दोस्तों ! क्या आप नहीं चाहते कि आपकी मृत्यु के बाद आपकी यह खूबसूरत आंखें इस खूबसूरत संसार को देखती रहे ???
क्या आप यह नहीं चाहते कि आपका यह बेहद खूबसूरत दिल आपकी मृत्यु के बाद है किसी और के सीने में धड़के ???
अगर हां तो आज ही अपने अंगदान की प्रक्रिया हेतु रजिस्ट्रेशन जरूर कर लें।
सबसे पहले जानेंगे कि अंगदान के लिए पंजीयन प्रक्रिया क्या है?
सर्वप्रथम अंगदान की पात्रता : -
अंग दान करने के लिए रजिस्ट्रेशन 18 वर्ष से अधिक जा का कोई भी व्यक्ति कर सकता है।
कौन कौन से अंग का दान किया जा सकता है ?
गुर्दे, यकृत, अग्नाशय, फेफड़े और जैसे अंग दान किए जा सकते हैं।
हमारे शरीर के उत्तकों में कार्निया, हृदय, त्वचा, हड्डी, वाल्व, मध्य कान, शिरा, टेंडन और स्नायुबंधन दान किया सकता है।
अंगदान की प्रक्रिया : -
अंगदान के लिए संकल्प लेने से सम्बन्धित फार्म भरने के माध्यम से हमें स्वीकृति देनी होती है । अंग दान के लिए रजिस्ट्रेशन आनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है।
ऑनलाइन अंगदान की प्रक्रिया निम्नलिखित है : -
Online फार्म भरने के लिए https://notta.gov.in वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद donor pledge विकल्प पर क्लिक करें।
अब पोर्टल पर login करने के लिए new विकल्प पर क्लिक करने के माध्यम से यूजर आईडी (user id) और पासवर्ड (password) बनायें।
फिर यूजरनेम पासवर्ड और सेक्यूरिटी कोड दर्ज करने के माध्यम से पोर्टल पर login करें।
इस donor registration form में सभी सूचनायें दर्ज करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करें।
अब आपके द्वारा फार्म में दर्ज किये गये घर के एड्रेस पर विभाग द्वारा organ donor card अंगदान कार्ड डाक द्वारा भेज दिया जाएगा, उसके पर यूनिक गवर्नमेंट रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होता है।
समय आने पर अंगदान के लिए टोलफ्री नंबर 1800114770 पर काल करके आपके परिवार के सदस्य या रिश्तेदार द्वारा सूचित करने पर कर्मचारी (डॉक्टर) को अपना अंगदान कार्ड दिखाना होगा।
इसके बाद अंग दान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ऑफलाइन अंगदान की प्रक्रिया निम्नलिखित है: -
• https://notta.gov.in वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
• इसके बाद download form लिंक पर क्लिक करें और फार्म-7उनलोड करें
• इस फार्म को भरने के बाद अपना हस्ताक्षर करें और नीचे लिखे एड्रेस पर पोस्ट करें -
Address : - NATIONAL ORGAN AND TISSUE
TRANSPLANT ORGANISATION
4th Floor, NiOP Building Safdarjung Hospital Campus, New Delhi-110029.
इस प्रकार आपके घर के एड्रेस पर स्थान द्वारा अंगदान कार्ड भेज दिया जाएगा।
आपका यह कह दिया कई लोगों के जीवन में उजाला ला सकते हैं और उनके जीवन को एक नई दिशा दे सकते है, आप जाते-जाते भी दुनिया में बहुत कुछ देकर जा सकते हैं।
धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें