सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindi kahaniyan - ये मरद जात तो होवे ही ऐसी

Hindi kahaniyan - बरेली शहर में एक पुरानी हवेली जिसमें हमारा क़रीब 20–21 सदस्यों का संयुक्त परिवार रहता था .

जिसमें 1 से 10 साल के कुल 12 बच्चे थे .

अंदर पक्की ईंटों का आँगन था और हवेली के बाहर चारों तरफ से ऊंची दीवार से घिरे छोटे से खुले मैदान में एक बरगद का वृक्ष था.

घरेलू चिड़ियाँ जैसे गौरैया , मैना, कबूतर और कौए हवेली में निर्भय विचरण करते रहते थे .

उन दिनों पक्षियों के साथ इंसानों का समन्वय आज से कई गुना बेहतर था.

घरों में पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन में पानी रखना सामान्य दृश्य था .

गौरैया का हवेली में यहाँ वहाँ यहाँ तक कि ड्राइंग रूम में घोंसला बना लेना आम बात थी.

पक्षी हमारे घरों में पूरे हक़ से घूमते फिरते रहते थे ,निर्भय और बेफिक्र …




एक दिन की बात है , मेरी दादी के कमरे की छत में लकड़ी की कड़ियों के बीच छोटी सी जगह में एक नर-मादा गौरैया के जोड़े ने अपना घोंसला बना लिया .

दादी ने उस घोंसले पर ध्यान जाते ही तुरंत घोंसला हटाने की आज्ञा दी .

जैसे ही हमारा नौकर टेबल के ऊपर टेबल रख कर घोंसले तक पहुँचा उसे गौरैया के नन्हें बच्चों की चहचहाने की बारीक आवाज़ सुनाई दी.

दादी ने उसे तुरंत नीचे आने को कहा . जब तक बच्चे उड़ नहीं जाते . घोंसले को हाथ मत लगाना !!!

दादी ने फरमान जारी कर दिया…

फिर तो वह घोंसला घर के सभी बच्चों के आकर्षण का केंद्र बन गया… दिन भर सबकी निगाहें वहीं रहतीं .

बारी बारी से नर और मादा चिड़िया अपने नन्हें चूज़ों के लिए खाने को लाते और सुबह से शाम तक अनवरत यही प्रक्रिया चलती रहती थी.

लेकिन एक दिन अचानक एक दुर्घटना हो गई.

सुबह सुबह की बात है

मादा गौरैया कमरे में रोज़ की तरह दाखिल होते ही चलते हुए पंखे से टकरा गई और छिटक कर कोने में जा गिरी .

दादी उसी कमरे में आराम कर रही थीं

ज़ोर से चिल्लाईं - अरे कोई जल्दी आओ रे …

हम सब बच्चे और बड़े कमरे की तरफ भागे

नन्हीं गौरैया बुरी तरह घायल थी और चोंच खोलकर कराह रही थी .

हमने उसकी चोंच में पानी की बून्दें डालकर उसे बचाने का प्रयास किया , लेकिन नन्हीं गौरैया ने कुछ ही पलों में दम तोड़ दिया.

हमारे सारे परिवार में उदासी छा गई .


दूसरी तरफ नर (चिड़े) का कोई अता पता न था.

उधर घोंसले में बच्चों ने भूख के मारे चीं चीं करके आसमान सर पे उठा लिया .

एक बार सोचा गया कि नन्हें बच्चों को घोंसले से उतारकर कुछ दाना पानी देकर बचा लिया जाए .

मगर हमें बताया गया कि एक बार बच्चों को हाथ लगाया तो फिर नर गौरैया उन्हें छोड़ देगी .

इधर हम सब बच्चों ने मिलकर नन्ही गौरैया को पूरे सम्मान से बाहर वाले मैदान में दफनाया . और उसके ऊपर होली में बचे गुलाल से Good Bye लिखा .

