Useful apps - वाहन के माइलेज को ट्रैक करें इन apps से | How to track vehicle mileage with apps in hindi
USEFUL APPS - वाहन के माइलेज को ट्रैक करें इन एप्स से
महंगे होते पेट्रोल के बीच अगर आप यह ट्रैक करना चाहते हैं कि आपकी कार कितना माइलेज दे रही है तो कुछ माइलेज ट्रैकर एप्स आपकी मदद कर सकते हैं। इन एप्स के इस्तेमाल से आप न केवल अपने पेट्रोल के खर्च पर नजर रख सकते हैं बल्कि अपनी रोड़ ट्रिप्स भी प्लान कर सकते हैं और यहां तक कि अपने टैक्स रिटर्न पर बिजनेस यात्रा का खर्च भी क्लेम कर सकते हैं।
एवरलांस
यह एप आपकी ट्रिप्स को ऑटोमैटिक ट्रैक करता है। इसकी होम स्क्रीन पर यूजर्स हाल की सभी ट्रिप्स के अलावा तय की गई दूरी ट्रिप का अनुमानित खर्च और मैप भी देख सकते हैं। क्रेडिट कार्ड या बैंक अकाउंट को सिंक करने की सुविधा भी मिलती है। जिससे आप यात्रा में होने वाले पूरे खर्च को एप में ही देख सकते हैं। everlance
ट्रिपलॉग
यह एप आपको रियल-टाइम ऑटोमैटिक माइलेज ट्रैकिंग की सुविधा देता है। इसमें आप मैन्युअल एंट्री या जीपीएस ट्रैकिंग के जरिए अपनी ट्रिप्स और खर्च को रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह रिपोर्ट में असीमित ट्रिप्स दिखाने के अलावा मैजिक ट्रिप जैसे जीपीएस लॉगर्स के साथ इंटीग्रेट करने का फीचर भी उपलब्ध करवाता है। triplog
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें