सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हर लड़की और महिला के फोन में जरूर होने चाहिए ये 5 woman sefty apps | Every girl and woman must have these 5 woman shetty apps in her phone.

हर स्मार्ट फोन यूजर खासकर उन लड़कियों/ महिलाओं को जो शिक्षा और रोजगार के लिए अपना अधिकांश समय घर से बाहर बिताती हों को उनके सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण नीचे दिये गए ऐप्स की जानकारी होने के साथ-साथ ये ऐप्स उनके मोबाइल में इंस्टॉल भी होने चाहिए।

हर लड़की और महिला के फोन में जरूर होने चाहिए ये 5 woman shetty apps


सेफ्टीपिन (Safetipin) ऐप

यह सबसे बेहतरीन महिला सेफ्टी ऐप्स में से एक है और यह पर्सनल सेफ्टी सुनिश्चित करता है। इसके जीपीएस ट्रैकिंग, इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर्स, सेफ प्लेसेज के लिए डायरेक्शन जैसे फीचर्स इसे अन्य ऐप्स की तुलना में बेहतर बनाते हैं। इसके साथ ही यह यूजर्स को अनसेफ लोकेशन्स को पिन करने और दूसरों को मदद देने लायक भी बनाता है। अंग्रेजी के अलावा, यह ऐप हिंदी, बहासा और स्पेनिश भाषा में भी है। इस app को आप यहां से डाउनलोड करे - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.safetipin.mysafetipin


रक्षा ऐप (Raksha App)

यह एक बटन से लैस ऐप है जो संकट की स्थिति में यूजर की फैमिली को उसकी करंट लोकेशन के साथ अलर्ट भेजता है। इसमें यूजर्स उन संपर्कों का चयन कर सकते हैं जो लोकेशन को देखने में सक्षम होंगे। इसके अलावा ये ऐप इस तरह से काम करने के लिए भी डिज़ाइन किया गया है कि भले ही यूजर का फोन स्विच ऑफ हो या नॉन-ऑपरेटिव मोड में हो तब भी यूज़र अपने प्रियजनों को केवल तीन सेकंड के लिए वॉल्यूम की दबाकर अलर्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही रक्षा ऐप में एसओएस फंक्शन है जो यूजर के ऐसी जगह फंसने पर जहां मोबाइल डेटा या इंटरनेट नहीं है वहां से भी एसएमएस भेज सकता है।


विमेन सेफ्टी ऐप (Women Safety)

यह ऐप महिलाओं की सेफ्टी की अन्य एप्लिकेशन की तरह ही मुश्किल में फंसे यूजर को सिर्फ एक बटन टैप करने के साथ ही उस जगह और स्थिति से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाया गया है। यह ऐप गूगल मैप (Google Map) के लिंक के साथ ही यूजर की सभी डिटेल पूर्व-निर्धारित नंबर्स में भेजने की सुविधा भी देता है। ऐप मोबाइल फोन के फ्रंट और रियर कैमरे के इस्तेमाल से एक साथ दो फोटोज क्लिक कर सीधे सर्वर पर अपलोड करने के लिए भी डिजाइन किया गया है। इसमें तीन कलर्ड बटन भी हैं जो यूजर को स्थिति की गंभीरता को चुनने में सक्षम बनाता है।


स्मार्ट 24×7 ऐप (Smart24x7)

इस ऐप में यूजर्स के लिए कुछ बेहतरीन फीचर्स हैं। यह ऐप न केवल भारत के विभिन्न राज्य के पुलिस विभागों द्वारा समर्थित है बल्कि यह महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है। यह समस्याग्रस्त स्थिति में आपातकालीन संपर्कों को पैनिक अलर्ट भेजता है और साथ ही साथ आवाज को रिकॉर्ड करता है और पैनिक सिचुएशन के दौरान फोटो शेयर करता है जो पुलिस को भी भेजी जा सकती हैं।


तत्पर ऐप (Tatpar App)

दिल्ली पुलिस ने महिलाओं और लड़कियों को तत्पर ऐप (Tatpar App) इस्तेमाल करने की सलाह दी है। यह एक फ्री सेफ्टी ऐप है। अपनी सभी डिटेल्स के साथ दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद, यदि कोई यूजर किसी परेशानी वाली जगह या स्थिति में फंस जाती हैं तो यह ऐप उन्हें एसओएस अलर्ट भेजने के साथ ही लोकेशन डिटेल भेजने की भी सुविधा देता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन से ऑडियो वीडियो सीधे दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को ट्रांसमिटेड किया जा सकता है। इससे खतरे की सूचना मिलते ही पुलिस कुछ ही वक्त में वहां पहुंचने में सक्षम होती है।


धन्यवाद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो - सामूहिक गीत | jivan me kuch karna hai to man ke maare mat baitho - Samuhik geet

प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ चलने वाला मंजिल पाता, बैठा पीछे रहता है । ठहरा पानी सड़ने लगता, बहता निर्मल होता है पाँव मिले हैं चलने के खातिर, पाँव पसारे मत बैठो जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ तेज दौड़ने वाला खरहा, दो पाँव चलकर हार गया । धीरे-धीरे चलता कछुआ, देखो बाजी मार गया चलो कदम से कदम मिलाकर, दूर किनारे मत बैठो  आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ धरती चलती तारे चलते, चाँद रात भर चलता है । किरणों का उपहार बांटने, सूरज रोज निकलता है हवा चले तो महक बिखरे, तुम भी ठाले मत बैठो आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥

आसरा इस जहां का मिले न मिले लिरिक्स | Aasra es jahan ka mile na mile lyrics

आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ चाँद तारे गगन में दिखे ना दिखे। मुझको तेरा नजारा सदा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ यहाँ खुशियों हैं कम और ज्यादा है गम। जहाँ देखो वहीं है, भरम ही भरम॥ मेरी महफिल में शमां जले ना जले। मेरे दिल में उजाला तेरा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ कभी वैराग है, कभी अनुराग है। यहाँ बदले है माली, वही बाग़ है॥ मेरी चाहत की दुनिया बसे ना बसे। मेरे दिल में बसेरा सदा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ मेरी धीमी है चाल और पथ है विशाल। हर कदम पर मुसीबत, अब तू ही संभाल॥ पैर मेरे थके हैं, चले ना चले। मेरे दिल में इशारा तेरा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥ चाँद तारे फलक पर (गगन में) दिखे ना दिखे। मुझको तेरा नजारा सदा चाहिये॥ आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥

किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं - प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत | kisi ke kaam jo aaye use insan kehte hai - samuhik geet

प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं । पराया दर्द अपनाए उसे इंसान कहते हैं । कभी धनवान है कितना कभी इंसान निर्धन हैं । कभी दुःख है कभी सुख है इसी का नाम जीवन हैं । जो मुश्किल से न घबराए उसे इंसान कहते हैं । पराया दर्द........... ये दुनिया एक उलझन है, कहीं धोखा कहीं ठोकर । कोई हँस-हँस के जीता है कोई जीता है रो-रोकर । जो गिरकर फिर संभल जाए उसे इंसान कहते हैं। पराया दर्द......... अगर गलती रुलाती है तो राहें भी दिखाती हैं। मनुज गलती का पुतला है जो अक्सर हो ही जाती है। जो करले ठीक गलती को उसे इंसान कहते हैं । पराया दर्द ......... यों भरने को तो दुनिया में पशु भी पेट भरते हैं । लिए इंसान का दिल जो वे ही परमार्थ करते हैं । मनुज जो बांटकर खाए उसे इंसान कहते हैं । पराया दर्द ............