तमन्ना भाटिया का जन्म 21 दिसंबर 1989 को एक पंजाबी परिवार में मुंबई में हुआ तथा तमन्ना भाटिया को बचपन से ही एक एक्ट्रेस बनने में रुचि था।
नाम - तमन्ना भाटिया
निक नाम - टैमी
स्किन टोन - फेयर
वजन - 55 किलो
लम्बाई - 5’5″
आँखो का रंग - भूरा
शारीरिक संरचना - 33-27-35
तमन्ना भाटिया का परिवार (Tamanna Bhatia Family)
तमन्ना भाटिया के पिता का नाम संतोष भाटिया है तथा इनके पिता हीरों का कारोबार करते है तथा इनकी माँ का नाम रजनी भाटिया है और इनकी माँ एक हाउस वाइफ है। इसके अलावा तमन्ना भाटिया का एक बड़ा भाई भी है तथा इनके भाई का नाम आनंद भाटिया है।
तमन्ना भाटिया ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में तथा 15 साल के उम्र में फिल्म ‘चाँद सा रोशन चेहरा’ से की। लेकिन यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई जिसके कारण यह फिल्म फ़्लॉप साबित हुई।
साल 2015 में तमन्ना भाटिया की सबसे बेहतरीन तथा सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ रिलीज हुई। एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही और सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। ‘बाहुबली’ फिल्म के रिलीज होते ही तमन्ना भाटिया एक सुपर स्टार बन गई तथा इस फिल्म में अवंतिका के किरदार में इनका अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आया।
तमन्ना भाटिया से जुड़ी 5 रोचक बातें
1. तमन्ना भाटिया को फिल्मों का पहला ऑफर 13 साल की उम्र में मिला था।
2. तमन्ना भाटिया ने 15 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उनकी पहली फिल्म का नाम 'चांद सा रोशन चेहरा।' था।
3. तमन्ना भाटिया दिखने में काफी खूबसूरत है तथा फैंस इन्हें मिल्क ब्यूटी कह कर भी बुलाते है।
4. तमन्ना भाटिया अब तक हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नर तथा मराठी सहित 60 से भी अधिक फ़िल्मों में काम कर चुकी है।
5. तमन्ना भाटिया एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ बिजनेस वुमैन भी है और इनका खुद का ज्वेलरी शोप है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें