सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अंगदान कैसे करे? | How to donate organs in India in hindi

दोस्तों ! क्या आप नहीं चाहते कि आपकी मृत्यु के बाद आपकी यह खूबसूरत आंखें इस खूबसूरत संसार को देखती रहे ??? 


क्या आप यह नहीं चाहते कि आपका यह बेहद खूबसूरत दिल आपकी मृत्यु के बाद है किसी और के सीने में धड़के ???



अगर हां तो आज ही अपने अंगदान की प्रक्रिया हेतु रजिस्ट्रेशन जरूर कर लें।

सबसे पहले जानेंगे कि अंगदान के लिए पंजीयन प्रक्रिया क्या है?

सर्वप्रथम अंगदान की पात्रता : -

अंग दान करने के लिए रजिस्ट्रेशन 18 वर्ष से अधिक जा का कोई भी व्यक्ति कर सकता है।

कौन कौन से अंग का दान किया जा सकता है ?

गुर्दे, यकृत, अग्नाशय, फेफड़े और जैसे अंग दान किए जा सकते हैं।

हमारे शरीर के उत्तकों में कार्निया, हृदय, त्वचा, हड्डी, वाल्व, मध्य कान, शिरा, टेंडन और स्नायुबंधन दान किया सकता है।

अंगदान की प्रक्रिया : - 

अंगदान के लिए संकल्प लेने से सम्बन्धित फार्म भरने के माध्यम से हमें स्वीकृति देनी होती है । अंग दान के लिए रजिस्ट्रेशन आनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है।

ऑनलाइन अंगदान की प्रक्रिया निम्नलिखित है : -

Online फार्म भरने के लिए https://notta.gov.in वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद donor pledge विकल्प पर क्लिक करें।

अब पोर्टल पर login करने के लिए new विकल्प पर क्लिक करने के माध्यम से यूजर आईडी (user id) और पासवर्ड (password) बनायें।

फिर यूजरनेम पासवर्ड और सेक्यूरिटी कोड दर्ज करने के माध्यम से पोर्टल पर login करें।

इस donor registration form में सभी सूचनायें दर्ज करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करें।

अब आपके द्वारा फार्म में दर्ज किये गये घर के एड्रेस पर विभाग द्वारा organ donor card अंगदान कार्ड डाक द्वारा भेज दिया जाएगा, उसके पर यूनिक गवर्नमेंट रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होता है।

समय आने पर अंगदान के लिए टोलफ्री नंबर 1800114770 पर काल करके आपके परिवार के सदस्य या रिश्तेदार द्वारा सूचित करने पर कर्मचारी (डॉक्टर) को अपना अंगदान कार्ड दिखाना होगा।
इसके बाद अंग दान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ऑफलाइन अंगदान की प्रक्रिया निम्नलिखित है: - 

• https://notta.gov.in वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करें।

• इसके बाद download form लिंक पर क्लिक करें और फार्म-7उनलोड करें

• इस फार्म को भरने के बाद अपना हस्ताक्षर करें और नीचे लिखे एड्रेस पर पोस्ट करें -

Address : - NATIONAL ORGAN AND TISSUE
TRANSPLANT ORGANISATION

4th Floor, NiOP Building Safdarjung Hospital Campus, New Delhi-110029.

इस प्रकार आपके घर के एड्रेस पर स्थान द्वारा अंगदान कार्ड भेज दिया जाएगा।

आपका यह कह दिया कई लोगों के जीवन में उजाला ला सकते हैं और उनके जीवन को एक नई दिशा दे सकते है, आप जाते-जाते भी दुनिया में बहुत कुछ देकर जा सकते हैं।

धन्यवाद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो - सामूहिक गीत | jivan me kuch karna hai to man ke maare mat baitho - Samuhik geet

प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ चलने वाला मंजिल पाता, बैठा पीछे रहता है । ठहरा पानी सड़ने लगता, बहता निर्मल होता है पाँव मिले हैं चलने के खातिर, पाँव पसारे मत बैठो जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ तेज दौड़ने वाला खरहा, दो पाँव चलकर हार गया । धीरे-धीरे चलता कछुआ, देखो बाजी मार गया चलो कदम से कदम मिलाकर, दूर किनारे मत बैठो  आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ धरती चलती तारे चलते, चाँद रात भर चलता है । किरणों का उपहार बांटने, सूरज रोज निकलता है हवा चले तो महक बिखरे, तुम भी ठाले मत बैठो आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥

Happy father's day top 10 stories in hindi stories | Father's day ki kahaniyan hindi me

हर पिता असाधारण होता है, क्योंकि उनके संघर्ष, जिजीविषा और अनुभव के आगे हर चुनौती छोटी है । इस लेख में है आपके लिए father's day पर 10 कहानियां लेकर आए है जो आपको जरूर पसंद आएंगी। 1. सम्मान का संकल्प बात उन दिनों की है. जब मुझे आठवीं के रिजल्ट के बाद बाद भविष्य के लिए नौवीं कक्षा में किस सब्जेक्ट कार चुनना है, यह तय करना था। लापरवाही के चलते मैं यह डिसाइड नहीं कर सका कि कौन-सी ब्रांच में एडमिशन लेना है। इसी बीच एडमिशन की डेट निकल जाने का पता चला तो मैं दौड़ा-दौड़ा स्कूल गया। अध्यापक से बात की तो उन्होंने कहा, तारीख निकल चुकी है। अब तुम्हारा एडमिशन नहीं हो सकता। मैंने स्कूल के प्रिंसिपल से अनुरोध किया तो वो भी बोले, तुम लेट हो गए। मैंने कहा, ठीक है। पर मैं पिताजी को क्या जवाब दूंगा ? मेरी तो हिम्मत भी नहीं होगी। मैं उन्हें भेजता हूं। आप ही उन्हें बता देना। यह सुनते ही प्रिंसिपल बोले, 'अरे, उन्हें मत भेजना।' मैं मायूस होकर घर पहुंचा तो पिताजी मेरा इंतजार ही कर रहे थे। उन्होंने पूछा एडमिशन हुआ क्या? मैंने कहा, प्रिंसिपल साहब से आप ही पूछ लीजिए। इस पर पिताजी मेरा हाथ पकड़कर स्कूल...

तृप्ति डिमरी की जीवनी - Tripti dimri ki jivni in Hindi

तृप्ति डिमरी ने अपने फिल्मी करियर में अपनी पहचान बनाने के लिए कई संघर्ष किए हैं। उनकी खासियत है कि वे प्रामाणिक और भावनात्मक रूप से गहरी भूमिकाओं को प्राथमिकता देती हैं। यहां उनकी जीवनी के कुछ और पहलू दिए गए हैं। प्रारंभिक जीवन तृप्ति का जन्म 23 फरवरी 1994 को हुआ। उनका परिवार उत्तराखंड से है, लेकिन उनका पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। बचपन से ही उन्हें अभिनय और कला के प्रति रुचि थी। वे न केवल पढ़ाई में बल्कि सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय थीं। करियर की शुरुआत पोस्टर बॉयज (2017): इस फिल्म में तृप्ति का किरदार छोटा था, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय कौशल से ध्यान आकर्षित किया। लैला मजनू (2018): इम्तियाज अली द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में तृप्ति ने लैला का किरदार निभाया। उनकी मासूमियत और गहराई से भरी अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बुलबुल (2020): नेटफ्लिक्स की इस फिल्म ने तृप्ति के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इसमें उन्होंने एक रहस्यमय और सशक्त महिला का किरदार निभाया। प्रसिद्धि और प्रशंसा तृप्ति को उनकी फिल्मों के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं। फिल्मफेयर ...