तुम समय की रेत पर छोड़ते चलो निशान, दे
देखती तुम्हें ज़मीन देखता है आसमां - 2
लिखते चलो नौजवान , नित नयी कहानियाँ,
तुम मिटा दो ठोकरों से, ज़ुल्म की निशानियाँ
कल की तुम मशाल हो , सबसे बेमिसाल हो,
तिनके तिनके को बना दो , ज़िन्दगी का आशियाँ
तुम समय की रेत पर छोड़ते चलो निशान,
देखती तुम्हें ज़मीन देखता है आसमां- 2
ये निशान एक दिन , जहान का अमन बने,
ये निशान एक दिन , प्रीत का चमन बने
हँसते हुए हमसफ़र , गाते चलें हो निडर,
आगे आगे बढता चले , ज़िन्दगी का कारवां
तुम समय की रेत पर छोड़ते चलो निशान,
देखती तुम्हें ज़मीन देखता है आसमां - 2
तुम जिधर चलो उधर , रास्ता बने नया,
एक उठाये सबका बोझ , वक़्त वो चला गया
सब कमायें साथ साथ , काम करें सबके हाथ,
जो भी आगे बढ़ रहा , है देखता उसे जहां
तुम समय की रेत पर छोड़ते चलो निशान,
देखती तुम्हें ज़मीन देखता है आसमां -2
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें