सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हे हँस वाहिनी माँ, हम शरण में आये हैं - प्रार्थना | He hanswahini maa hum sharan me aaye hai - prarthana

हे हँस वाहिनी माँ, हम शरण में आये हैं । घर ज्योतिर्मय कर दे, अभिलाषा लाए हैं । तुम वीणा पाणि हो, विद्या और वाणी हो । विज्ञान की हो जननी, जन जन कल्याणी हो । तव चरणों में मैया, हम शीश झुकाए हैं। हे हँस वाहिनी माँ, हम शरण में आये हैं । तेरे कर में पोथी है, तू ज्ञान की ज्योति है । विद्वान बना देती, जिस पर खुश होती है। जब कालिदास जैसे, महा कवि बन पाए हैं। हे हँस वाहिनी माँ, हम शरण में आये हैं । घर ज्योतिर्मय कर दे, अभिलाषा लाए हैं । हे हँस वाहिनी माँ, हम शरण में आये हैं ।

जयति जय जय माँ सरस्वती - प्रार्थना

जयति जय जय माँ सरस्वती, जयति वीणा धारिणी माँ  || जयति जय पद्मासन माता, जयति शुभ वरदायिनी माँ || जयति जय जय माँ सरस्वती, जयति वीणा धारिणी माँ || जगत का कल्याण कर माँ, तुम हो वीणा वादिनी माँ | जयति जय जय माँ सरस्वती, जयति वीणा धारिणी माँ || कमल आसन छोड़ कर आ, देख मेरी दुर्दशा माँ  | जयति जय जय माँ सरस्वती, जयति वीणा धारिणी माँ || ग्यान की दरिया बहा दे, हे सकल जगतारणी माँ | जयति जय जय माँ सरस्वती, जयति वीणा धारिणी माँ ||

हँस वाहिनी ऐसा वर दो - प्रार्थना

हँस वाहिनी ऐसा वर दो, अवगुण हरकर सद्गुण भर दो । पढ़ लिखकर माता हम, विद्वान बन जायेंगे, भारत से अनपढता को दूर भगायेंगे । दुखियों की सेवा दिल में भर दो। अवगुण हरकर सद्गुण भर दो । हँस वाहिनी ऐसा वर दो, अवगुण हरकर सद्गुण भर दो । झूठ और पाप के हम पास नहीं जायेंगे, अन्यायी के आगे हम शीश ना झुकायेंगे । दुशमन को सज्जन दिल से कर दो अवगुण हरकर सद्गुण भर दो । हँस वाहिनी ऐसा वर दो, अवगुण हरकर सद्गुण भर दो । भाषा का विवाद मैया देश से मिटायेंगे । हम सब एक हैं यह भावना जगायेंगे । वाणी में मैया ओजस भर दो। अवगुण हरकर सद्गुण भर दो। हँस वाहिनी ऐसा वर दो, अवगुण हरकर सद्गुण भर दो ।

माँ सरस्वती तेरे चरणों में, हम शीश झुकाने आयें है - प्रार्थना

माँ सरस्वती तेरे चरणों में, हम शीश झुकाने आयें है । दर्शन की भिक्षा लेने को, दो नयन कटोरे लाए हैं ।। अज्ञान अंधेरा दूर करो और, ज्ञान का दीप जला देना । हम ज्ञान की शिक्षा लेने को, माँ द्वार तिहारे आए हैं ।। माँ सरस्वती तेरे चरणों में, हम शीश झुकाने आयें है । हम अज्ञानी बालक तेरे, अज्ञान दोष को दूर करो । बहती सरिता विद्या की, हम उसमें नहाने आए हैं ।। हम साँझ सवेरे गुण गाते, माँ भक्ति की ज्योति जला देना ।। क्या भेंट करु उपहार नहीं, हम हाथ पसारे आए हैं ।। माँ सरस्वती तेरे चरणों में, हम शीश झुकाने आयें है । दर्शन की भिक्षा लेने को, दो नयन कटोरे लाए हैं ।।

मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान तुम्हारे चरणों में - प्रार्थना

मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान तुम्हारे चरणों में ।  यह विनती है पल पल क्षण क्षण में, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में । चाहे काँटो पे मुझे चलना हो, चाहे अग्नि में मुझे जलना हो । चाहे छोड़ के देश निकलना हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।। मिलता है.......... | चाहे बैरी कुल संसार बने, चाहे जीवन मुझ पर भार बने । चाहे मौत गले का हार बने, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।। मिलता है.............. चाहे संकट ने मुझे घेरा हो, चाहे चारों ओर अँधेरा हो । पर चित ना डगमग मेरा हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।। मिलता है... जिव्हा पर तेरा नाम रहे, तेरा ध्यान सुबह और शाम रहे। तेरी याद तो आठों याम रहे, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।। मिलता है............. True happiness is found only in your feet God. It is a request that every moment in every moment, the attention should remain at your feet. Whether I have to walk on thorns, whether I want to burn in fire. Even if you have to leave the country, the attention should remain at your feet. Get.......... | Even if the enemy becomes the whole world, even if life b

तू ही राम है, तू रहीम है प्रार्थना | Tu hi Ram hai tu Rahim hai - Prarthana

तू ही राम है, तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ। तू ही वाहे गुरु तू यीशू मसीह हर नाम में तू समा रहा। । तू ही राम है, तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ। तेरी जात पाक कुरान में, तेरा दरस वेद पुराण में । गुरु ग्रन्थजी के बखान में, तू प्रकाश अपना दिखा रहा । तू ही राम है, तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ। अरदास है कहीं कीरतन, कहीं रामधुन कहीं आवहन । विधि भेद का यह है सब रचन, तेरा भक्त तुझको बुला रहा । तू ही राम है, तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ। तू ही वाहे गुरु तू यीशू मसीह हर नाम में तू समा रहा। ।

नार्को टेस्ट (Narco test) क्या है? और नार्को टेस्ट (Narco test) कैसे किया जाता है?

नार्को टेस्ट (Narco test) क्या है? और नार्को टेस्ट (Narco test) कैसे किया जाता है? Narco Test in Hindi : आपने अक्सर सुना होगा कि आपराधिक मामलों की जांच में अपराधी से किसी बात की जानकारी लेने के लिए नार्को टेस्ट (Narco test) का सहारा लेते हैं। जब पुलिस या सुरक्षा जांच एजेंसी से जानकारी निकलवाने में असफल हो जाती है तो नार्को टेस्ट का सहारा लिया जाता है। हालाँकि पुलिस विभाग में एक कहावत है कि "पुलिस की मार के आगे, गूंगा भी पोपट की तरह बोलने लगता है", लेकिन यह कहावत कभी-कभी ठीक सिद्ध नहीं हो पाती है. ऐसी स्थिति में पुलिस अपने कुछ अन्य तरीकों का सहारा लेती है. इसी एक तरीके में शामिल है नार्को टेस्ट (Narco test).नार्को टेस्ट को नार्को एनालिसिस टेस्ट (Narco Analysis test) के नाम से भी जाना जाता है। नार्को टेस्ट की वैधानिकता पर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं लेकिन पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां शातिर अपराधियों से जानकारी निकलवाने के लिए नार्को एनालिसिस टेस्ट (Narco Analysis test) का सहारा लेते हैं. एनसीबीआई (NCBI) कहता है कि न्यायालय में नार्को टेस्ट की रिपोर्ट मान्य नहीं है