होटलों में अक्सर सफ़ेद चादरों का प्रयोग ही क्यों किया जाता है ? | Why are white sheets often used in hotels?
जब भी कभी हम होटल में जाते है तो आपने भी नोटिस किया होगा की वहाँ बिस्तर पर हमेशा सफ़ेद चादर ही बिछी होती है , कभी आपने सोचा है की होटलों में कभी लाल, पिली हरी चादर अर्थात रंग बिरंगी चादर क्यों नही होती ? , दर असल हमेशा से ऐसा नहीं था ... आइये इस लेख में जानते है कि होटलों में अक्सर सफ़ेद चादरों का प्रयोग ही क्यों किया जाता है ? 1990 के दशक से पहले, होटल में रंगीन चादरों का ही इस्तामल किया जाता था। रंगीन चादरों का रखरखाव करना काफी सरल होता है क्योंकि उसमें लगे हुए दाग धब्बे छुप जाते थे। लेकिन 1990 के दशक में एक वेस्टिन के होटल डिजाइनरों ने एक रिसर्च किया, जिसमें कहा गया कि मेहमान के लिए एक लक्जरी बेड का अर्थ क्या होता है ? इसी चीज को ध्यान में रखते हुए और अतिथि की हाइजीन को ध्यान में रखते हुए सफेद बेडशीट का ट्रेंड चल पड़ा। परन्तु फिर भी ऐसे कई और कारणों से सफेद चादर का इस्तामल होटलों में किया जाता है : - अक्सर लोग छुट्टियों में अपने तनाव को दूर करने के लिए घुमने जाते हैं। होटल के कमरे में बिछी सफेद बेडशीट उन्हें अपनी तरफ बहुत आकर्षित करती है। जिस पर आप कुछ पल व्यतीत कर अपनी यात्रा की ...