सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

यदि कोई आपको बार बार फोन कर के परेशान कर रहा हो तो क्या किया जा सकता है ?

यदि कोई आपको बार बार फोन कर के परेशान कर रहा हो तो क्या किया जा सकता है ? Agar koi aapko phone kar ke baar baar pareshan kar raha hai kya kiya jana chahiye : - अगर आपको कोई व्यक्ति बार बार फोन कर के परेशान कर रहा है तो उससे निपटने के बहुत सारे तरीके है और कुछ तो ऐसे तरीके भी है की सामने वाला व्यक्ति भविष्य में भी किसी को परेशान करने की नहीं सोचेगा , बस आपको जैसा यहाँ दिया गया है बस वैसा ही कुछ करना है , तो आइये दोस्तों शुरू करते है बिना किसी ...... के...



सबसे पहले तो आपको पैनिक नहीं होना है , अगर इस तरह की कोई समस्या है तो इसका समाधान भी आसानी से हो जायेगा , निचे दी गई स्टेप्स के अनुसार काम करे : - 

  1. सबसे पहले आप उसे समझाए की बार बार फोन कर आपको परेशान नहीं करे (इसमें बताने वाली क्या बात है , आपने सबसे पहले यही तो किया होगा 😅)
  2. अगर वो आपके इलाके का नहीं है तो उसका फोन नम्बर OLX वेबसाइट पर डाल दें, कोई बहुत कम दाम में बढ़िया सामान का फोटो साथ में अपलोड कर दे , उसके पास इतने सारे फोन आने लग जायेंगे की उसे आपको फोन करने का time ही नहीं मिलेगा 😂
  3. आप  ट्विटर पर उसके नम्बर और फोटो के साथ शेयर कर दें कि ये भाई साहब परेशान कर रहे हैं। फिर देखिए ये कितने बार रिट्वीट होता है। साथ ही पुलिस , गृह मंत्रालय  आदि को टैग भी करे , भाई साहब बहुत जल्द खोज लिए जाएंगे.
  4. तीसरा तरीका है Truecaller का । आप उस नंबर को Truecaller पर सर्च कर सकते है । Truecaller ऐप लगभग सभी नंबर्स की जानकारी आपको दे देगा ।
  5. चौथा तरीका है whatsapp से पता करना । आप उस नंबर को Whatsapp पे देख सकते हैं बस नंबर को कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव कीजिए और अगर वो जो भी महानुभाव होगा Whatsapp पर तो आपको उसके बारे में पता चल सकता है ।
  6. पाँचवा तरीका है कि आप उस नंबर को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव कीजिए और फेसबुक पर जाइए । वहां पर एक Facebook Feature है Contacts अपलोडिंग का । इस तरीके से आप उस कॉन्टैक्ट की फेसबुक आईडी भी देख सकते हैं अगर वह फेसबुक पर उस नंबर से अकाउंट Create किया होगा तो ।
  7. अगर आप हैकिंग जानते हैं तो सबसे बेहतर है उस नंबर को हैक कर सकते हैं । बहुत सारे हैकिंग की साइट्स मिल जाएंगे या अगर आप खुद हैकिंग जानते हो तो उस नंबर की सारी कॉल डिटेल्स निकलवा सकते हैं ।
  8. और आखिरी में Police ही रास्ता है , पुलिस कंप्लेन और वीमेन सेल का ऑप्शन हमेशा खुला हुआ है। आप को अगर ज्यादा परेशान किया का रहा है तो आप पुलिस कि मदद अवश्य लीजिए । अगर आप एक लड़की हैं तो स्टेट के हिसाब से Women Helpline पर कॉल कर के मदद ले सकती हैं , या हम तो कहेंगे कि जरूर लीजिए मदद । इग्नोर नहीं करनी चाहिए वरना बाद में आपके लिए यह खतरनाक साबित भी हो सकता है।

यहाँ नीचे कुछ हेल्पलाइन नंबर्स दिए जा रहे है जो आपको काम आ सकते है , इनके अलावा आप इन्टरनेट से अपने states के नंबर्स भी हासिल कर सकते है : - 

WOMEN HELPLINE NUMBERS

Women Helpline ( All India ) -

Women In Distress - 1091

Women Helpline Domestic Abuse -181

Police - 100


National Commison For Women (NCW) ( Domestic voilence 24x7 helpline for Sexual Voilence and harrashment ) - 7827170170

National Commison For Women (NCW) - 011-26942369, 26944754

Delhi Commision For Women - 011-23378044 / 23378317 / 23370597

Outer Delhi Helpline - 011-27034873 , 27034874

Student / Child Helpline - 1098

National Human Right Commision - 011-23385368/9810298900

साथियों, आपको यहाँ दी गई जानकारी अगर काम की लगी हो तो अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करे .

अगर आप अथवा आपका कोई परिचित किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा हो तो gk tricks हेतु यह वेबसाइट जरूर शेयर करे Allwikitips.blogspot.com

बहुत बहुत धन्यवाद . 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो - सामूहिक गीत | jivan me kuch karna hai to man ke maare mat baitho - Samuhik geet

प्रेरणा गीत / सामूहिक गीत जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ चलने वाला मंजिल पाता, बैठा पीछे रहता है । ठहरा पानी सड़ने लगता, बहता निर्मल होता है पाँव मिले हैं चलने के खातिर, पाँव पसारे मत बैठो जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ तेज दौड़ने वाला खरहा, दो पाँव चलकर हार गया । धीरे-धीरे चलता कछुआ, देखो बाजी मार गया चलो कदम से कदम मिलाकर, दूर किनारे मत बैठो  आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ धरती चलती तारे चलते, चाँद रात भर चलता है । किरणों का उपहार बांटने, सूरज रोज निकलता है हवा चले तो महक बिखरे, तुम भी ठाले मत बैठो आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥ जीवन में कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो । आगे-आगे बढ़ना है तो, हिम्मत हारे मत बैठो ॥

Happy father's day top 10 stories in hindi stories | Father's day ki kahaniyan hindi me

हर पिता असाधारण होता है, क्योंकि उनके संघर्ष, जिजीविषा और अनुभव के आगे हर चुनौती छोटी है । इस लेख में है आपके लिए father's day पर 10 कहानियां लेकर आए है जो आपको जरूर पसंद आएंगी। 1. सम्मान का संकल्प बात उन दिनों की है. जब मुझे आठवीं के रिजल्ट के बाद बाद भविष्य के लिए नौवीं कक्षा में किस सब्जेक्ट कार चुनना है, यह तय करना था। लापरवाही के चलते मैं यह डिसाइड नहीं कर सका कि कौन-सी ब्रांच में एडमिशन लेना है। इसी बीच एडमिशन की डेट निकल जाने का पता चला तो मैं दौड़ा-दौड़ा स्कूल गया। अध्यापक से बात की तो उन्होंने कहा, तारीख निकल चुकी है। अब तुम्हारा एडमिशन नहीं हो सकता। मैंने स्कूल के प्रिंसिपल से अनुरोध किया तो वो भी बोले, तुम लेट हो गए। मैंने कहा, ठीक है। पर मैं पिताजी को क्या जवाब दूंगा ? मेरी तो हिम्मत भी नहीं होगी। मैं उन्हें भेजता हूं। आप ही उन्हें बता देना। यह सुनते ही प्रिंसिपल बोले, 'अरे, उन्हें मत भेजना।' मैं मायूस होकर घर पहुंचा तो पिताजी मेरा इंतजार ही कर रहे थे। उन्होंने पूछा एडमिशन हुआ क्या? मैंने कहा, प्रिंसिपल साहब से आप ही पूछ लीजिए। इस पर पिताजी मेरा हाथ पकड़कर स्कूल...

तृप्ति डिमरी की जीवनी - Tripti dimri ki jivni in Hindi

तृप्ति डिमरी ने अपने फिल्मी करियर में अपनी पहचान बनाने के लिए कई संघर्ष किए हैं। उनकी खासियत है कि वे प्रामाणिक और भावनात्मक रूप से गहरी भूमिकाओं को प्राथमिकता देती हैं। यहां उनकी जीवनी के कुछ और पहलू दिए गए हैं। प्रारंभिक जीवन तृप्ति का जन्म 23 फरवरी 1994 को हुआ। उनका परिवार उत्तराखंड से है, लेकिन उनका पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। बचपन से ही उन्हें अभिनय और कला के प्रति रुचि थी। वे न केवल पढ़ाई में बल्कि सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय थीं। करियर की शुरुआत पोस्टर बॉयज (2017): इस फिल्म में तृप्ति का किरदार छोटा था, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय कौशल से ध्यान आकर्षित किया। लैला मजनू (2018): इम्तियाज अली द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में तृप्ति ने लैला का किरदार निभाया। उनकी मासूमियत और गहराई से भरी अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बुलबुल (2020): नेटफ्लिक्स की इस फिल्म ने तृप्ति के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इसमें उन्होंने एक रहस्यमय और सशक्त महिला का किरदार निभाया। प्रसिद्धि और प्रशंसा तृप्ति को उनकी फिल्मों के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं। फिल्मफेयर ...