बॉलीवुड वो जगह है जिसमे काम करने के सपने बहुत लोग देखते है. इसकी वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी सारे नए चेहरे देखने को मिलते है और चर्चे में भी रहते है, और इन्ही चहेरो में एक चमकते चेहरे की बात करे तो वो है दिशा पाटनी. दिशा ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में मौडलिंग से की थी बाद में इनको बॉलीवुड में फिल्म लोफ़र में काम करने का मौका मिला पर सही मायने में इनको “धोनी : एन अनटोल्ड स्टोरी” से काफी सराहना मिली जिनकी हम इस लेख में पूरी जानकारी आपको देंगे. उनकी पहली फिल्म लोफर (2015) में आई थी जिसके अच्छे प्रदर्शन की वजह से इनको बॉलीवुड में एक शानदार फिल्म जो “विख्यात क्रिकेटर महेंद्रसिंह धोनी के जीवन परिचय और रेकॉर्ड्स“ पे बनी फिल्म “एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी” में धोनी की प्रेमिका प्रियंका झा का किरदार अच्छे से निभाके सारे दर्शकों ने इनकी एक्टिंग की बहुत ही अच्छी सराहना भी की और ऐसे चलते चलते दिशा को कई सारी अच्छी मूवीज में काम करने के मौके भी मिले. जब वह नोएडा से बी.टेक कर रही थीं, तो उन्हें कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट मिले और इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में...
How to guide in hindi, How to do something, How and why in hindi,