फोन का इंश्योरेंस करने से क्या फायदा होता है? - What are the benefits of insuring a phone? : - देखिये ये आपकी चालाकी अथवा अनुभव पर निर्भर करता है , क्योंकि आप एक ऐसे देश में रहते है जहाँ कानून को बड़ी आसानी से तोडा और मरोड़ा जाता है, आप आगे का पूरा आर्टिकल पढेंगे तो निश्चित रूप से समझ जायेंगे .
अगर आप पर्याप्त चालाक नहीं है तो फोन का इंश्योरेंस करने का कुछ खास फायदा नहीं हो सकता . कारण मान लीजिये आप का फोन पॉकेट से किसी ने निकाल लिया या फिर रास्ते में जेब से गिर गया तो आप क्लेम करने के लिए जाएंगे अब कंपनी पूछेगी की फोन चोरी कैसे हुआ ? आप उपरोक्त कारण बताएँगे. अब कंपनी बोलेगी कि आप लिखित में FIR (फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट) दो. फिर आप FIR की कॉपी देंगे , इसके बाद कंपनी का एक लव Letter आप के घर आएगा और उसमे लिखा होगा कि आप क्लेम के हकदार नहीं है क्योंकि यह फोन आपकी लापरवाही से चोरी हुआ है, इसलिए आप का क्लेम zero है.. अगर फिर भी आप हमारे जवाब से संतुष्ट नहीं हैं तो आप OMBUDSMAN जा सकते हैं.
आप विस्तृत वीडियो youtube पर भी देख सकते है - https://youtu.be/qx_NATJgMtIनोट- लापरवाही या negligence में कंपनी कभी भी क्लेम का भुगतान नहीं करती. मान लीजिए कि आपकी गाड़ी चोरी हो गई और चाबी उसमे लगी रह गई तो यह आप कि negligence अर्थात आपकी लापरवाही है इस परिस्थिति में आप को क्लेम कभी भी किसी भी हालत में नहीं मिलेगा चाहे आप कोर्ट जाओ या ombudsman.
अतः अगर आप इसको लूट पाट बताते है की किसी लुटेरे ने लूट लिया तो फिर किसने कब साडी झूठी रिपोर्ट बनानी पड़ेगी और आप इस दलदल में फसते चले जायेंगे ..... अतः आपके दिमाग में अगर लूटपाट का विचार आ रहा हो तो आप निकाल देवे.
लेकिन मेरा एक मित्र है जो इंग्लैंड में रहता था और उसने iphone खरीद कर उसका इंश्योरेंस करा दिया और कुछ दिन बाद खो गया बोलकर क्लेम कर दिया तो वहाँ कुछ ज्यादा माथाफोड़ी नहीं हुई और उसे नया फोन मिल गया , लेकिन पुराना वाला iphone पुरे यूरोप महाद्वीप में बैन कर दिया परन्तु जब वह india लेकर आया तो वह चल रहा था . उम्मीद करता हु आपको कुछ उपयोगी जानकारी मिली होगी , अगर ऐसा है तो हमारे youtube channel को सब्सक्राइब जरूर करे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें