सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हिंदी चुटकुले 2024

🤣🤣🤣


मैं धान की रोपाई जैसा, 

तुम गेहूँ कि कटनी हो,


मैं समोसे के जैसा हूँ, 

तुम उसपर की चटनी हो.!!


**************

हिंदी चुटकुले 2024

उलझनें मीठी भी हो सकती है,


जलेबी और स्त्री इस बात की ज़िंदा मिसाल हैं

😌


*************

हिंदी चुटकुले 2024

नाम मे क्या ही रखा है ....

खुशबू नाम की लड़की भी पाद देती है


************

हिंदी चुटकुले 2024

नाम में क्या ही रखा है

वर्षा नाम की लड़की भी जिंदगी में आग लगा जाती है


************

हिंदी चुटकुले 2024

मेरी मम्मी लेक्चर कहीं और से स्टार्ट करती है


और खत्म मोबाइल पर होता है


**************

हिंदी चुटकुले 2024

अगर गरीबों की दुआ लगती है तो


ये गरीब एक दूसरे को दुआ देकर अमीर क्यों नहीं बन जाते


*************

हिंदी चुटकुले 2024

एक औरत आपको करोड़पति बना सकती है..


अगर आप अरबपति है तो.!


***************

हिंदी चुटकुले 2024

बिना पैसे वाले मर्द को यह समाज टट्टी के समान समझता है।।


***************

हिंदी चुटकुले 2024

कुछ बैचलर लड़को के अंडरवियर मै इतने छेद होते है की..

लगता है “जलियाबला बाग”की सारी फायरिंग उन्हीं ने झेली थी..!😂😂


***********×××

हिंदी चुटकुले 2024

मैं भी लिखूंगा उसे दिन दहेज के खिलाफ,  जिस दिन बेरोजगार पुरुषों को ब्याह ले जाएंगी नौकरी वाली स्त्रियां।


**************


अगर महिलाएँ भी पुरुषों की तरह खूबसूरत होती

 तो उन्हें ब्यूटी पार्लर के चक्कर नहीं काटने पड़ते।


***************


ये सोचकर बीवी के पास कभी ना जाएं कि वह खाली बैठी है 

हो सकता है वह अंदर ही अंदर भरी बैठी हो


****************


जिस स्त्री की विवाह के पश्चात मायके से online कोचिंग


जारी रहती है....

वो डिवोर्स की डिग्री जल्द ही प्राप्त कर लेती है !!🖤


*****************


बस कंडक्टर एक ऐसा प्राणी है 

जिसे बस में भी पैदल चलना पड़ता है।


*****************


फेंक आई डी 

बनाकर लड़कों को Gf का सुख देने वाले लडके भी एक सामाजिक कार्य कर रहें है,

देश को इन पर गर्व है

🤣🤣🤣🤣🤣


**************


जिसका ये एलान हैं के वो मज़े में हैं ।

या तो वो फ़कीर है, या फिर नशे में है


***********×××


आसमान से तारे तोड़ ले आना धूप आए तो छांव तुम लाना....

ऐसी बाते करनी हो तो प्लीज मेरी जिंदगी में कभी मत आना....


*************


पहले नारी के कपड़े उतारने पर महाभारत हो जाती थी

 और अब नारी को कपड़े पहनने के लिए बोल दो तो महाभारत हो जाती है।


************


जितने लोग मुझे सलाह देते हैं,

अगर उतने पैसे दे देतें तो आज मै भी पैसे वाला होता..|


**************


मोह माया से सिर्फ कुत्ता ही मुक्त है..


वो 2 करोड़ की गाड़ी पर भी 1 सेकेंड में मूत कर चला जाता है ।


***************


किसने चलाया है ये तोहफे लेने देने का रिवाज

गरीब आदमी मिलने जुलने से भी डरता है


***************


जिंदगी में जब भी भी सोचा सोचा बड़ा ही सोचा जैसे


आलू बड़ा.. दही बड़ा.. मूंग बड़ा.. ब्रेड बड़ा.. और बड़ा..


उसी का नतीजा है पेट बड़ा


**************


लडकियों की इज्जत किया करो बे

इनके टूटे बाल भी

दो हजार रू किलो है

😁☺😁


*************


गांव की गोरी के साथ इश्क में बस एक ही परेशानी है कि…


अगर रोमांटिक होकर उसकी गोद में सर रखो, तो वो जुएँ देखने लगती है. !

😄😄😄😄


**************


पत्नी को बस में बिठा कर आप कह सकते है कि पत्नी बस में है, 

बाकी कोई उपाय नही है


***************


मोबाइल में नम्बर चाहे किसी भी नाम से सेव कर लो जब कॉल आता है तो चेहरे के हावभाव बता देते है कि कॉल रश्मि का है या रामलाल का


************


ज़िन्दगी में इतना मजबूत बनो कि

प्याज के अलावा कोई रुला न सके


***************



पुरुषों ने प्यार में पहाड़ तोड़े, सेतु बनाया, ताजमहल बनवाया

स्त्रियों ने क्या किया


**************


लड़कियां लड़कों को आकर्षित करने के लिए पिछवाड़ा तो ऐसे मटकाती हैं जैसे वहां से टटी नहीं आइसक्रीम निकलता हो


*************


इंग्लिश ग्रामर पढ़ाते टाइम मास्टर कहते थे कि

 जिसके पीछे ED लगता हैं उसका काल बदल जाता हैं,

इतने साल बाद अब समझ में आया!☺


**************


लड़को के लिए बारहवीं कक्षा वाले प्यार में खाई कसमें सरकारी पुलिया से भी कमजोर होती हैं 

अगर पिता कसकर एक लात धर दें तो भी टूट जाती हैं..


**************


टेन्शन से बाल गिरते है

बाल गिरने की अलग टेन्शन होती है

और फिर ओर बाल गिरते है 😥😥


***************


मेकअप की हुई लड़की और अलादीन का चिराग एक जैसा होता है

दोनों को रगड़ो जिन्न निकलता है


*************


मिडिल क्लास वालों का कोई वेलेंटाइन डे नहीं होता..

जिम्मेदारियां उनके पीछे बजरंग दल की तरह पड़ी रहती है..!🤪🤣🤪


**************


अभी सूरज डूबा नही है ज़रा सी शाम तो 

होने दो ...

वो ख़ुद ही आयेगी Online उसे बर्तन तो धोने दो ....


**************


सिंगल होने का गम नही है


गम इस बात का है कि इतना सारा टॉकटाइम बेकार जा रहा है।


****************


बचपन मे कोल्ड ड्रिंक पीके दारू पीने की एक्टिंग करते थे


अब दारू पीके कोल्ड ड्रिंक पीने की एक्टिंग करते है 


***************



आज खाना खाने के बाद हाथ पोछने के लिए जेब से रुमाल निकाला ही था कि....


पैंट का पिछबाड़ा बोल उठा मालिक हमसे कोई गलती हो गई क्या ???


************??


याद रहे, बीवी के सामने पड़ोसन की तारीफ करना


एलपीजी गैस गोदाम में सिगरेट पीने के बराबर है


***************


कंडोम कम्पनियां जितने फ्रूट कंडोमो में डाल रही है, अगर उनका आधा भी गरीबो में बांट दे तो यह देश सेहत के मामले में नम्बर वन हो जाये


***************


लाजपत नगर में एक सुपारी देनी है


झोपड़ीवाला गन्ने के जूस में चॉकलेट और ओरियो डाल के बेच रहा है।


***************


दो क्लास पीछे थी वो मुझसे,

आज पति और तीन बच्चो के साथ आगे है मुझसे


***************


कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो घर से बीवी


की लात खाकर आते है और दोस्तों से कहते फिरते हैं आज तो


मैं लेग पीस खाकर आया हूँ.!


***************


जिस हिसाब से फूड ब्लॉगर हर चीज़ में Amul Butter डाल रहे हैं,


वो दिन दूर नही जब देश में बस तीन दिन का मक्खन बचेगा


**************


भाई अपना स्वेग अलग है समझ 

अपन आलोचना को भी


आलू चना समझता है इधर


**************


पहले लोग पैतृक कार्य करते थे तो रोजगार कोई समस्या नहीं थी।

फिर आया विकास और अब सब बैठ के upsc की तैयारी कर रहे हैं


***************


किसी जगह पर रुपया लगाने से पहले !


रुपयों को तैरना सिखाएं ताकि आपका पैसा डूबे न


**************


मैं चाय पीने के लिए किसी भी हद तक जा सकता हूँ


 एक बार तो लड़की तक देखने चला गया था...


*************


कुँवारे लड़को को शादी के कूछ ही सालो बाद पता चलता है कि "पति-पत्नी" पर जो जोक्स बनते हैं ! वो सिर्फ जोक्स ही नहीं होता बल्कि हक़ीक़त होती है


***************


घरवालों के तानों का जवाब देदूँ तो कहते हैं जुबान लड़ाता है


और कुछ ना बोलूं तो कहते हैं कितना भी बोलो इसको फर्क ही नहीं पड़ता.


**************


संभोग और प्यार मैं बस इतना ही फर्क है कि संभोग, तनाव को खत्म करता है और प्यार तनाव का कारण बनता हैं


***************


एक बेरोजगार लड़का ऑटो में बैठने के बाद, सबसे पहले ड्राइवर से उसकी दिन भर की कमाई पूछता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो - सामूहिक गीत | jivan me kuch karna hai to man ke maare mat baitho - Samuhik geet

प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ चलने वाला मंजिल पाता, बैठा पीछे रहता है । ठहरा पानी सड़ने लगता, बहता निर्मल होता है पाँव मिले हैं चलने के खातिर, पाँव पसारे मत बैठो जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ तेज दौड़ने वाला खरहा, दो पाँव चलकर हार गया । धीरे-धीरे चलता कछुआ, देखो बाजी मार गया चलो कदम से कदम मिलाकर, दूर किनारे मत बैठो  आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ धरती चलती तारे चलते, चाँद रात भर चलता है । किरणों का उपहार बांटने, सूरज रोज निकलता है हवा चले तो महक बिखरे, तुम भी ठाले मत बैठो आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥

तृप्ति डिमरी की जीवनी - Tripti dimri ki jivni in Hindi

तृप्ति डिमरी ने अपने फिल्मी करियर में अपनी पहचान बनाने के लिए कई संघर्ष किए हैं। उनकी खासियत है कि वे प्रामाणिक और भावनात्मक रूप से गहरी भूमिकाओं को प्राथमिकता देती हैं। यहां उनकी जीवनी के कुछ और पहलू दिए गए हैं। प्रारंभिक जीवन तृप्ति का जन्म 23 फरवरी 1994 को हुआ। उनका परिवार उत्तराखंड से है, लेकिन उनका पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। बचपन से ही उन्हें अभिनय और कला के प्रति रुचि थी। वे न केवल पढ़ाई में बल्कि सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय थीं। करियर की शुरुआत पोस्टर बॉयज (2017): इस फिल्म में तृप्ति का किरदार छोटा था, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय कौशल से ध्यान आकर्षित किया। लैला मजनू (2018): इम्तियाज अली द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में तृप्ति ने लैला का किरदार निभाया। उनकी मासूमियत और गहराई से भरी अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बुलबुल (2020): नेटफ्लिक्स की इस फिल्म ने तृप्ति के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इसमें उन्होंने एक रहस्यमय और सशक्त महिला का किरदार निभाया। प्रसिद्धि और प्रशंसा तृप्ति को उनकी फिल्मों के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं। फिल्मफेयर ...

रश्मिरथी - वर्षों तक वन में घूम-घूम कविता - रामधारी सिंह दिनकर

वर्षों तक वन में घूम-घूम, बाधा-विघ्नों को चूम-चूम,   सह धूप-घाम, पानी-पत्थर, पांडव आये कुछ और निखर। सौभाग्य न सब दिन सोता है, देखें, आगे क्या होता है। मैत्री की राह बताने को, सबको सुमार्ग पर लाने को, दुर्योधन को समझाने को, भीषण विध्वंस बचाने को, भगवान् हस्तिनापुर आये, पांडव का संदेशा लाये। 'दो न्याय अगर तो आधा दो, पर, इसमें भी यदि बाधा हो, तो दे दो केवल पाँच ग्राम, रक्खो अपनी धरती तमाम। हम वहीं खुशी से खायेंगे, परिजन पर असि न उठायेंगे! दुर्योधन वह भी दे ना सका, आशिष समाज की ले न सका, उलटे, हरि को बाँधने चला, जो था असाध्य, साधने चला। जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। हरि ने भीषण हुंकार किया, अपना स्वरूप-विस्तार किया, डगमग-डगमग दिग्गज डोले, भगवान् कुपित होकर बोले- 'जंजीर बढ़ा कर साध मुझे, हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे। यह देख, गगन मुझमें लय है, यह देख, पवन मुझमें लय है, मुझमें विलीन झंकार सकल, मुझमें लय है संसार सकल। अमरत्व फूलता है मुझमें, संहार झूलता है मुझमें। 'उदयाचल मेरा दीप्त भाल, भूमंडल वक्षस्थल विशाल, भुज परिधि-बन्ध को घेरे हैं, मैनाक-मेरु पग मेरे हैं। दिप...