टॉप 5 apps जो आपके फोन में जरूर होनी चाहिए | Top 5 apps that you must have in your phone in hindi : - आज हम आपको कुछ ऐसी शानदार जानदार apps के बारे में बताने जा रहे है जो आपके और हमारे सभी के smartphone में जरूर होनी चाहिए , जो हमारे जीवन में उपयोगी साबित होंगी , तो आइये बिना वक़्त गवांये शुरू करते है : -
1. YouTube Vanced : यूट्यूब पर आने वाले ऐड से परेशान हैं या यूट्यूब विडियो बैकग्राउंड में भी चलाना चाहते हैं तो Youtube Venced डाउनलोड कर सकते हैं, ये यूट्यूब एप का हीं मोडीफाइड वर्जन है जिसमें काफी सारे फीचर्स जोड़े गए हैं जो आपको यूट्यूब का बेहद ही अलग और बेहतर अनुभव देंगे! ये आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा, इसे आप गूगल पर सर्च करके इंस्टॉल कर सकते हैं
इसके अन्य फीचर्स : 3 तरह के थीम्स, पिन्च जूम, मिनिमाइज प्ले, किसी तरह का कोई एड नहीं
2.Ymusic : आप ये तो मानते हैं ना कि यूट्यूब पर आपकी पसंद का हर गाना मौजूद है तो क्या हो अगर आप यूट्यूब को Jio saavn या Gaana एप की तरह ही बस ओडियो सुनने के लिए इस्तेमाल कर पाएं तो वो भी बिना किसी एड के, स्लो से स्लो नेटवर्क पर भी ! कुल मिलाकर ये ऑल इन वन म्यूजिक प्लेयर है
इसके अन्य फीचर्स : इसमे आप यूट्यूब के गाने तो सुन ही सकते हैं साथ ही अपने फोन मे सेव गाने भी सुन सकते हैं,अपनी प्ले लिस्ट बना सकते हैं, बैकग्राउंड प्ले, यूट्यूब विडियो को किसी भी फ़ाइल फॉर्मेट मे हाई क्वॉलिटी में डाउनलोड कर सकते हैं
इसे आप गूगल पर सर्च करके इंस्टॉल कर सकते हैं!
3.Ticktick : वैसे तो ये एक To Do List एप है, पर इसमे और भी बहोत फीचर्स हैं जैसे Habit, अगर आप कोई आदत छोड़ना चाहते हैं या कोई अच्छी आदत पकड़ना चाहते हैं तो ये आपके लिए बहोत काम का एप है! इसके अलावा इसमे फोकस टाइमर, फ़ोकस Stopwatch, Notes हैं
ये एप Google के Task एप से कहीं बेहतर है
4. Genius Scan : जब से चाइना का Cam scanner बैन हुआ है सब उसका विकल्प तलाश रहे हैं, तो अगर आप भी Cam Scanner की टक्कर का कोई एप ढूंढ रहे हैं तो Genius Scan आपको निराश नहीं करेगा! मैंने दोनों एप Cam Scanner और Genius Scan का इस्तेमाल किया है मुझे ये एप Cam Scanner से भी अच्छा लगा
5.Opera : मैं पिछले 7 सालों से ओपेरा ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहा हूं, और अब तक ये मेरे लिए सबसे विश्वसनीय ब्राउज़र बना हुआ है! इसका एक फीचर जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है वो है Inbuilt VPN, जी हाँ तो आपको अलग से vpn डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है!
ऐसी कोई वेबसाइट नहीं है जिसे आप ओपेरा से नहीं खोल सकते फिर भले ही वो वेबसाइट बैन क्यूँ ना हो
हालांकि 5 apps की लिस्ट पूरी हो चुकी है पर ये लिस्ट अभी एक app के बिना अधूरी है और वो app है TELEGRAM : - टेलीग्राम एक ऐसा app है जहाँ बहुत सारी या यूँ कहे कि लगभग सभी फिल्मे और वेब सीरीज डाउनलोड की जा सकती है ... इसके लिए टेलीग्राम में जाकर आपको टाइप करना होगा ipopcornbot और इससे जुड़ जाये ... अब इसमें आपको जो भी मूवी या वेब सीरीज चाहिए उसका नाम टाइप कर सेंड कर दे , कुछ ही सेकंड में आपको वह फिल्म अथवा वेब सीरीज आपके पास आ जायेगी और वही से आप डाउनलोड कर देखने का आनंद ले सकते है . धन्यवाद .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें