है वरना जिसे देखो उसी से प्यार हो जाता है।


***************


मोहब्बत भ्रष्टाचारी सरकार की तरह होती है,

जो कभी भी खत्म नहीं होती है,


बस उसमें बाबुओं का तबादला होता रहता है।


**************


नफरत करने तो हमने सीखा ही नही हमने

दूसरे की गर्लफ्रैंड को भी चाहा, अपना समझकर


**************


लड़का होने का एक ही फायदा है

कड़ाके की सर्दी में मूतने के लिए पूरी चड्डी नही उतारनी पड़ती


**************


आँसू इसलिए भी बचा कर रखना है लड़कों,

कामयाबी पर एक दिन तुम्हें खूब रोना है..🖤🥀🖤


**************


मर्द की खूबसूरती उसके पॉकेट से झलकती है।


***************


काँच की चूड़ियां लेकर जब तक मैं लौटा


उसके हाथ में सोने के कंगन थे...!!


****************


चूड़ी मज़ा न देगी, कंगन मज़ा न देगा।

प्रस्तुत गीत में नायिका भली भांति जानती है कि मज़ा क्या देगा🤣


****************


हम इतिहास की तरह विवादित रहे.


वो भूगोल की तरह बदलते चले गए।


**************


जाने वालों ने ये सिखाया है...


कि आने वाले भी जाने वाले हैं...


**************


न्युटन से भी बडा Scientist बनना चाहता हूं

दोस्तों..कौन सा पेड़ ठीक रहेगा..🤪🤪


*************


DON'T TELL ALL YOUR SECRETS TO YOUR GIRLFRIEND. SHE'LL BE YOUR EX ONE DAY.


************


सिटी न आये तो कूकर फुट जाता है,

चुप रहना सबके बस की बात नही।


*************


जब तक कोई मुँह पर बात न कहे,

यही समझना चाहिए कि उसने कुछ नहीं कहा।


- प्रेमचंद ('गोदान' से)


*************


शहरों की मोहब्बत में उतना खतरा नही है,

गांव में पकड़े गए तो लोग पेड़ों से बांधकर मारते हैं।


*****************


तुम बढ़िया पार्टी की तरह मोहब्बत कर के तो देखो,

मैं घटिया पार्टी की तरह डूब न जाउ तो कहना ..!!


*****************


दुनिया में लोग केले के छिलके से 

ज़्यादा


लड़कियों की बातों पर फिसलते हैं 🤐


*****************


वैसे तो शादियों के सीजन में मुझे सैकड़ों कार्ड आते है मैं मुश्किल से 2/3 समारोह में ही जाता हूं लेकिन जिसका कार्ड नही आता है उसको शिकायत जरूर करता हूं की भाई आपने मुझे कार्ड नही दिया.....


****************


सिर्फ मरे हुए लोग ही नहीं,


कभी-कभी 


जिंदा लोग भी जिंदगी में वापस नहीं आते हैं...


*****************


बोर होने पे playstore में 12 लाख गेम पड़े हैं..


वो डाउनलोड कर के खेलें लेकिन

कृपया बाबू सोना वाला गेम ना खेलें


****************


सरकारी नौकरी करने वाला लड़का रिश्तेदारों के बीच ध्रुव तारे जैसा चमकता है।


*****************


कभी सुअरों के साथ कुश्ती मत करो,


इसमें आप गंदे भी होते हैं और सुअरों को इसमें मजा भी आता है।


**************


मामू मामू कहकर लिपट गया वो लड़का मुझसे....

जिसकी माँ मुझे जानू जानू कहते नही थकती थी....


***************


ये होटल वाले इतना बड़ा तौलिया काहे देते हैं !! . . . . . . . .    

बैग का चैन ही नहीं बंद होता!!🤣


***************


आदमी और कुत्ते में बस इतना सा फर्क है,

आदमी कुत्ता बन सकता है लेकिन कुत्ता आदमी नही।


**************


रोज़ सोचता हूं आज देगी, कल देगी

मुझे लगता है किस्मत साथ नही देगी।


***************


तुम्हारे नाम के कई मिले पर,

तुम्हारा नाम सिर्फ तुम पर अच्छा लगता हैं।


**************


क्या ये सच नही है कि मिडिल क्लास बन्दे को पर्सनल रूम

शादी के बाद ही मिलता है।


***************


यूँही नहीं सजती शायरी लफ्जों पर दोस्त,

शायर बनने के लिए महबूब गवांना पड़ता है..!


*************


वो चूड़ीवाले को पूरी कलाई थमा देती है,

जिसकी उंगलिया छूने को हम तरसते हैं।।


**************


न घबरा तू कबतक प्रपोजल अटकने पर रोएगा,

मोहब्बत सरकारी काम है, होते होते ही होएगा।


*************


इसलिए भी अब उसे खत नही लिखता,

सुना है उसका बेटा अब पढ़ने लायक हो गया है।


**************


बस कंडक्टर जैसी थी वो,

सबको बोलती थी अंदर कोई नही है।


**************


शुक्र अदा करो, हमने छोड़ दिया तुम्हें,

लोग तो अक्सर नागिन को मार दिया करते हैं।


**************


अपने दिल को कुछ यूँ समझाना है मुझे,

अभी तो उसके निक़ाह में भी जाना है मुझे।


**************


जब भी मैं रसगुल्ला देखता हूं तो मुंह में पानी आ जाता हैं

काश कभी ऐसा होता की मैं पानी देखता और मुंह में रसगुल्ला आ जाता


**************


रूस वालों के भी क्या मजे है यार

वहां हर लड़की रसियन है।


************


दवा के झांसे में आता ही नहीं,,

हमारा दर्द अब शातिर हो गया है ।


*************


ये उम्र बढ़ने के बजाय, घट जाती तो क्या बात थी... जिंदगी माँ के गोद में, कट जाती तो क्या बात थी...


************


जिस पर सब विषयों को संभालने की जिम्मेदारी होती है, वो कॉपी अक्सर रफ़ बन जाती है.!


*************


कुछ यादें अपने हिस्से के आँसू मांगने

बार-बार आती है!!


***************


क्या कहा!!? तुम्हारा आशिक शराब पीता है..?

लानत है तुम्हारे होंठों पर... ।।


*************


इंसान ने खुद ही बिजली बनाई और खुद ही..

उसका बिल भरे जा रहा है

रात को मेरा दिमाग 3:30 बजे..


************


अपना हर कदम फूंक-फूंक कर आगे रखना चाहिए..

इसलिए अपने साथ गांजा और माचिस जरूर रखें..


*************


अर्ज किया है की एकतरफा प्यार हार रहा है

खुश वही है जो दो-दो जगह मुंह मार रहा है..


***************


अगर रास्ते में ट्रक आते दिखे तो मैं उतना ही साइड हटूंगा जितना जरूरी होगा

लेकिन अगर कोई स्कूटी वाहिनी आती दिखे तो मैं खेत में जाना पसंद करूंगा..


***************


मां के सामने बीवी को डांटते हुए अगर आंख मार दी जाए

तो बाद में मनाना नहीं पड़ता


****************


चम्मच जिस भी बर्तन में हो, उसी को ख़ाली कर देता है  इसलिए चमचों से सावधान रहें ..!!


****************


कभी-कभी मैं सोचता हूं ये न्यूज डिबेट में बोलने वाली

महिला एंकर अपने पतियों का क्या हाल करती होंगी..


