सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

टेस्टोस्टेरोन कैसे बढ़ाए - How to increase testosterone in hindi

आप सभी ने टेस्टोस्टेरोन के बारे में सुना ही होगा टेस्टोस्टेरोन एक बहुत आवश्यक मेल हार्मोन है. मेल की यानी कि एक पुरुष की जो भी क्रियाएं हैं उसके लिए टेस्टीरॉन बहुत ही आवश्यक है टेस्टोस्टेरोन जितना कम होगा उस पुरुष के मसल बिल्डिंग बहुत कम होगी और फैट ज्यादा होगी, स्ट्रेस ज्यादा होगा और भी बहुत सारी बीमारिया उसे घेरेंगी. और जिस पुरुष का टेस्टोस्टरॉन लेवल हाई होगा वह सबसे ज्यादा हेल्दी होगा उसे बीमारियां छुएंगी भी नही और उसका मसल भी बहुत अच्छा होगा, जल्दी से ग्रो करेगा।


दोस्तों ,टेस्टोस्टेरोन एक ऐसा हार्मोन है जिस्की आवश्यकता आपको सेक्स ड्राइव के लिए भी बहुत ही जरूरी है अगर आपका टेस्टोस्टरॉन लेवल लो होगा तो आप बेड पर भी अच्छे से परफॉर्म नहीं कर पाएंगे

टेस्टोस्टरोन को बढ़ाने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं। सबसे पहले तो हम घरेलू नुस्खों का उपयोग करेंगे तो घरेलू नुस्खों में आप अपनी डाइट पर ध्यान दें कि आपकी डाइट कैसी है?

डाइट में आप ऐसी चीजों का सेवन करें जिससे कि आपका टेस्टोस्टरोन बढ़े

तो डाइट में आप अनार, चुकंदर का जूस शामिल कर सकते हैं। गर्मियों में तरबूज जरूर खाएं, यह भी टेस्टोस्टरों बढ़ाने का काम करता है।

ड्राई फ्रूट्स को अपनी डाइट में जरूर ऐड करें खास करके अखरोट भी आपका टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने का काम करते हैं।

अगर आप कोई सेटिंग जॉब करते हैं, कोई एक्सरसाइज नहीं करते तो एक्सरसाइज करना जरूर शुरू करें। एक्सरसाइज करने से आपकी पूरी बॉडी में ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है और टेस्टोस्टरॉन बढ़ने में भी यह मदद करता है तो आप खास करके लेग्स की एक्सरसाइज जरूर करें। यह भी टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने में मदद करता है।

नींद बहुत जरूरी है। अगर आप बहुत कम सोते हैं। दिन में तकरीबन 4 से 5 घंटे सोते हैं तो आपको 8 घंटे सोना चाहिए। नींद हमारे सभी हार्मोन को बैलेंस करने के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है तो नींद लेना बहुत जरूरी हो जाता है।

कुछ आयुर्वेदिक चीजों का भी सहारा लिया जा सकता है जैसे कि अश्वगंधा, शतावर, गोक्षुरा इन चीजों का सेवन करें। यह भी टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने का काम करती है।

हम आपको आज कुछ  ऐसे सप्लीमेंट के बारे में बताएंगे क्योंकि  टेस्टोस्टरॉन लेवल बढ़ाने में बहुत ही कारगर है: -


1.  अश्वगंधा

2.  गोक्षुरा (Tibullus Terrestris)

3. सफेद मूसली

4. विटामिन डी

5. जिंक

6.  असपार्टिक एसिड


क्या नही खाना चाहिए?

जो चीजें टेस्टोस्टेरोन बढ़ाती है, उन्हीं का ही सेवन करें। अगर आप टेस्टोस्टेरोन बढ़ाना चाहते हैं? हम जोश जोश में कुछ ऐसी चीजें भी खाना शुरू कर देते हैं जो कि टेस्टोस्टेरोन बढ़ाती तो नहीं है बल्कि कम कर देते हैं। अगर आप जिम जाते हैं तो आप अच्छा प्रोटीन लेना शुरू करें।

कुछ लोग सोया प्रोटीन खाना शुरू कर देते हैं तो सोया प्रोटीन से आपका टेस्टोस्टरॉन कम होता है तो सोया प्रोटीन से दूर रहे।

अगर आप ओमेगा 3 फैटी एसिड खाना चाहते हैं तो आप फिश ऑयल का सेवन करें।

अलसी के तेल का सेवन ना करें। अलसी का तेल भी महिलाओं के लिए फायदेमंद है। पुरुषों के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं रहता। तो आप सिर्फ इतना कीजिए आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा। टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने के लिए 3 महीने तक यह चीजें करके देखें। आपको फर्क जरूर नजर आएगा।

अगर आप अथवा आपके मित्र, परिवार में कोई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा हो तो जीके ट्रिक्स (GK Tricks) के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Allwikitips.blogspot.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तृप्ति डिमरी की जीवनी - Tripti dimri ki jivni in Hindi

तृप्ति डिमरी ने अपने फिल्मी करियर में अपनी पहचान बनाने के लिए कई संघर्ष किए हैं। उनकी खासियत है कि वे प्रामाणिक और भावनात्मक रूप से गहरी भूमिकाओं को प्राथमिकता देती हैं। यहां उनकी जीवनी के कुछ और पहलू दिए गए हैं। प्रारंभिक जीवन तृप्ति का जन्म 23 फरवरी 1994 को हुआ। उनका परिवार उत्तराखंड से है, लेकिन उनका पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। बचपन से ही उन्हें अभिनय और कला के प्रति रुचि थी। वे न केवल पढ़ाई में बल्कि सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय थीं। करियर की शुरुआत पोस्टर बॉयज (2017): इस फिल्म में तृप्ति का किरदार छोटा था, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय कौशल से ध्यान आकर्षित किया। लैला मजनू (2018): इम्तियाज अली द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में तृप्ति ने लैला का किरदार निभाया। उनकी मासूमियत और गहराई से भरी अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बुलबुल (2020): नेटफ्लिक्स की इस फिल्म ने तृप्ति के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इसमें उन्होंने एक रहस्यमय और सशक्त महिला का किरदार निभाया। प्रसिद्धि और प्रशंसा तृप्ति को उनकी फिल्मों के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं। फिल्मफेयर ...

रश्मिरथी - वर्षों तक वन में घूम-घूम कविता - रामधारी सिंह दिनकर

वर्षों तक वन में घूम-घूम, बाधा-विघ्नों को चूम-चूम,   सह धूप-घाम, पानी-पत्थर, पांडव आये कुछ और निखर। सौभाग्य न सब दिन सोता है, देखें, आगे क्या होता है। मैत्री की राह बताने को, सबको सुमार्ग पर लाने को, दुर्योधन को समझाने को, भीषण विध्वंस बचाने को, भगवान् हस्तिनापुर आये, पांडव का संदेशा लाये। 'दो न्याय अगर तो आधा दो, पर, इसमें भी यदि बाधा हो, तो दे दो केवल पाँच ग्राम, रक्खो अपनी धरती तमाम। हम वहीं खुशी से खायेंगे, परिजन पर असि न उठायेंगे! दुर्योधन वह भी दे ना सका, आशिष समाज की ले न सका, उलटे, हरि को बाँधने चला, जो था असाध्य, साधने चला। जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। हरि ने भीषण हुंकार किया, अपना स्वरूप-विस्तार किया, डगमग-डगमग दिग्गज डोले, भगवान् कुपित होकर बोले- 'जंजीर बढ़ा कर साध मुझे, हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे। यह देख, गगन मुझमें लय है, यह देख, पवन मुझमें लय है, मुझमें विलीन झंकार सकल, मुझमें लय है संसार सकल। अमरत्व फूलता है मुझमें, संहार झूलता है मुझमें। 'उदयाचल मेरा दीप्त भाल, भूमंडल वक्षस्थल विशाल, भुज परिधि-बन्ध को घेरे हैं, मैनाक-मेरु पग मेरे हैं। दिप...

इस होली बस इतना..."मलाल " रह गया...!!! तेरे गाल रह गये कोरे, मेरे हाथों मे गुलाल रह गया…!!! - funny jokes & One liners in hindi #2

  funny jokes & One liners: -  कल शाम को सोचा था, 2 पेग मार के 10 बजे तक घर पहुँच जाऊंगा ये पेग और टाइम कब आपस में बदल गए.. पता ही नहीं चला funny jokes & One liners: -  इस होली बस इतना..."मलाल " रह गया...!!! तेरे गाल रह गये कोरे मेरे हाथों मे गुलाल रह गया…!!!   funny jokes & One liners: -  तू हँस, तू मुस्कुरा और रोना कम कर दे जिंदा हैं तू, जिन्दगी की नाक में दम कर दे। Hindipie.blogspot.com   funny jokes & One liners: -  मेरा एक दोस्त मुझे मैथ्स का खुदा मानता है...... क्योंकि 🤘🏻. एक बार मैने उसे इस तरह समझाया था🤓. एक बार मैने उससे पूछा 2/3 और 3/2 में कौन संख्या अधिक है. वह उत्तर नहीं दे सका.😟. फिर मैंने पूछा दो बोतल में तीन आदमी या तीन बोतल में दो आदमी... किसमें ज्यादा मिलेगा.🤔. उसने सही सही जवाब दे दिया.🍷.😄🤭   funny jokes & One liners: -  मोहल्ले में एक दो भाभी  ऐसी जरूर होती है जो "सबका साथ सबका विकास " पर पूरा ध्यान रखती है 😂😂😂😂😂😂😂  Hindipie.blogspot.com funny jokes & One liners: -  शुक्...