पूजा घर से भगवान के गले से माला चुराकर उसे सजाया गया . उसकी क़ब्र ( या समाधि) पर एक पुरानी लाल पतंग से एक झंडी बना कर भी लगाई गई .

हम सभी बच्चों ने उस नन्हीं चिड़िया के देहविलय का वास्तव में सोग मनाया .

मेरी दो छोटी बहनों ने तो उस दिन दोपहर का खाना भी नहीं खाया.

उधर मेरी दादी भी चिड़िया के भूखे नन्हें बच्चों को लेकर परेशान थीं और सुबह से उस चिड़े के ग़ायब होने पर कलप रही थीं.

दादी बर्तन माँजते हुए बड़बड़ा रही थीं …

निगोड़ा छोटे छोटे बच्चों को छोड़कर न जाने कहाँ भाग गया , कैसा निर्मोही है रे !!! इसकी जगा चिरैया होती तो ऐसे मुँह छिपा कर भाग जाती क्या ??? कभी न जाती !!!

घोर कलजुग आ गया …

“ये मरद की जात ऐसी ही होवै”

उनका गुस्सा चिड़े से शुरू होकर पूरी संपुर्ण पुरुष जाति पर आ गया…धीरे धीरे शाम होने को आई मगर चिड़े महाशय का अभी तक कुछ अता पता नहीं था .

नन्हें बच्चों की आवाज़ में कमज़ोरी साफ नज़र आने लगी थी.

सबकी बेचैनी बढ़ती जा रही थी कि चिड़िया के नन्हें बच्चों का क्या होगा ?

लेकिन शाम होने से पहले ही कुछ ऐसा हुआ जिसकी हमने कल्पना भी न की थी…

अचानक चिड़े महाशय न जाने कहाँ से एक मादा चिड़िया को साथ ले आये , और आते ही दोनों ने पहले की तरह बच्चों को भोजन लाकर खिलाना प्रारम्भ कर दिया .

हम सभी कुदरत का यह खेल देखकर विस्मय से भर गए…

दादी के चेहरे पर भी मुस्कराहट आ गई .

दादी कमरे में आईं और घोंसले की तरफ देखते हुए मुस्करा कर बोलीं …

“मुए से एक दिन की भी सबर ना हुई , जाने कहाँ से पकड़ लाया नई चिरैया ” मुआ बहुत चतुर है रे !!

दुपट्टे में मुँह छिपा कर हँसते हुए बोलीं

“मरद की जात ऐसी ही होवै…”

मैं आज भी इस घटना से उठे सवालों पर सोचते हुए हैरान हो जाता हूँ

उस नर चिड़े ने कौन सी भाषा में अपनी व्यथा उस नई चिड़िया को समझाई होगी ???

कैसे उसे मनाया होगा ???

वो चिड़िया भी क्या सुनकर तैयार हो गई होगी ???

ये सोचकर मन आज भी आश्चर्य से भर जाता है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तृप्ति डिमरी की जीवनी - Tripti dimri ki jivni in Hindi

तृप्ति डिमरी ने अपने फिल्मी करियर में अपनी पहचान बनाने के लिए कई संघर्ष किए हैं। उनकी खासियत है कि वे प्रामाणिक और भावनात्मक रूप से गहरी भूमिकाओं को प्राथमिकता देती हैं। यहां उनकी जीवनी के कुछ और पहलू दिए गए हैं। प्रारंभिक जीवन तृप्ति का जन्म 23 फरवरी 1994 को हुआ। उनका परिवार उत्तराखंड से है, लेकिन उनका पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। बचपन से ही उन्हें अभिनय और कला के प्रति रुचि थी। वे न केवल पढ़ाई में बल्कि सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय थीं। करियर की शुरुआत पोस्टर बॉयज (2017): इस फिल्म में तृप्ति का किरदार छोटा था, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय कौशल से ध्यान आकर्षित किया। लैला मजनू (2018): इम्तियाज अली द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में तृप्ति ने लैला का किरदार निभाया। उनकी मासूमियत और गहराई से भरी अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बुलबुल (2020): नेटफ्लिक्स की इस फिल्म ने तृप्ति के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इसमें उन्होंने एक रहस्यमय और सशक्त महिला का किरदार निभाया। प्रसिद्धि और प्रशंसा तृप्ति को उनकी फिल्मों के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं। फिल्मफेयर ...

रश्मिरथी - वर्षों तक वन में घूम-घूम कविता - रामधारी सिंह दिनकर

वर्षों तक वन में घूम-घूम, बाधा-विघ्नों को चूम-चूम,   सह धूप-घाम, पानी-पत्थर, पांडव आये कुछ और निखर। सौभाग्य न सब दिन सोता है, देखें, आगे क्या होता है। मैत्री की राह बताने को, सबको सुमार्ग पर लाने को, दुर्योधन को समझाने को, भीषण विध्वंस बचाने को, भगवान् हस्तिनापुर आये, पांडव का संदेशा लाये। 'दो न्याय अगर तो आधा दो, पर, इसमें भी यदि बाधा हो, तो दे दो केवल पाँच ग्राम, रक्खो अपनी धरती तमाम। हम वहीं खुशी से खायेंगे, परिजन पर असि न उठायेंगे! दुर्योधन वह भी दे ना सका, आशिष समाज की ले न सका, उलटे, हरि को बाँधने चला, जो था असाध्य, साधने चला। जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। हरि ने भीषण हुंकार किया, अपना स्वरूप-विस्तार किया, डगमग-डगमग दिग्गज डोले, भगवान् कुपित होकर बोले- 'जंजीर बढ़ा कर साध मुझे, हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे। यह देख, गगन मुझमें लय है, यह देख, पवन मुझमें लय है, मुझमें विलीन झंकार सकल, मुझमें लय है संसार सकल। अमरत्व फूलता है मुझमें, संहार झूलता है मुझमें। 'उदयाचल मेरा दीप्त भाल, भूमंडल वक्षस्थल विशाल, भुज परिधि-बन्ध को घेरे हैं, मैनाक-मेरु पग मेरे हैं। दिप...

इस होली बस इतना..."मलाल " रह गया...!!! तेरे गाल रह गये कोरे, मेरे हाथों मे गुलाल रह गया…!!! - funny jokes & One liners in hindi #2

  funny jokes & One liners: -  कल शाम को सोचा था, 2 पेग मार के 10 बजे तक घर पहुँच जाऊंगा ये पेग और टाइम कब आपस में बदल गए.. पता ही नहीं चला funny jokes & One liners: -  इस होली बस इतना..."मलाल " रह गया...!!! तेरे गाल रह गये कोरे मेरे हाथों मे गुलाल रह गया…!!!   funny jokes & One liners: -  तू हँस, तू मुस्कुरा और रोना कम कर दे जिंदा हैं तू, जिन्दगी की नाक में दम कर दे। Hindipie.blogspot.com   funny jokes & One liners: -  मेरा एक दोस्त मुझे मैथ्स का खुदा मानता है...... क्योंकि 🤘🏻. एक बार मैने उसे इस तरह समझाया था🤓. एक बार मैने उससे पूछा 2/3 और 3/2 में कौन संख्या अधिक है. वह उत्तर नहीं दे सका.😟. फिर मैंने पूछा दो बोतल में तीन आदमी या तीन बोतल में दो आदमी... किसमें ज्यादा मिलेगा.🤔. उसने सही सही जवाब दे दिया.🍷.😄🤭   funny jokes & One liners: -  मोहल्ले में एक दो भाभी  ऐसी जरूर होती है जो "सबका साथ सबका विकास " पर पूरा ध्यान रखती है 😂😂😂😂😂😂😂  Hindipie.blogspot.com funny jokes & One liners: -  शुक्...