***************


Last Seen भी वही Hide करते हैं

जिनका बहोत जगह सीन होता है"


***************


देखता हूँ कब तक वो किसी और की बांहों में बल खाएगी मुझे मेरे 'Wallet' पर भरोसा है लौट के ज़रूर आएगी।


*************


एक अच्छे राजनेता की तरह थी वो

सबका साथ सबका विकास करती थी।


**************


मर्द खूबसूरत या बदसूरत नही होते,

मर्द अमीर और गरीब होते है।


***************


एक शादी शुदा स्त्री से मोहब्बत करना

हज़ार कुंवारी लड़कियों से बेहतर है।


*****†*******


चेस खेलती थी वो,

ऐसी ऐसी चाले चली कि मैं समझ ही नही पाया।


*************


मैं इतना जिम्मेदार आदमी हूं कि

घर मे जब भी कुछ गलत होता है,

मुझे ही जिम्मेदार ठहराया जाता है।


**************


लाइफ के इतने स्टेज है,

मैं पता नही कोनसी स्टेज पर हूं,

या पता नही मुझे स्टेज से ही उतार दिया गया है।


**************


गरीब की नसों में रक्त नहीं पानी बहता है,

जब जिसके प्यास लगती है पी लेता है।


***************


मैं तुम्हारे दोनों कोमल से पैरों को अपने काँधों पर रक्ख़कर पायल की मधुर आवाज़ सुनना चाहता हूँ।


*************


अमीर धूम धाम से शादी करते रहेगे

और गरीब उनकी एल्बम में कमियां खोजते रहेंगे !!


**************


मैंने कब्रिस्तान में उन लोगों की कने भी देखी है, जिन्होंने इसलिए संघर्ष नही किया कि कही वे मारे ना जाए


**************


मोहब्बत थी इसलिए चुपचाप काट के जा रही हूँ जिद होती तो 354 और 376 में फंसा के जाती।


***************


तेरा चले जाना भी जरूरी था वरना हमें पता ही नही चलता कि दुनिया में और भी मस्त मस्त माल है।


***************


वो "GM" बोलती रही,

हम 'Good Morning' समझते रहे।


**************


आदमी को दुःख में काम आना चाहिए

खुशी में तो किन्नर भी बधाई लेने आते हैं।


**************


लड़कियाँ खंजर लिए घूम रही हैं और भाभियाँ मरहम लिए घूम रही हैं ये तय तुम्हें करना है जाना किधर है।


***************


तारीफ़ वो धोखा है जिसे हम बड़े ध्यान से सुनते हैं।


***************


कुछ भी कहो ..


पर राक्षस जाति हँसमुख बहुत थी...


हर बात बोलने के बाद साले हँसते जरूर थे


***************


बहुत महंगे थे अब सस्ते में नहीं आएंगे,

जा आज के बाद अब तेरे रस्ते में नहीं आएंगे।


***************


बाइक चलाते हुए रिप्लाई दिया करता था,

शादी तो नही हुआ एक्सीडेंट हो गया।


***************


बचपन में फ्यूचर टेन्स पढ़ते समय यह पता नही था कि,

फ्यूचर में इतना टेन्शन होगा।


**************


कहा जो मैंने पूरी करूंगा हर ख्वाइश तुम्हारी,

फिर उसने Pink कलर का समोसा मांग लिया।


*************


निजात मिल जाए उस डायन से,

कोई ऐसा ताबीज बना दे मुझे।


************


शराब ने समुद्र से ज्यादा लोगों को डुबाया है ।।


************


नशा शराब में होता तो नाचती बोतल

ऐसा ही तर्क है जैसे जहर सांप में होता तो मर जाता नागराज


************


हवाएँ माफ़ी मांगले फिर भी क्या,

टूटी हुई टहनी टूटी ही रह जाती है..!!


************


इस तरह तो तुम्हारा हाथ पकड़ में नहीं आएगा,

लगता है चूड़ियों की दुकान खोलनी पड़ेगी मुझे।


*************


शादी अपने से बड़ी लड़की से करनी चाहिए, ताकि वो डांटे तो दिल को तसल्ली रहे, चलो कोई बात नहीं बड़ी है।


*************


आज मेरे भी हाथ पीले हो जायेंगे,

बेसन के पकौड़े बनाने जा रहा हूँ।


**************


बढ़ते ही जा रहे हैं भाव तुम्हारे,

हाईवे किनारे की प्लॉट हो गई हो तुम..!!


***************


अदालत बन गई है जिंदगी

रोज नए मामले दर्ज होते हैं।


***************


भगवान ने जब बीवी बना दी


तो मच्छर बनाने की क्या जरूरत थी...।।


*****************


भारतीयों ने जाना कि ओलिव आयल बहुत हेल्दी होता है,

अब वो इसमे समोसा तल के खाते है और इसको हेल्दी स्नैक कहते है।


*****************


लाइन मारने गया था

वह भी लाइन लगी हुई थी😭😭


*************


ना तो अनपढ़ रहे... ना ही काबिल हुए... खामखा ऐ इश्क़ हम तेरे स्कूल में दाखिल हुए


***************


अंडरवर्ल्ड के बाद सोशल मीडिया ही ऐसी दुनिया है जहां इंसान एक बार कदम रख ले तो कभी बाहर नहीं आ सकता है...


*************


इतिहास गवाह हैं..??


दारू के ठेके पर कभी मोल भाव और खुल्ले


पैसों की समस्या नहीं आई है


**************


मोह माया से बस कुत्ता  ही मुक्त है,


वो 2 करोड़ की गाड़ी  पर 1 सेकेंड में मूत कर चला जाता है...🤣


*************

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो - सामूहिक गीत | jivan me kuch karna hai to man ke maare mat baitho - Samuhik geet

प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ चलने वाला मंजिल पाता, बैठा पीछे रहता है । ठहरा पानी सड़ने लगता, बहता निर्मल होता है पाँव मिले हैं चलने के खातिर, पाँव पसारे मत बैठो जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ तेज दौड़ने वाला खरहा, दो पाँव चलकर हार गया । धीरे-धीरे चलता कछुआ, देखो बाजी मार गया चलो कदम से कदम मिलाकर, दूर किनारे मत बैठो  आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ धरती चलती तारे चलते, चाँद रात भर चलता है । किरणों का उपहार बांटने, सूरज रोज निकलता है हवा चले तो महक बिखरे, तुम भी ठाले मत बैठो आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥

आसरा इस जहां का मिले न मिले लिरिक्स | Aasra es jahan ka mile na mile lyrics

आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ चाँद तारे गगन में दिखे ना दिखे। मुझको तेरा नजारा सदा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ यहाँ खुशियों हैं कम और ज्यादा है गम। जहाँ देखो वहीं है, भरम ही भरम॥ मेरी महफिल में शमां जले ना जले। मेरे दिल में उजाला तेरा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ कभी वैराग है, कभी अनुराग है। यहाँ बदले है माली, वही बाग़ है॥ मेरी चाहत की दुनिया बसे ना बसे। मेरे दिल में बसेरा सदा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ मेरी धीमी है चाल और पथ है विशाल। हर कदम पर मुसीबत, अब तू ही संभाल॥ पैर मेरे थके हैं, चले ना चले। मेरे दिल में इशारा तेरा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ चाँद तारे फलक पर (गगन में) दिखे ना दिखे। मुझको तेरा नजारा सदा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥

किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं - प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत | kisi ke kaam jo aaye use insan kehte hai - samuhik geet

प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं । पराया दर्द अपनाए उसे इंसान कहते हैं । कभी धनवान है कितना कभी इंसान निर्धन हैं । कभी दुःख है कभी सुख है इसी का नाम जीवन हैं । जो मुश्किल से न घबराए उसे इंसान कहते हैं । पराया दर्द........... ये दुनिया एक उलझन है, कहीं धोखा कहीं ठोकर । कोई हँस-हँस के जीता है कोई जीता है रो-रोकर । जो गिरकर फिर संभल जाए उसे इंसान कहते हैं। पराया दर्द......... अगर गलती रुलाती है तो राहें भी दिखाती हैं। मनुज गलती का पुतला है जो अक्सर हो ही जाती है। जो करले ठीक गलती को उसे इंसान कहते हैं । पराया दर्द ......... यों भरने को तो दुनिया में पशु भी पेट भरते हैं । लिए इंसान का दिल जो वे ही परमार्थ करते हैं । मनुज जो बांटकर खाए उसे इंसान कहते हैं । पराया दर्द ............