सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कमल के फूल पर 10 पंक्तियाँ | 10 lines on lotus flower

अगर आप कमल के फूल पर 10 पंक्तियाँ search कर रहे है तो आप बिलुल सही जगह पर आये है. इस लेख में हमने कमल के फूल पर 10 पंक्तियों के 3 सेट बनाये है, आपको जो भी सेट पसंद हो या फिर इनमे से कोईभी पंक्तियाँ पसंद आये उन्हें लिख सकते है और आगे शेयर कर सकते है, ताकि आप अपनी परीक्षा में भी काम में ले सकते है. कमल एक पवित्र फूल है और यह पूजनीय होता है। इसे सद्भावना, शांति- और समृद्धि का प्रतीक माना है तथा ये ऐश्वर्य और सुख का सूचक भी होता है।


कमल के फूल पर 10 पंक्तियाँ | 10 lines on lotus flower


Set - 1 - कमल के फूल पर 10 पंक्तियाँ हिन्दी में:-

  1. यह भारत का राष्ट्रीय फूल है।
  2. कमल एक ऐसा फूल है जो पानी में उगता है।
  3. यह सबसे सुंदर फूलों में से एक है।
  4. यह झीलों, तालाबों और दलदलों में उगता है।
  5. कमल के फूलों का इस्तेमाल पूजा और शृंगार में होता है.
  6. कमल के पत्तों को पत्तल की तरह इस्तेमाल किया जाता है.
  7. कमल के बीजों का इस्तेमाल कई दवाओं में होता है.
  8. इसे ‘भूमि कमल’ भी कहा जाता है।
  9. कमल में बहुत सारी पंखुड़ियां होती हैं।
  10. शरद ऋतु में कमल बड़ी संख्या में खिलता है।


Set - 2 - कमल के फूल पर 10 पंक्तियाँ हिन्दी में:-

  1. हिंदू धर्म में लोग भगवान की पूजा में कमल के फूल का उपयोग करते हैं।
  2. कमल भारत का राष्ट्रीय फूल है.
  3. कमल तालाबों, पोखर, दलदल और कीचड़ में ही खिलता है।
  4. कमल का पुराणों में भी वर्णन है और इसे धन, वैभव और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
  5. कमल का फूल केवल सफेद और गुलाबी रंग का पाया जाता है और यह हमेशा पानी की सतह से उपर दिखाई देता है।
  6. कमल का फूल देवी लक्ष्मी का आसन भी है और साथ ही ब्रह्मा जी भी कमल के फूल पर ही विराजते हैं।
  7. कमल के फूल को बहुत ही पवित्र माना जाता है।
  8. कमल के फूल की पंखुडियाँ बहुत ही कोमल और लंबी होती है।
  9. कमल का फूल पूजा पाठ और सजावट के लिए प्रयोग किया जाता है।
  10. कमल का फूल सूर्योदय के साथ खिलता है और सूर्य के अस्त होने पर मुरझा जाता है।

If you are searching for 10 lines on lotus flower then you have come to the right place. In this article, we have made 3 sets of 10 lines on lotus flower, you can write whichever set you like or any of these lines and share them further, so that you can use them in your examination also. Can.

Set 1 - 10 lines on lotus flower: -

  1. It is the national flower of India.
  2. Lotus is a flower that grows in water.
  3. It is one of the most beautiful flowers.
  4. It grows in lakes, ponds and swamps.
  5. Lotus flowers are used in worship and adornment.
  6. Lotus leaves are used as leaves.
  7. Lotus seeds are used in many medicines.
  8. It is also called ‘land lotus’.
  9. There are many petals in a lotus.
  10. Lotus blooms in large numbers in autumn.
Set -2 - 10 lines on lotus flower

  1. In Hindu religion people use lotus flower in the worship of God.
  2. Lotus is the national flower of India.
  3. Lotus blooms only in ponds, puddles, marshes and mud.
  4. Lotus is also mentioned in the Puranas and is considered a symbol of wealth, glory and prosperity.
  5. Lotus flower is found only in white and pink colors and it is always visible above the surface of water.
  6. Lotus flower is also the seat of Goddess Lakshmi and at the same time Lord Brahma also sits on the lotus flower.
  7. Lotus flower is considered very sacred.
  8. The petals of lotus flower are very soft and long.
  9. Lotus flower is used for worship and decoration.
  10. The lotus flower blooms with sunrise and withers when the sun sets.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो - सामूहिक गीत | jivan me kuch karna hai to man ke maare mat baitho - Samuhik geet

प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ चलने वाला मंजिल पाता, बैठा पीछे रहता है । ठहरा पानी सड़ने लगता, बहता निर्मल होता है पाँव मिले हैं चलने के खातिर, पाँव पसारे मत बैठो जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ तेज दौड़ने वाला खरहा, दो पाँव चलकर हार गया । धीरे-धीरे चलता कछुआ, देखो बाजी मार गया चलो कदम से कदम मिलाकर, दूर किनारे मत बैठो  आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ धरती चलती तारे चलते, चाँद रात भर चलता है । किरणों का उपहार बांटने, सूरज रोज निकलता है हवा चले तो महक बिखरे, तुम भी ठाले मत बैठो आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥

Happy father's day top 10 stories in hindi stories | Father's day ki kahaniyan hindi me

हर पिता असाधारण होता है, क्योंकि उनके संघर्ष, जिजीविषा और अनुभव के आगे हर चुनौती छोटी है । इस लेख में है आपके लिए father's day पर 10 कहानियां लेकर आए है जो आपको जरूर पसंद आएंगी। 1. सम्मान का संकल्प बात उन दिनों की है. जब मुझे आठवीं के रिजल्ट के बाद बाद भविष्य के लिए नौवीं कक्षा में किस सब्जेक्ट कार चुनना है, यह तय करना था। लापरवाही के चलते मैं यह डिसाइड नहीं कर सका कि कौन-सी ब्रांच में एडमिशन लेना है। इसी बीच एडमिशन की डेट निकल जाने का पता चला तो मैं दौड़ा-दौड़ा स्कूल गया। अध्यापक से बात की तो उन्होंने कहा, तारीख निकल चुकी है। अब तुम्हारा एडमिशन नहीं हो सकता। मैंने स्कूल के प्रिंसिपल से अनुरोध किया तो वो भी बोले, तुम लेट हो गए। मैंने कहा, ठीक है। पर मैं पिताजी को क्या जवाब दूंगा ? मेरी तो हिम्मत भी नहीं होगी। मैं उन्हें भेजता हूं। आप ही उन्हें बता देना। यह सुनते ही प्रिंसिपल बोले, 'अरे, उन्हें मत भेजना।' मैं मायूस होकर घर पहुंचा तो पिताजी मेरा इंतजार ही कर रहे थे। उन्होंने पूछा एडमिशन हुआ क्या? मैंने कहा, प्रिंसिपल साहब से आप ही पूछ लीजिए। इस पर पिताजी मेरा हाथ पकड़कर स्कूल

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहे न रहे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहे न रहे ध्येय साधना अमर रहे। ध्येय साधना अमर रहे। अखिल जगत को पावन करती त्रस्त उरों में आशा भरती भारतीय सभ्यता सिखाती गंगा की चिर धार बहे। इससे प्रेरित होकर जन-जन करे निछावर निज तन-मन-धन पाले देशभक्ति का प्रिय प्रण अडिग लाख आघात सहे। भीती न हमको छू पाये स्वार्थ लालसा नहीं सताये शुद्ध ह्नदय ले बढते जायें धन्य-धन्य जग आप कहे। जीवन पुष्प चढा चरणों पर माँगे मातृभूमि से यह वर तेरा वैभव अमर रहे माँ। हम दिन चार रहें न रहे। dhyeya sadhana amar rahe . dhyeya sadhana amar rahe . akhil jagat ko pavan karti trast uron men aasha bharati bharatiya sabhyata sikhati ganga ki chir dhar bahe . isse prerit hokar jan - jan kare nichhavar nij tan - man - dhan pale deshbhakti ka priy pran adig lakh aaghat sahe . bheeti n hmako chhu paye swarth lalsa nahi sataye shuddh hnday le badhate jayen dhany - dhany jag aap kahe . jivan pushp chadha charanon par mange matrabhumi se yah var tera vaibhav amar rahe ma . hum din char rahen n rahe .