सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

भारतीय गणितज्ञ द्वारा खोजे गए '6174' को मैजिकल नंबर क्यों कहा जाता है? - What is Magical number 6174 detail

इस संख्या ' 6174 ' को देखने से आपको लगेगा नहीं कि ये कोई मैजिकल नंबर भी हो सकता है, लेकिन जब भी गणित में इसका इस्तेमाल किया जाता है, अच्छे-अच्छे गणितज्ञों की बोलती बंद हो जाती है. साल 1949 से लेकर अब तक ये संख्या दुनियाभर के गणितज्ञों के लिए एक पहेली बनी हुई है. भारतीय गणितज्ञ दत्तात्रेय रामचंद्र काप्रेकर को संख्याओं के साथ प्रयोग करना बेहद पसंद था. अपने इसी प्रयोग की प्रक्रिया में उनका परिचय इस रहस्यमयी संख्या '6174' से हुआ. मुंबई विश्विद्यालय से पढ़े श्री रामचंद्र काप्रेकर ने मुंबई के देवलाली कस्बे के एक स्कूल में गणित पढ़ाते हुए अपनी ज़िंदगी गुजारी थी. उन्हें अक्सर स्कूल और कॉलेजों में गणित के कठिन से कठिन सवालों को हल करने के लिए बुलाया जाता था. वो कहते थे कि, जिस तरह नशे में रहने के लिए एक शराबी शराब पीता है. संख्याओं के मामले में मेरे साथ भी बिल्कुल ऐसा ही है. दरअसल, साल 1949 में मद्रास में हुए एक 'गणित सम्मेलन' के दौरान काप्रेकर साहब ने दुनिया को इस संख्या से परिचित कराया था. हालांकि, उस दौर में कई बड़े गणितज्ञों ने उनकी इस खोज का मज़ाक भी उड़ाय

टेस्टोस्टेरोन कैसे बढ़ाए - How to increase testosterone in hindi

आप सभी ने टेस्टोस्टेरोन के बारे में सुना ही होगा टेस्टोस्टेरोन एक बहुत आवश्यक मेल हार्मोन है. मेल की यानी कि एक पुरुष की जो भी क्रियाएं हैं उसके लिए टेस्टीरॉन बहुत ही आवश्यक है टेस्टोस्टेरोन जितना कम होगा उस पुरुष के मसल बिल्डिंग बहुत कम होगी और फैट ज्यादा होगी, स्ट्रेस ज्यादा होगा और भी बहुत सारी बीमारिया उसे घेरेंगी. और जिस पुरुष का टेस्टोस्टरॉन लेवल हाई होगा वह सबसे ज्यादा हेल्दी होगा उसे बीमारियां छुएंगी भी नही और उसका मसल भी बहुत अच्छा होगा, जल्दी से ग्रो करेगा। दोस्तों ,टेस्टोस्टेरोन एक ऐसा हार्मोन है जिस्की आवश्यकता आपको सेक्स ड्राइव के लिए भी बहुत ही जरूरी है अगर आपका टेस्टोस्टरॉन लेवल लो होगा तो आप बेड पर भी अच्छे से परफॉर्म नहीं कर पाएंगे टेस्टोस्टरोन को बढ़ाने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं। सबसे पहले तो हम घरेलू नुस्खों का उपयोग करेंगे तो घरेलू नुस्खों में आप अपनी डाइट पर ध्यान दें कि आपकी डाइट कैसी है? डाइट में आप ऐसी चीजों का सेवन करें जिससे कि आपका टेस्टोस्टरोन बढ़े तो डाइट में आप अनार, चुकंदर का जूस शामिल कर सकते हैं। गर्मियों में तरबूज जरूर खाएं, यह भी टे