हमारे शरीर में कई प्रकार के तत्व की आवश्यकता होती है जिसमें से कुछ तत्वों की ज्यादा मात्रा में तथा कुछ तत्व की सूक्ष्म मात्रा ही शरीर के लिए काफी होती है। जीन सूक्ष्म तत्वों की हमारे शरीर में आवश्यकता होती है उनमें से आयरन (लोहा) भी एक महत्वपूर्ण तत्व है जिसके बिना हमारा शरीर कमजोर हो सकता है और दूसरी बीमारियां हमें जकड़ सकती हैं। आयरन हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है और इसकी कमी होने के कारण आयरन डेफिशियेंसी एनीमिया का कारण बन सकता है। अंजीर: - सूखे हुए अंजीर में खूब मात्रा में आयरन पाया जाता है, जो शरीर की रोजाना की आयरन पूर्ति करने में मदद करता है। टोफू: - जिन लोगों को शरीर में आयरन की कमी है, उन्हें टोफू अपनी डाइट में शामिल कर लेना चाहिए। टोफू का प्रचलन हमारे यहां कुछ कम है लेकिन इसे उपयोग में जरूर लेना चाहिए। फलियां: - शरीर में आयरन की कमी के खतरे को कम करने के लिए सभी तरह की फलियों को अपनी डाइट में शामिल कर लेना चाहिए। ओट्स: - एनीमिया के मरीजों को अपनी डाइट में ओट्स भी शामिल कर लेने चाहिए, जिनमें अच्छी मात्रा में आयरन पाया जाता है। ...
How to guide in hindi, How to do something, How and why in hindi,