सच्चा तू करतार है, सबका पालनहार है . तेरा सबको आसरा, सुखों का भण्डार है .. नदियाँ नाले पर्वत सारे, तेरी याद दिलाते हैं तेरी याद दिलाते है ऋषि मुनि और योगी सारे तेरे ही गुण गाते हैं | सच्चा तू करतार है, सबका पालनहार है . तेरा सबको आसरा, सुखों का भण्डार है .. बादल गर्जे बिजली चमके छम छम वर्षा आती है ... छम छम वर्षा आती है मीठी वाणी कोयल बोले यही राग सुनाती है | सच्चा तू करतार है, सबका पालनहार है . तेरा सबको आसरा, सुखों का भण्डार है .. सत चित आनंद प्रभु को, वेदों ने बतलाया है ... वेदों ने बतलाया है। अंत तेरा ना किसी ने पाया सुंदर तेरी माया है | सच्चा तू करतार है, सबका पालनहार है . तेरा सबको आसरा, सुखों का भण्डार है .. शुभ कर्मों से मानव का यह, सुंदर चोला पाया है .... सुंदर चोला पाया है। विषय विकारों में फंस करके इसको दाग लगाया है | सच्चा तू करतार है, सबका पालनहार है . तेरा सबको आसरा, सुखों का भण्डार है .. नंदलाल कहे श्रद्धा से, चरणों में शीश झुकाते हैं ... चरणों में शीश झुकाते है। बल बुद्धि और विद्या का हम दान आपसे चाहते हैं | सच्चा तू करतार है, सबका पालनहार है . तेरा सबको आसरा, सुखों का ...
How to guide in hindi, How to do something, How and why in hindi,