सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

होटलों में अक्सर सफ़ेद चादरों का प्रयोग ही क्यों किया जाता है ? | Why are white sheets often used in hotels?

जब भी कभी हम होटल में जाते है तो आपने भी नोटिस किया होगा की वहाँ बिस्तर पर हमेशा सफ़ेद चादर ही बिछी होती है , कभी आपने सोचा है की होटलों में कभी लाल, पिली हरी चादर अर्थात रंग बिरंगी चादर क्यों नही होती ? , दर असल हमेशा से ऐसा नहीं था ... आइये इस लेख में जानते है कि होटलों में अक्सर सफ़ेद चादरों का प्रयोग ही क्यों किया जाता है ? 1990 के दशक से पहले, होटल में रंगीन चादरों का ही इस्तामल किया जाता था। रंगीन चादरों का रखरखाव करना काफी सरल होता है क्योंकि उसमें लगे हुए दाग धब्बे छुप जाते थे। लेकिन 1990 के दशक में एक वेस्टिन के होटल डिजाइनरों ने एक रिसर्च किया, जिसमें कहा गया कि मेहमान के लिए एक लक्जरी बेड का अर्थ क्या होता है ? इसी चीज को ध्यान में रखते हुए और अतिथि की हाइजीन को ध्यान में रखते हुए सफेद बेडशीट का ट्रेंड चल पड़ा। परन्तु फिर भी ऐसे कई और कारणों से सफेद चादर का इस्तामल होटलों में किया जाता है : - अक्सर लोग छुट्टियों में अपने तनाव को दूर करने के लिए घुमने जाते हैं। होटल के कमरे में बिछी सफेद बेडशीट उन्हें अपनी तरफ बहुत आकर्षित करती है। जिस पर आप कुछ पल व्यतीत कर अपनी यात्रा की ...

Byju's (white hat junior) पर आपका अनुभव कैसा रहा ? | How was your experience at Byju's white hat junior ?

Byju's (white hat junior) पर आपका अनुभव कैसा रहा ? | How was your experience at Byju's white hat junior ? : - मैंने तो नहीं पर मेरी एक मित्र ने Byju's के वाइट हैट जूनियर (white hat junior) प्रोग्राम का अपने बेटे के लिए जॉइन किया था। और उनके अनुसार उनका अनुभव कुछ इस तरह था : - जब तक उन्होंने अपने बेटे को कोर्स के लिए (Byju's white hat junior) ज्वाइन नहीं करवाया, तब तक Byju's का प्रतिनिधि उनके पीछे पड़ा रहा। वो बार बार फोन करते रहे। फीस के नाम पर, अच्छी खासी रकम लीं। Byju's white hat junior प्रोग्राम के संचालक ऐसे पढ़ाते थे मानो जैसे उन्हें कोई बहुत जल्दी थीं। उनका बच्चा जैसे सिर्फ एक कस्टमर हो। बच्चे को यदि कोई समस्या आती तो Byju's white hat junior के संचालक बच्चे को यह कहकर टोक देते की इतनी आसान सी बात भी समझ नहीं आई। अभिभावकों/ माता पिता के शिकायत करने पर, उन्हें कहा जाता कि उनका बच्चा कमज़ोर है (जबकि वह पढ़ाई में बहुत ही अच्छा है।) और वह इस कोर्स के लायक ही नहीं है। जब परेशान होकर अभिभावक फीस की धनवापसी (रिफंड) का अनुरोध करनें लगें तो उन्हें यह कहकर मना कर...

फोन का इंश्योरेंस करने से क्या फायदा होता है? - What are the benefits of insuring a phone?

फोन का इंश्योरेंस करने से क्या फायदा होता है? - What are the benefits of insuring a phone? : - देखिये ये आपकी चालाकी अथवा अनुभव पर निर्भर करता है , क्योंकि आप एक ऐसे देश में रहते है जहाँ कानून को बड़ी आसानी से तोडा और मरोड़ा जाता है, आप आगे का पूरा आर्टिकल पढेंगे तो निश्चित रूप से समझ जायेंगे . अगर आप पर्याप्त चालाक नहीं है तो फोन का इंश्योरेंस करने का कुछ खास फायदा नहीं हो सकता . कारण मान लीजिये आप का फोन पॉकेट से किसी ने निकाल लिया या फिर रास्ते में जेब से गिर गया तो आप क्लेम करने के लिए जाएंगे अब कंपनी पूछेगी की फोन चोरी कैसे हुआ ? आप उपरोक्त कारण बताएँगे. अब कंपनी बोलेगी कि आप लिखित में FIR (फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट) दो. फिर आप FIR की कॉपी देंगे , इसके बाद कंपनी का एक लव Letter आप के घर आएगा और उसमे लिखा होगा कि आप क्लेम के हकदार नहीं है क्योंकि यह फोन आपकी लापरवाही से चोरी हुआ है, इसलिए आप का क्लेम zero है.. अगर फिर भी आप हमारे जवाब से संतुष्ट नहीं हैं तो आप OMBUDSMAN जा सकते हैं. आप विस्तृत वीडियो youtube पर भी देख सकते है -  https://youtu.be/qx_NATJgMtI नोट- लापरव...

यदि कोई आपको बार बार फोन कर के परेशान कर रहा हो तो क्या किया जा सकता है ?

यदि कोई आपको बार बार फोन कर के परेशान कर रहा हो तो क्या किया जा सकता है ? Agar koi aapko phone kar ke baar baar pareshan kar raha hai kya kiya jana chahiye : - अगर आपको कोई व्यक्ति बार बार फोन कर के परेशान कर रहा है तो उससे निपटने के बहुत सारे तरीके है और कुछ तो ऐसे तरीके भी है की सामने वाला व्यक्ति भविष्य में भी किसी को परेशान करने की नहीं सोचेगा , बस आपको जैसा यहाँ दिया गया है बस वैसा ही कुछ करना है , तो आइये दोस्तों शुरू करते है बिना किसी ...... के... सबसे पहले तो आपको पैनिक नहीं होना है , अगर इस तरह की कोई समस्या है तो इसका समाधान भी आसानी से हो जायेगा , निचे दी गई स्टेप्स के अनुसार काम करे : -  सबसे पहले आप उसे समझाए की बार बार फोन कर आपको परेशान नहीं करे (इसमें बताने वाली क्या बात है , आपने सबसे पहले यही तो किया होगा 😅) अगर वो आपके इलाके का नहीं है तो उसका फोन नम्बर OLX वेबसाइट पर डाल दें, कोई बहुत कम दाम में बढ़िया सामान का फोटो साथ में अपलोड कर दे , उसके पास इतने सारे फोन आने लग जायेंगे की उसे आपको फोन करने का time ही नहीं मिलेगा 😂 आप  ट्विटर पर उसके नम्बर और फोटो के...